TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

UP By Election Result 2024 : 'अब शुरू हुआ असली संघर्ष', चुनाव नतीजों के बाद पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने किया बड़ा ऐलान

UP By Election Result 2024 : पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने चुनाव नतीजों के बाद अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए बिना नाम लिए बीजेपी पर करारा प्रहार किया है।

Network
Newstrack Network
Published on: 23 Nov 2024 4:23 PM IST (Updated on: 23 Nov 2024 6:39 PM IST)
UP By Election Result 2024 : अब शुरू हुआ असली संघर्ष, चुनाव नतीजों के बाद पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने किया बड़ा ऐलान
X

UP By Election Result 2024 : उत्तर प्रदेश में 9 सीटों पर हुए विधानसभा उपचुनाव के मतों की गिनती जारी है। कानपुर की सीसामऊ और मैनपुरी की करहल विधानसभा सीट पर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी ने जीत दर्ज की है, जबकि अन्य सभी सात सीटों एनडीए आगे है। पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने चुनाव नतीजों के बाद अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए बिना नाम लिए बीजेपी पर करारा प्रहार किया है।

समाजवादी पार्टी के मुखिया एवं पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, ‘इलेक्शन’ को ‘करप्शन’ का पर्याय बनाने वालों के हथकंडे तस्वीरों में क़ैद होकर दुनिया के सामने उजागर हो चुके हैं। दुनिया से लेकर देश और उत्तर प्रदेश ने इस उपचुनाव में चुनावी राजनीति का सबसे विकृत रूप देखा। असत्य का समय हो सकता है, लेकिन युग नहीं। अब तो असली संघर्ष शुरू हुआ है… बांधो मुट्ठी, तानो मुट्ठी और पीडीए का करो उद्घोष ‘जुड़ेंगे तो जीतेंगे!’

बता दें कि उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुआ है। समाजवादी पार्टी को सिर्फ दो सीटों पर जीत मिली है। मैनपुरी की करहल सीट से तेज प्रताप यादव और कानपुर की सीसामऊ सीट से नसीम सोलंकी ने जीत दर्ज की है। वहीं, भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में एनडीए ने 7 सीटों पर विजय हासिल की है। मीरापुर विधानसभा से राष्ट्रीय लोक दल के प्रत्याशी मिथलेश पाल, कुंदरकी से बीजेपी प्रत्याशी रामवीर सिंह, गाजियाबाद से संजीव शर्मा, खैर से सुरेंद्र दिलेर, फूलपुर से दीपक पटेल, कटेहरी से धर्मराज निषाद और मझवां से शुचिस्मिता मौर्य ने जीत दर्ज की है।



\
Rajnish Verma

Rajnish Verma

Content Writer

वर्तमान में न्यूज ट्रैक के साथ सफर जारी है। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की। मैने अपने पत्रकारिता सफर की शुरुआत इंडिया एलाइव मैगजीन के साथ की। इसके बाद अमृत प्रभात, कैनविज टाइम्स, श्री टाइम्स अखबार में कई साल अपनी सेवाएं दी। इसके बाद न्यूज टाइम्स वेब पोर्टल, पाक्षिक मैगजीन के साथ सफर जारी रहा। विद्या भारती प्रचार विभाग के लिए मीडिया कोआर्डीनेटर के रूप में लगभग तीन साल सेवाएं दीं। पत्रकारिता में लगभग 12 साल का अनुभव है। राजनीति, क्राइम, हेल्थ और समाज से जुड़े मुद्दों पर खास दिलचस्पी है।

Next Story