×

UP By Election 2024 : मतदान से ठीक पहले अखिलेश यादव ने एक कविता पोस्ट किया, जो सोशल मीडिया पर हो रही वायरल

UP By Election 2024 : उत्तर प्रदेश में विधानसभा की 9 सीटों पर कल यानी 20 नवंबर को मतदान होना है। इससे ठीक एक दिन पहले पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर एक कविता को पोस्ट की है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

Network
Newstrack Network
Published on: 19 Nov 2024 8:40 PM IST (Updated on: 19 Nov 2024 10:32 PM IST)
Akhilesh Yadav
X

अखिलेश यादव  Photo- Social Media

UP By Election 2024 : उत्तर प्रदेश में विधानसभा की 9 सीटों पर कल यानी 20 नवंबर को मतदान होना है। इससे ठीक एक दिन पहले पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर एक कविता को पोस्ट की है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। उनकी यह कविता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर करारा प्रहार करती हुई दिखाई दे रही है। बता दें इससे पहले भी कविताएं पोस्ट कर चुके हैं।

समाजवादी पार्टी के मुखिया एवं पूर्व सीएम अखिलेश यादव कोई ऐसा मौका नहीं छोड़ते हैं, जब वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर प्रहार न करते हों। उन्होंने मंगलवार को अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक कविता को पोस्ट किया है। जिसमें उन्होंने लिखा -

‘कठपुतली’ बन जाएं किसी की

इतनी ‘ख़ुदगर्ज़ी’ भी अच्छी नहीं!

आईना मुँह मोड़ ले तुम्हें देख के

इतनी भी बे-ज़मीरी अच्छी नहीं!

जब बने हो तुम ‘हक़ के पहरेदार’

तो सरेआम ‘हक़मारी’ अच्छी नहीं!

अवाम को है ‘तुमसे’ उम्मीदें बहुत

यूँ तख़्तों की वफ़ादारी अच्छी नहीं!

वक़्त रहते सुन लो दिल की आवाज़

यूँ ख़ुद से की गई ग़द्दारी अच्छी नहीं!

जब मौक़ा है ‘दुआओं’ को पाने का

यूँ बद्दुआओं की कमाई अच्छी नहीं!

बीजेपी को वोट देना भ्रष्टाचार को बढ़ाना

इसके उपरांत अखिलेश यादव ने एक अन्य पोस्ट में उन्होंने बीजेपी पर प्रहार किया है। उन्होंने लिखा, महाराष्ट्र में जिस प्रकार भाजपा के एक जाने-माने नेता के पैसे बाँटकर वोट लेने की ख़बर सब जगह फैली है, उसने भाजपा के चुनावी भ्रष्टाचार का पर्दाफ़ाश कर दिया है। जनता समझ ले जो लोग अरबों रुपये खर्च करके जीतना चाहते हैं, वो चुनाव के बाद खरबों रुपये लूटेंगे तो विकास कैसे होगा और जनता को कैसे ठगा जाएगा। भाजपा को वोट देना भ्रष्टाचार को बढ़ाना है और अपने भविष्य को अंधकारमय बनाना है। जन-जन कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा!

पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर एक केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल का वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, जब अपने कार्यकर्ता पर बात आई तो भाजपा की माननीय मंत्री महोदया को ये पूछना पड़ गया कि ‘ज़ीरो टालरेंस की बात करने वाली सरकार कहां है’ इन्हें तो ये पूछना चाहिए था कि ‘डबल इंजन की सरकार कहाँ है?’ वैसे ये शायद भूल गयीं कि उनके अपने लोग भी सरकार का हिस्सा हैं। अब देखना ये है कि उप्र की पुलिस और चिकित्सा व्यवस्था का भंडाफोड़ होने से इसका ख़ामियाज़ा अधिकारी भुगतेंगे या कहीं मंत्री महोदया या उनके लोग ही इसके शिकार न हो जाएं। आज भाजपा की मंत्री महोदया स्वयं ही पूछ रही हैं : कोई है?

नाै विधानसभा सीटों पर कल होगा मतदान

बता दें कि उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों (मीरापुर, कुन्दरकी, गाजियाबाद, खैर, करहल, सीसामऊ, फूलपुर, कटेहरी एवं मझवां) पर होने वाले उपचुनाव के लिए कल यानी 20 नवंबर को मतदान होगा। यह मतदान सुबह 7.00 बजे से शुरू होकर सायं 5.00 बजे तक चलेगा। चुनाव आयोग ने निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव के लिए व्यापक इंतजाम एवं सुरक्षा व्यवस्था की हैं।



Rajnish Verma

Rajnish Verma

Content Writer

वर्तमान में न्यूज ट्रैक के साथ सफर जारी है। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की। मैने अपने पत्रकारिता सफर की शुरुआत इंडिया एलाइव मैगजीन के साथ की। इसके बाद अमृत प्रभात, कैनविज टाइम्स, श्री टाइम्स अखबार में कई साल अपनी सेवाएं दी। इसके बाद न्यूज टाइम्स वेब पोर्टल, पाक्षिक मैगजीन के साथ सफर जारी रहा। विद्या भारती प्रचार विभाग के लिए मीडिया कोआर्डीनेटर के रूप में लगभग तीन साल सेवाएं दीं। पत्रकारिता में लगभग 12 साल का अनुभव है। राजनीति, क्राइम, हेल्थ और समाज से जुड़े मुद्दों पर खास दिलचस्पी है।

Next Story