×

UP By Election Result 2024 : यूपी में बीजेपी की बंपर जीत, सीएम योगी बोले - पीएम मोदी की नीतियों पर जनता की मुहर

UP By Election Result 2024 : उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव की 7 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी की जीत के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इस जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है।

Abhinendra Srivastava
Published on: 23 Nov 2024 4:31 PM IST (Updated on: 23 Nov 2024 5:12 PM IST)
UP By Election Result 2024 : यूपी में बीजेपी की बंपर जीत, सीएम योगी बोले - पीएम मोदी की नीतियों पर जनता की मुहर
X

UP By Election Result 2024 : उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव की 7 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी की जीत के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इस जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की नीतियां देश और समाज के अनुकूल हैं और उसे पर जनता जनार्दन ने मोहर लगाई है। जनता जनार्दन ने यह दिखा दिया है कि समाजवादी पार्टी और इंडी गठबंधन की लूट और झूठ की जो योजना है, उसके अंत की उद्घोषणा हो चुकी है।

महाराष्ट्र की जीत पर बोलते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह बाबा साहब अंबेडकर का अपमान करने वालों की पराजय है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में जितनी सीटें शिवसेना शिंदे ग्रुप को प्राप्त हुई है उससे भी काम सीटें हिंदी गठबंधन को मिली है। आज फिर स्पष्ट हो गया है कि जनता को मोदी जी की नियत नीति और निर्णय पर अटूट विश्वास है।


उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की उपचुनाव में समाजवादी पार्टी को जनता ने जवाब दिया है। कुंदरकी विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी सवा लाख से ज्यादा वोटों से जीत रही है। उनकी जमानत जब्त होने वाली है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी कहती थी कि सीसामऊ और कुंदरकी का चुनाव कैंसिल होना चाहिए। सीसामऊ में समाजवादी पार्टी विजई हुई, लेकिन समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी मात्र 8000 वोटों से जीतीं। करहल में अब अंतर 14000 का रह गया है, अगली बार वहां कमल खिलेगा। भारतीय जनता पार्टी गठबंधन ने इस पूरे चुनाव में 52 फ़ीसदी से ज्यादा वोट प्राप्त किया है।

बांटने वाली राजनीति को जनता ने किया खारिज

सीएम योगी ने कहा कि देश की जनता बांटने वाली राजनीति को पूरी तरह से खारिज कर चुकी है, इसीलिए हम कह रहे हैं कि बटेंगे तो कटेंगे एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे। एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे पर जनता जनार्दन ने अपना जनादेश दिया है। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को अपने जड़ और मूल की याद आती है मुझे लगता है कि जो लोग भूले भटके रहे होंगे, उनमें किसी को अपना गोत्र याद आया होगा किसी को अपनी जाति याद आई होगी। यह विरासत की विजय है और कुंदरकी की विजय बताती है कि आने वाले समय में समाजवादी पार्टी कहां जाने वाली है।


इससे पहले लखनऊ के भाजपा मुख्यालय पर 9 सीटों में से 7 सीटों पर जीत का जश्न मनाया गया। भाजपा मुख्यालय पर प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी, उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक पहुंचे। बीजेपी मुख्यालय पर महानगर अध्यक्ष एवं कार्यकर्ताओं और नेताओं ने पहुंचे कर एक- दूसरे को मिठाई खिलाकर जश्न की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।




Rajnish Verma

Rajnish Verma

Content Writer

वर्तमान में न्यूज ट्रैक के साथ सफर जारी है। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की। मैने अपने पत्रकारिता सफर की शुरुआत इंडिया एलाइव मैगजीन के साथ की। इसके बाद अमृत प्रभात, कैनविज टाइम्स, श्री टाइम्स अखबार में कई साल अपनी सेवाएं दी। इसके बाद न्यूज टाइम्स वेब पोर्टल, पाक्षिक मैगजीन के साथ सफर जारी रहा। विद्या भारती प्रचार विभाग के लिए मीडिया कोआर्डीनेटर के रूप में लगभग तीन साल सेवाएं दीं। पत्रकारिता में लगभग 12 साल का अनुभव है। राजनीति, क्राइम, हेल्थ और समाज से जुड़े मुद्दों पर खास दिलचस्पी है।

Next Story