×

कैबिनेट बैठक: स्कूली बसों में GPS और CCTV लगाना होगा जरूरी, ये हैं अहम फैसले

Shivakant Shukla
Published on: 11 Dec 2018 2:37 PM IST
कैबिनेट बैठक: स्कूली बसों में GPS और CCTV लगाना होगा जरूरी, ये हैं अहम फैसले
X

लखनऊ: आज यूपी कैबिनेट बैठक में प्रदेश के अंत्योदय श्रेणी के लाभार्थियों हेतु चीनी का क्रय रिवर्स ऑक्शन की प्रक्रिया से किए जाने के संबंध में प्रस्ताव पास हुआ। आइए जानते हैं आज के बैठक में कौन कौन से अहम फैसले लिए गये।

1. बैठक में भारत सरकार के डेडिकेटेड दिल्ली मुंबई नेशनल कॉरिडोर के अंतर्गत इंटीग्रेटेड टाउनशिप 7.405 एकड़ जमीन पर भारत सरकार का इसके लिए स्पेशल प्लैनिंग अथॉरिटी को कैबिनेट में मंजूरी मिली।

ये भी पढ़ें— संसद में मीडिया के सामने आए पीएम मोदी, शीतकालीन सत्र को लेकर दिया बयान

2. उत्तर प्रदेश अटल बिहारी बाजपेयी राज्य चिकित्सा विश्व विद्यालय का निर्माण होगा। सभी मेडिकल कॉलेज इसके साथ सम्बद्ध होंगे। ज़िला बलरामपुर के अंदर केजीएमयू का सैटेलाइट कैंपस खोलने का प्रस्ताव पास हुआ।

3. उत्तर प्रदेश शीरा विधेयक 2018 मैं बदलाव की उत्तर प्रदेश कैबिनेट ने दी मंजूरी जिसका शीरा नियंत्रण सही दिशा में हो सके।

4. उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक लखनऊ द्वारा नाबार्ड से ऋण हेतु शासकीय गारंटी 1 जुलाई 18 से लेकर 1 जून 2019 तक 15 100 करोड़ रुपए का ऋण गारंटी सरकार ने मंजूर की।

ये भी पढ़ें— कांग्रेस की मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ वापसी

5. विद्यालयों में प्रयोग में लाए जाने वाले स्कूली वाहनों नियमावली बनाए जाने के अंतर्गत जो नियमावली 1998 में बनी थी संशोधन किया जा रहा है 9 क जोड़ा जा रहा है परमिट देने के समय इन सब बातों का विशेष उल्लेख किया जाएगा।

6. स्कूल के जो वाहन होंगे उनके लिए आयु सीमा तय किया जाएगा। गेट पर सीसीटीवी होना चाहिए। बसों में जीपीएस सिस्टम होना चाहिए।

7. मंत्रिपरिषद की बैठक में अमृत योजना के अंतर्गत वर्ष 2017-20 के लिए आगरा शहर वेस्टर्न ज़ोन में प्रस्तवित सीवरेज योजना को मंज़ूरी दी गयी

ये भी पढ़ें— संसद का शीतकालीन सत्र अहम: पीएम नरेंद्र मोदी



Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story