TRENDING TAGS :
UP कैबिनेट का फैसला: मां विंध्यवासिनी शक्तिपीठ मेला को प्रांतीय मेला का दर्जा
लखनऊ :उत्तर प्रदेश सरकार में आज कैबिनेट की बैठक में 18 महत्वपूर्ण निर्णयों पर मुहर लगाई गई। जिन फैसलो को मंजूरी कैबिनेट बैठक में मिली है उनमें मां ललिता देवी शक्तिपीठ अमावस्या मेला नैमिषारण्य सीतापुर, मां पाटेश्वरी शक्तिपीठ देवीपाटन तुलसीपुर मेला बलरामपुर और मां विंध्यवासिनी शक्तिपीठ मेला मिर्जापुर को प्रांतीय मेला होने का दर्जा देने का फैसला लिया गया है। मेले के सफल आयोजन के लिए इसके राज्यीकरण होने के बाद इसका प्रबंधन डीएम करेंगे। सीतापुर मेले के लिए 60 लाख, देवीपाटन मेले के लिए 48 लाख और मां विन्ध्यवासिनी शक्ति पीठ मेले के लिए 30 लाख खर्च शासन वहन करेगा। जल्द ही इसकी अधिूसचना निर्गत होगी। आधार भूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी।
यह भी पढ़ें .....UP कैबिनेट: टीचर्स डे पर यूनिवर्सिटीज के शिक्षकों-कर्मचारियों को 7वें वेतनमान का तोहफा
झांसी में पानी पेयजल की आवश्यकता को देखते हुए माताटीला डैम से पानी लेकर वहां के लोगों को मुहैया कराया जाएगा। इसके के लिए 600 करोड़ योजना को मंजूरी मिली है,अमृत योजना के तहत इसे कैबिनेट की बैठक में मंजूरी मिल गई।
इसके साथ ही प्लास्टिक से फ्यूल बनाने का पीपीपी मॉडल पर इसके लिए 100 करोड़ खर्च आएगा जिसे लखनऊ में स्थापित किया जाएगा।
सभी लोकल बाडी असेट और लायबिटी को प्रदर्शित करेंगे। अब तक सिंगल ट्रेंड था एकाउंटिंग। अब हर चीज की वर्तमान वैल्यू को आंककर 24 महीने में सभी लोकल बाडी असेट और लायबिलिटि प्रदर्शित करेंगी। केंद्र सरकार के मानकों के आधार पर यूपी के सभी स्थानीय निकायों में दोहरी लेखा प्रणाली 2018 लागू करने के लिए यूपी नगर महापालिका लेखा नियमावली में बदलाव को भी मंजूरी मिल गई। जिससे स्थानीय निकायों में लेखा से संबंधित गड़बड़ियों पर अंकुश लग जाएगा तथा स्थानीय निकाय एवं सरकार से अनुदानित संस्थाओं की ऑडिट रिपोर्ट को विधानसभा के पटल पर रखे जाने के लिए मंजूरी दी जाएगी
यह भी पढ़ें .....UP कैबिनेट मीटिंग में कई अहम फैसले, 22 प्रस्तावों को मिली मंजूरी
कैबिनेट में पर्यटन नीति के अंतर्गत पर्यटन स्थलों रामायण सर्किट, बुद्ध सर्किट मथुरा के कृष्णा बलदेव सर्किट, कृष्ण महाभारत सर्किट, क्राफ्ट सर्किट, जैन सर्किट में पर्यटन स्थलों को जोड़ा गया है। प्रदेश पर्यटन 2018 की नीति में निवेश की दृष्टि से 11 सर्किट और जुड़ रहे हैं जिसे कैबिनेट में पास कर संशोधन किया गया।
इसके अलावा उत्तर प्रदेश शीरा नीति में संशोधन के प्रस्ताव को भी मंजूरी मिली है।
बिल्डरों से संबंधित द यूपी रियल एस्टेट रेगुलेशन एंड डेवलपमेंट एग्रीमेंट फॉर सेल लीज रूल्स 2018 में संशोधन को भी मंजूरी दी गई। इसमें एग्रीमेंट ऑफ रूल दिल से संबंधित एग्रीमेंट फॉर सेल आदि को प्रभावी बनाने के लिए यह संशोधन किया गया है।
इसके अलावा यूपी युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल प्रादेशिक विकास दल अधिकारी सेवा द्वितीय संशोधन नियमावली को भी मंजूरी दी गई है। इस संशोधन से अधिकारियों को प्रमोशन मिलने में आसानी होगी। कमांडेंट का पद खत्म कर दिया गया डिप्टी डायरेक्टर कहा जाएगा उसके लिए नए पद सृजित कर दिए गए।
इसके साथ ही जनपद लखीमपुर खीरी में अतिरिक्त कृषि विज्ञान केंद्र हेतु भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के संस्थान गन्ना अनुसंधान केंद्र को भूमि उपलब्ध कराने के संबंध में प्रस्ताव पास हुआ
उत्तर प्रदेश माल एवं सेवा कर अधिनियम 2017 की कतिपय धाराओं में संशोधन किए जाने के संबंध में प्रस्ताव पास जीएसटी की 24 धाराएं संशोधित की गई है सेवा और सेल दोनों को शामिल कर लिया गया है 5 करोड़ तक का व्यापार करने वाले व्यापारियों को 3 महीने में रिटर्न दाखिल करने की व्यवस्था को मंजूरी मिली। छोटे व्यापारियों को पंजीयन लेने की आवश्यकता नहीं होगी।
यह भी पढ़ें .....UP कैबिनेट: जिले में 10 नए कृषि विज्ञान केंद्र खोले जाने के लिए जमीन के हस्तानांतरण को दी मंजूरी
कुंभ मेला 2019 योजना के अंतर्गत चार स्थानों को साधु संतों को ठहराने के लिए 577.6 करोड़ निर्माण प्रस्तावित किया गया है जनपद इलाहाबाद में माघ मेला में स्थाई पाटन पुलों एवं स्थाई सड़कों के निर्माण के संबंध में प्रस्ताव पास हुआ।
सामान्य बीज वितरण की व्यवस्था के लिए 50% के अनुदान को बढ़ाकर 60 प्रतिशत किया गया बीज ग्राम अनुदान के अंतर्गत 50% के बजाय 75% अनुदान को मंजूरी मिली है।
महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर खादी वस्तुओं की फुटकर बिक्री पर 60 दिनों के लिए 5% की विशेष छूट देने के प्रस्ताव आज कैबिनेट में पास कर दिया गया।
राज्य सरकार के प्रवक्ता श्रीकांत शर्मा ने यह भी बताया कि रायबरेली में 23 घायल, डीएम, एसएसपी कमिश्नर सभी मौके पर
यात्रियों को 40 बसों से उनके गंतव्य स्थानों पर भेज दिया गया है। मृतकों के परिवारों को 2 लाख की आर्थिक सहायता और घायलों को 50 हजार की सहायता उपलब्ध कराई गई है।