TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

UP By Election 2024 : 'कार्यकर्ताओं को धमका रहे अधिकारी', सपा ने मुख्य चुनाव अधिकारी से की कार्रवाई की मांग

UP By Election 2024 : उत्तर प्रदेश में उपचुनाव के बीच समाजवादी ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मिर्जापुर की मझवां और मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र के पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों पर बड़ा आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है।

Network
Newstrack Network
Published on: 13 Nov 2024 6:31 PM IST
UP By Election 2024 : कार्यकर्ताओं को धमका रहे अधिकारी, सपा ने मुख्य चुनाव अधिकारी से की कार्रवाई की मांग
X

UP By Election 2024 : उत्तर प्रदेश में उपचुनाव के बीच समाजवादी ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मिर्जापुर की मझवां और मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र के पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों पर बड़ा आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। सपा ने कहा कि अधिकारियों और कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से स्थानांतरित स्थानांतरित किया जाए, ताकि निष्पक्ष, स्वतंत्र, पारदर्शी, भयमुक्त चुनाव सम्पन्न हो सके।

समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को दिए ज्ञापन में कहा कि मुरादाबाद की कुन्दरकी विधान सभा उप-चुनाव क्षेत्र में भाजपा के इशारे पर पार्टी समर्थक मतदाताओं विशेषकर मुस्लिम व दलित आबादी में बीएलओ द्वारा मतदाता पर्ची नही बांटी जा रही है। चुनाव आयोग निर्देश पर मतदान से 5 दिन पहले सम्पूर्ण निर्वाचन क्षेत्र में शत-प्रतिशत मतदाता पर्ची बीएलओ द्वारा बांटना सुनिश्चित किया जाए। मतदाता सूची में निरंतर पुनरीक्षण व मतदेय स्थलों के सम्भाजन के कारण बड़ी संख्या में मतदाताओं के बूथ व मतदाता क्रमांक बदल जाते हैं। मतदाताओं को बूथ संख्या व मतदाता क्रमांक की जानकारी नहीं प्राप्त होती, जिससे लोग मतदान से वंचित हो जाते हैं।

मतदान से वंचित करने के लिए हो रही साजिश

सपा ने कहा कि कुन्दरकी विधान सभा उप-चुनाव क्षेत्र में प्रशासन व पुलिस प्रशासन द्वारा सपा समर्थक मतदाताओं की आईडी (मतदाता पहचान पत्र) व आधार कार्ड को एकत्रित करवा कर अधिकारी अपने पास जमा करवा रहे हैं। ब्लाक कुन्दरकी ग्राम भांडरा भाडली के राशन डीलर द्वारा आईडी एकत्रित की जा रही है। प्रशासन व पुलिस प्रशासन सत्तापक्ष प्रत्याशी के इशारे पर आईडी, आधार कार्ड जमा करवाकर सपा समर्थक मतदाताओं को मतदान से वंचित करने की साजिश कर रहा है।

कुन्दरकी विधान सभा उप-चुनाव क्षेत्र में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुरादाबाद व अपर पुलिस अधीक्षक व पुलिस क्षेत्राधिकारी तथा पुलिस थानाध्यक्षों के हमराह व समस्त स्टाफ को तत्काल प्रभाव से निर्वाचन क्षेत्र से बाहर स्थानान्तरित किया जाय। उक्त पुलिस अधिकारियों के हमराह व स्टाफ सपा समर्थकों का उत्पीडन कर रहे है।

बीजेपी के एजेंट के रूप में काम कर रहे पुलिसकर्मी

सपा ने मिर्जापुर की मझवां विधान सभा उप-चुनाव क्षेत्र में पुलिस थाना देहात के थानाध्यक्ष अजय सेठ, पड़री के थानाध्यक्ष दयाशंकर ओझा, कछवां के थानाध्यक्ष अंजनी राय को बीजेपी का एजेन्ट बताया है। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार वाहनों के लिए जारी किए गए अनुमति आदेश के बावजूद प्रचार वाहनों को कई घण्टों तक पुलिस कर्मियों द्वारा रोके रखा जाता है। ड्राइवरों के साथ मारपीट की जा रही है। प्रचार वाहनों को चुनाव प्रचार करने से रोका जा रहा है।

बीजेपी के पक्ष मतदान के लिए बना रहे दबाव

सपा ने थानाध्यक्ष अजय सेठ, दयाशंकर ओझा, अंजनी राय पर बड़ा आरोप लगाया है और कहा कि पार्टी के पदाधिकारी, कार्यकर्ता और समर्थकों को थाने में बुलाकर बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार व मतदान के लिए दबाव बना रहे हैं। इसके साथ ही इंकार करने पर झूठे मुकदमों में फंसा देने, जेल भिजवाने, मकान पर बुलडोजर चलवा देने की धमकियां दे रहे हैं, जिससे चुनाव प्रभावित हो रहा। सपा ने कहा कि रिटर्निंग आफिसर, जिला निर्वाचन अधिकारी, प्रेक्षक से कई बार भेंट करके लिखित शिकायत दी गई है, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई है। स्वतंत्र, पारदर्शी, निष्पक्ष, भयमुक्त चुनाव सम्पन्न होना सम्भव नहीं है।



\
Rajnish Verma

Rajnish Verma

Content Writer

वर्तमान में न्यूज ट्रैक के साथ सफर जारी है। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की। मैने अपने पत्रकारिता सफर की शुरुआत इंडिया एलाइव मैगजीन के साथ की। इसके बाद अमृत प्रभात, कैनविज टाइम्स, श्री टाइम्स अखबार में कई साल अपनी सेवाएं दी। इसके बाद न्यूज टाइम्स वेब पोर्टल, पाक्षिक मैगजीन के साथ सफर जारी रहा। विद्या भारती प्रचार विभाग के लिए मीडिया कोआर्डीनेटर के रूप में लगभग तीन साल सेवाएं दीं। पत्रकारिता में लगभग 12 साल का अनुभव है। राजनीति, क्राइम, हेल्थ और समाज से जुड़े मुद्दों पर खास दिलचस्पी है।

Next Story