TRENDING TAGS :
UP By Election 2021: 4 जून से शुरू हो रहा है नामांकन, जानें कब होगा इलेक्शन
UP By Election 2021: राज्य निर्वाचन आयोग ने उपचुनाव की तारीखों का एलान कर दिया है। आइए जानते है इन तारीखों के बारे में..
UP By Election 2021: कोरोना महामारी काल में एक बार फिर गांवों में राजनीति की चौपाल सजने लगी है। उपचुनाव (By-Election) की घोषणा होते ही ग्राम पंचायत चुनाव में हार का सामना करने वाले प्रधान पद प्रत्याशी अब ग्राम पंचायत सदस्यों पर दांव लगाने की तैयारी में है। उधर, विजेता प्रधान( Pradhan) भी अपनी पकड़ मजबूत बनाने के लिए अपने सदस्यों को जीताने पर जोर दे रहे हैं। उपचुनाव के लिए नामांकन (Nomination for By-Election) पत्रों की बिक्री 4 जून से शुरू हो रही है।
ग्राम पंचायत चुनाव के बाद तमाम प्रधान ग्राम पंचायत के गठन के बाद शपथ भी ग्रहण कर चुके हैं। लेकिन जनपद के 105 गांव ऐसे हैं, जहां ग्राम पंचायत सदस्यों का कालम अधूरा रहने के बाद प्रधान शपथ ग्रहण नहीं कर सके और ग्राम पंचायत का गठन भी नहीं हो सका। अब राज्य निर्वाचन आयोग ने गांवों में अधूरे कालम को पूरा करने के लिए उपचुनाव की घोषणा की है। इसके तहत 4 जून को ब्लॉक मुख्यालय पर नामांकन दाखिल किए जाएंगे । 7 जून को नामांकन पत्रों की वापसी होगी, तथा वापसी के बाद चुनाव चिन्ह आवंटित किया जायेंगे। 12 जून को सुबह 7.00 बजे से 6.00 बजे तक मतदान कराया जाएगा। 14 जून को मतगणना मतगणना के पश्चात चुनाव परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे।
झांसी जिले में मोंठ ब्लॉक के इमलिया ,बंगरा ब्लॉक के देवरी सिंह पुरा ,बड़ागांव ब्लॉक के कोलवा प्रधान की चुनाव के दौरान कोरोना संक्रमण से मौत हो गई थी। वही बड़ागांव व बंगरा ब्लॉक के क्षेत्र पंचायत सदस्यों की भी मौत हो गई थी। वहां पर उपचुनाव कराए जा रहे हैं। वहीं दूसरी ओर जिले की 105 ग्राम पंचायतों मैं लगभग 1205 सदस्यों के लिए या तो लोगों ने चुनाव में भाग नहीं लिया अथवा शपथ ग्रहण के द्वारा शामिल नहीं हुए। उधर, उपचुनाव की घोषणा के बाद गांवों में एक बार फिर से राजनीति की चौपाल सजने लगी है। अब हारे हुए प्रधान पद प्रत्याशी खुद को गांव की राजनीति में सक्रिय रखने के लिए ग्राम पंचायत सदस्यों पर दांव लगाने की तैयारी में है। जबकि प्रधान पद की शपथ लेने वाले ग्राम पंचायत में अपनी पकड़ मजबूत बनाने के लिए विजेता उम्मीदवार को अपने गांव में तलाश रहे हैं।
खुली है निर्विरोध की राह
ग्राम पंचायत के गठन में सबसे अहम माने जाने वाले ग्राम पंचायत सदस्यों का चुनाव काफी अहम होगा। हालांकि गांवों में आपसी समझ के चलते लोग निर्विरोध चयन को लेकर भी प्रयास में जुट गए हैं और इस संबंध में जानकारी करने के लिए कई गांवों के प्रधान विकास भवन भी पहुंचे हैं। प्रधान बताते हैं कि गांव के लोग कोरोना महमारी को देखते हुए अब निर्विरोध ग्राम पंचायत सदस्यों का चयन करना चाहते हैं।