×

UP By Election Exit Poll Updates : यूपी में कौन मारेगा बाजी, सीएम योगी या अखिलेश यादव?, देखें Exit Poll के नतीजे

UP By Election Exit Poll Updates : उत्तर प्रदेश में विधानसभा की 9 सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान समाप्त हो गया है। समाचार संगठनों, टेलिविजन चैनलों और सर्वे एजेंसियों ने अपने एक्जिट पोल जारी करने शुरू कर दिए हैं।

Network
Newstrack Network
Published on: 20 Nov 2024 7:53 PM IST (Updated on: 20 Nov 2024 10:38 PM IST)
UP By Election Exit Poll Updates : यूपी में कौन मारेगा बाजी, सीएम योगी या अखिलेश यादव?, देखें Exit Poll के नतीजे
X

UP By Election Exit Poll Updates : उत्तर प्रदेश में विधानसभा की 9 सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान समाप्त हो गया है। समाचार संगठनों, टेलिविजन चैनलों और सर्वे एजेंसियों ने अपने एग्जिट पोल जारी करने शुरू कर दिए हैं। Exit Poll के अनुसार, उत्तर प्रदेश में एनडीए को 6 और समाजवादी पार्टी को 3 सीटें मिलने का अनुमान हैं।

JVC ने अपने एग्जिट पोल में एनडीए को 6 सीटें और सपा को तीन सीटें मिलने का अनुमान जताया है, जबकि अन्य को एक भी सीट नहीं मिलने की संभावना है। एग्जिट पोल के अनुसार, सीसामऊ सीट पर समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी नसीम सोलंकी की जीत का अनुमान लगाया है, जबकि बीजेपी के सुरेश अवस्थी पीछे हैं। गाजियाबाद सीट पर बीजेपी मजबूत स्थिति में है। यहां संजीव शर्मा के जीतने की प्रबल संभावना है। सपा के सिंहराज जाटव और बसपा के परमानंद गर्ग काफी पीछे हैं।

कुंदरकी और करहल विधानसभा सीट पर समाजवादी पार्टी को जीत मिलती हुई दिखाई दे रही है। एग्जिट पोल के अनुसार, कुंदरकी से सपा प्रत्याशी हाजी रिजवान और करहल से तेज प्रताप यादव के जीतने की संभावना हैं। वहीं, मंझवा विधानसभा सीट पर बीजेपी की स्थिति मजबूत है। यहां बीजेपी प्रत्याशी सुचिस्मिता मौर्य की जीत होने के अनुमान हैं। सपा और बसपा कमजोर दिखाई दे रही है।

वहीं, Materize ने अपने एग्जिट पोल में भारतीय जनता पार्टी को सात सीटें दी हैं, जबकि समाजवादी पार्टी को दो सीटे मिलने का अनुमान जताया है और अन्य के खाते में एक भी सीट नहीं जाने की संभावना जताई है।



Rajnish Verma

Rajnish Verma

Content Writer

वर्तमान में न्यूज ट्रैक के साथ सफर जारी है। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की। मैने अपने पत्रकारिता सफर की शुरुआत इंडिया एलाइव मैगजीन के साथ की। इसके बाद अमृत प्रभात, कैनविज टाइम्स, श्री टाइम्स अखबार में कई साल अपनी सेवाएं दी। इसके बाद न्यूज टाइम्स वेब पोर्टल, पाक्षिक मैगजीन के साथ सफर जारी रहा। विद्या भारती प्रचार विभाग के लिए मीडिया कोआर्डीनेटर के रूप में लगभग तीन साल सेवाएं दीं। पत्रकारिता में लगभग 12 साल का अनुभव है। राजनीति, क्राइम, हेल्थ और समाज से जुड़े मुद्दों पर खास दिलचस्पी है।

Next Story