×

Budget Session: पहले दिन विपक्ष का सदन मे जबरदस्त हंगामा, शिवपाल अब्दुल्ला अपने आसन पर ही आसीन रहे

Budget Session: यूपी विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन सपा ने जमकर हंगामा किया।

Shreedhar Agnihotri
Published on: 23 May 2022 1:49 PM IST
Budget Session
X

 पहले दिन विपक्ष का सदन मे जबरदस्त हंगामा

Budget Session: उत्तर प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र का पहला दिन आज राज्यपाल आंनदी बेन पटेल (Anandi Ben Patel) के अभिभाषण के साथ प्रारंभ हुआ । इस दौरान मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी के सदस्यों ने जमकर हंगामा किया। शोर शराबे और हंगामे के बीच राज्यपाल आंनदी बेन पटेल ने एक घंटे के अभिभाषण में अपनी सरकार की उपलब्धियों को गिनाया।


राज्य सरकार को घेरने की कोशिश

इससे पहले आज सुबह 11 बजे राष्ट्र गान के साथ विधानमंडल का बजट सत्र प्रारंभ हुआ। राज्यपाल आंनदी बेन ने जैसे ही अपना भाषण शुरू किया। सपा बसपा और कांग्रेस के सदस्य हाथों में तख्तियां लेकर राज्यपाल वापस जाओ के नारे लगाने लगे। इन तख्तियों में गिरती कानून व्यवस्था बढ़ती महंगाई किसानों के भुगतान और दलितों के उत्पीड़न आदि को लेकर राज्य सरकार को घेरने की कोशिश की।


उधर राज्यपाल आंनदी बेन अपना भाषण देती रही। उन्होंने किसान सम्मान निधि सौभाग्य योजना शौचालयों के निर्माण गन्ना किसानों के भुगतान संबंधी केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं को गिनाने का काम किया। उधर विपक्षी सदस्य लगातार नारे बाजी करते हुए राज्यपाल के आसन की तरफ बढ़ने की कोशिश करते रहे। इसे लेकर सुरक्षा कर्मियों से धक्का मुक्की भी होती रही


हंगामे की खास बात यह रही अब्दुल्ला आजम और शिवपाल सिंह यादव अपने आसन पर ही बैठे रहे। उनके हाथ में न डिस्प्ले कार्ड थे और न ही उन्होंने कोई नारेबाजी की।



Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story