×

UP Cabinet Meeting: कैबिनेट मीटिंग ख़त्म कर सीएम योगी ने मंत्रिमंडल संग संगम में लगाई डुबकी

UP Cabinet Meeting: महाकुम्भ में योगी आदित्यनाथ की कैबिनेट बैठक जो चल रही थी वो अब ख़त्म हो चुकी है।

Network
Newstrack Network
Published on: 22 Jan 2025 9:59 AM IST (Updated on: 22 Jan 2025 3:09 PM IST)
UP Cabinet Meeting
X

UP Cabinet Meeting

UP Cabinet Meeting: महाकुम्भ में हो रही सीएम योगी की कैबिनेट बैठक ख़त्म हो गई है। यह बैठक त्रिवेणी संकुल अरैल सभागार में 12 बजे से शुरू हुई थी। बैठक में सभी बड़े मंत्री मौजूद थे। बता दें कि अब बैठक ख़त्म होने के बाद, मुख्यमंत्री योगी और उनके मंत्री संगम में स्नान और पूजन करेंगे। बैठक में औद्योगिक विकास, नगर विकास, आवास, व्यावसायिक शिक्षा, चिकित्सा शिक्षा, गृह विभाग से जुड़े मुद्दों पर चर्चा हुई। आज शाम को सीएम योगी प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे और शाम 5:30 बजे लखनऊ के लिए रवाना होंगे।

महाकुम्भ में हुई कैबिनेट बैठक में यूपी के 54 मंत्री मौजूद थे। इस बैठक में राज्य के कई बड़े फैसलों को लेकर मंजूरी मिली। कैबिनेट मीटिंग खत्म करने के बाद सीएम योगी ने अपने मंत्रियों के साथ संगम स्नान भी किया।

इन फैसलों पर लगी मुहर

आज त्रिवेणी संकुल में हुई योगी कैबिनेट की बैठक में सीएम योगी ने कहा कि आज पूरी कैबिनेट पहली बार महाकुम्भ में मौजूद है। हमने राज्य के विकास से जुडी नीतियों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश एयरोस्पेस और रक्षा था रोजगार नीति को पांच साल हो गए हैं। इसे फिर से नवीनीकृत किया जाएगा। बता दें कि कैबिनेट मीटिंग ख़त्म होने के बाद सीएम योगी ने प्रेसवार्ता की। जहाँ उन्होंने सभी पूज्य साधु-संतों और श्रद्धालुओं का स्वागत किया। प्रेस वार्ता में उन्होंने बताया कि प्रदेश में निवेश बढ़ाने और प्रयागराज के विकास पर आज चर्चा हुई है। बता दें कि इसके साथ ही, उन्होंने घोषणा की कि तीन नए जिलों - बागपत, हाथरस और कासगंज में मेडिकल कॉलेज बनाए जाएंगे, जिससे स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार होगा और स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर भी मिलेंगे।

योगी कैबिनेट में लिया गया बड़ा फैसला

आज कैबिनेट मीटिंग में सीएम योगी ने कई अहम् घोषणाएं की। उन्होंने कहा कि प्रयागराज में नया कैपिटल रीजन बनेगा, जिससे शहर का विकास और तेजी से होगा। इसके साथ ही, गंगा एक्सप्रेस-वे को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे और बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे से जोड़ा जाएगा। इसके अलावा, प्रयागराज और चित्रकूट के बीच एक डेवलपमेंट रीजन बनेगा, जिससे इन दोनों क्षेत्रों का समग्र विकास होगा। सीएम योगी ने यह भी घोषणा की कि यमुना नदी पर एक और सिग्नेचर ब्रिज बनेगा, जो यातायात को सुगम बनाएगा। वाराणसी-विंध्य डेवलपमेंट रीजन की शुरुआत भी की जाएगी, जो क्षेत्रीय विकास को बढ़ावा देगा। स्वास्थ्य क्षेत्र में भी महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है, और बागपत, हाथरस और कासगंज में तीन नए मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे। इसके साथ ही, तीन नगर निगम के बॉन्ड जारी किए जाएंगे, जिनमें प्रयागराज, आगरा और वाराणसी नगर निगम शामिल हैं।


पूरा मंत्रिमंडल मोटरबोट से गया संगम

कैबिनेट मीटिंग खत्म करने के बाद पूरा मंत्रिमंडल संगम स्नान करने के लिए गया। जहाँ सारे मंत्री एक साथ स्नान किये। उनकी तस्वीरें और वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। संगम स्नान के बाद सीएम योगी ने मंत्री के साथ पूजा अर्चना भी की।




Sonali kesarwani

Sonali kesarwani

Content Writer

Content Writer

Next Story