×

'जहां दिखे सपाई, वहां बिटिया घबराई...' मीरापुर में गरजे CM योगी आदित्यनाथ

UP By Election: सीएम योगी ने मीरापुर में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए सपा पर जमकर हमला बोला।

Amit Kaliyan
Newstrack Amit Kaliyan
Published on: 8 Nov 2024 2:55 PM IST (Updated on: 8 Nov 2024 6:05 PM IST)
X

सीएम योगी (Video: Newstrack)

UP By Election: उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव को लेकर सीएम योगी ने चुनावी रैलियां शुरु कर दी है। आज मुजफ्फरनगर की मीरापुर विधानसभा सीट पर चुनावी रैली को संबोधीत करते हुए सीएम योगी ने सपा पर जमकर हमला बोला। चुनावी रैली को सम्बोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि जहां दिखे सपाई, वहां बिटिया घबराई। इसके साथ ही उन्होंन बिना नाम लिए राहुल गांधी पर भी निशाना साधा। सीएम योगी के इस बयान के बाद इसकी चर्चा तेज हो गई है।

सपा पर जमकर हमला

सीएम योगी आजकल अपने नारों को लेकर चर्चा में हैं। एक तर कटेंगे तो बटेंगे जैसा चुनावी नारा देश में चर्चा का विषय बन गया है तो अब सपा पर हमला करते हुए सीएम ने नाया नारा दे दिया। इसके साथ ही उन्होंने राहुल गांधी पर भी जमकर हमला बोला। राहुल गांधी के खटाखट वाले बयान के जवाब में उन्होंने कहा कि खटाखट वालों को सफाचट करने का मौका आ गया है। सीएम योगी ने सपा और कांग्रेस दोनों पर हमला बोला। सीएम योगी ने अपने भाषण में कहा कि 2017 से पहले लोग नारा लगाते थे कि जिस गाड़ी में लगा सपा का झंडा समझो बैठा है कोई गुंडा। सीएम ने कहा सपा के कारनामों से सब परिचित हैं।

सपा प्रत्याशी पर भी तंज

कन्नौज और अयोध्या रेप केस का जिक्र करते हुए सीएम ने कहा कि यह सपा का नया ब्रांड है। इनको लोकलाज नहीं है। यह आस्था के साथ खिलवाड़ करने वाले लोग हैं। एनडीए ने इस उपचुनाव में मीरापुर सीट रालोद को दी है। अब इस सीट पर लोक दल प्रत्याशी मिथलेश पाल और समाजवादी पार्टी से सुम्बुल राणा की बीच कड़ी टक्कर बताई जा रही है। सीएम योगी ने सुंबुल राणा पर भी हमला किया। उन्होंने सपा प्रत्याशी के पिता कादिर राणा पर तंज कसते हुए कहा कि इनके प्रत्याशी तो दंगो के सरगना हैं। इनके घर से तो हथियारों का जखीर बरामद हुआ था।

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में स्थित मीरापुर विधानसभा सीट पर 20 नवंबर को उपचुनाव होना है। जिसको लेकर एनडीए से लोक दल प्रत्याशी मिथलेश पाल के चुनाव प्रचार के लिए शुक्रवार को मोरना क्षेत्र में स्थित एक जनसभा को संबोधित करने सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे थे। इस सभा मे जहाँ राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने भी हिस्सा लिया था तो वही सभा में बड़ी संख्या लोग पहुँचे थे। कार्यक्रम के दौरान मंच से जनता को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 2013 दंगे और पलायन का मुद्दा अपने भाषण में जोरशोर से उठाया।

समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी सुम्बुल राणा के ससुर पूर्व एमपी कादिर राणा पर तंज कसते हुए सीएम योगी ने कहा कि इनका प्रत्याशी दंगे का सरगना है जिनके यहां से हथियारों का जखीरा बरामद हुआ था। उन्होंने कहा कि आपने हाल ही में जम्मू कश्मीर विधानसभा के अंदर उस प्रस्ताव को देखा होगा जिसमें उन्होंने कहा है कि कि हम कश्मीर के अंदर धारा 370 को फिर से बहाल करेंगे। आतंकवाद की जड़ जो धारा 370 है जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमेशा के लिए समाप्त कर दिया है। कांग्रेस और समाजवादी पार्टी को अपनी स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए कि जम्मू कश्मीर विधानसभा के इस प्रस्ताव पर वह बोलें, क्यों उनका मुंह बंद है। फिलिस्तीन के नाम पर आंसू बहाने वाले पाकिस्तान के नाम पर आंसू बहाने वाले लोग जम्मू कश्मीर के मुद्दे पर मौन क्यों हुए बैठे हैं।

2013 मुजफ्फरनगर दंगे का स्मरण करके कहा दंगे के सरगनाओं को सबक सीखने के लिए आप उनके बारूद पर पानी डालने के लिए हैंड पंप लेकर के जो मिथिलेश जी आई हैं उस बारूद पर पहले अपनी हैंडपंप का पड़ेगा। आप लोगों को डबल इंजन की सरकार के सहयोग के लिए मिथलेश पाल को चुनाव जीत करके भेजना है और 20 नवंबर को चुनाव है हमें चूकना नहीं है अफवाह के पीछे भी नहीं पड़ना है।

अपने भाषण के दौरान सीएम योगी ने कहा कि जहां दिखे सपाई वहां बिटिया घबराई।

मंच से बोलते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आपका पर्व त्यौहार आता है और पीड़ा समाजवादी पार्टी को होती है,चुनाव की तिथि बढ़ाने का अनुरोध किया गया था इस क्षेत्र के लोग गंगा स्नान करने जाते हैं,हम आभारी हैं चुनाव आयोग ,खटाखट का लाभ मिला क्या,अब दोनों में खटपट शुरू हो गई है,अवसर है सपा को सपाचट करने का, इनका प्रत्याशी दंगो का सरगना भी तो है, कादिर राणा पर कसा तंज,व्यापारी यूपी छोड़ने को तैयार था, जिनके यहां से हथियारों का जखीरा बरामद हुआ था, बेटी बहन की इज्जत के साथ खिलवाड़ करने की कीमत कैसे चुकानी है पता है सबको।

दंगा अब नही हो रहा ना अब प्लायन हो रहा, अब यह एक्सप्रेस हाइवे और मेरठ रेपिड बन रहे है, सरकार ने युवाओं के लिए कई कदम बढ़ाए है, जल्द ही मुज़फ्फरनगर को भी रेपिड ट्रेन मिलेगी, सपा के सोशल मीडिया हैंडल देखिए किस तरह की छोटी सोच और घटिया मानसिकता दिखती हैं, 12 से 17 के बीच एक नारा होता था जिस गाड़ी पर सपा का झंडा उस पर बैठा है..., हर काम देश के नाम होना चाहिए, देश आज निर्णायक मोड़ पर खड़ा है, भारत को दुनिया में सबसे ताकतवर स्थापित करने के की आवश्यकता है।

उत्तर प्रदेश का पहला खेल यूनिवर्सिटी मुजफ्फरनगर की लोकसभा में ही हम बना रहे हैं यह सौभाग्य की बात है।



Sidheshwar Nath Pandey

Sidheshwar Nath Pandey

Content Writer

मेरा नाम सिद्धेश्वर नाथ पांडे है। मैंने इलाहाबाद विश्विद्यालय से मीडिया स्टडीज से स्नातक की पढ़ाई की है। फ्रीलांस राइटिंग में करीब एक साल के अनुभव के साथ अभी मैं NewsTrack में हिंदी कंटेंट राइटर के रूप में काम करता हूं। पत्रकारिता के अलावा किताबें पढ़ना और घूमना मेरी हॉबी हैं।

Next Story