×

UP Cabinet Minister Rajendra Singh:कैबिनेट मंत्री ने कांग्रेस पर किया पलटवार, भ्रम पैदा करते हैं राहुल-प्रियंका

UP Cabinet Minister Rajendra Singh: कैबिनेट मंत्री ने राहुल और प्रियंका को कहा जनता में भ्रम फैला रहे हैं।

Network
Newstrack NetworkPublished By Shraddha
Published on: 27 Aug 2021 10:57 AM IST
कैबिनेट मंत्री ने कांग्रेस पर किया पलटवार
X

कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र सिंह (फाइल फोटो - सोशल मीडिया)

UP Cabinet Minister Rajendra Singh : लगातार भाजपा (BJP) पर हमलावर कांग्रेस पर पलटवार करते हुए उत्तरप्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री (Cabinet Minister) ने राहुल और प्रियंका को कहा ये जनता में भ्रम फैला रहे हैं । जनता पर भरोसा जताते हुए उन्होंने कहा जनता मोदी जी और योगी जी पूर्णतयः करती है वो भी इसलिए कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी अंत्योदय की परिकल्पना को साकार कर रहे हैं ।

महंगाई को मुद्दा बनाकर जहां तमाम दल और पार्टियां 2022 के चुनावी समर में झंडा गाड़ने की फिराक में हैं। ऐसे में कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र सिंह (Cabinet Minister Rajendra Singh) उर्फ मोती सिंह ने दो टूक सभी बातों को नकार कहा 2022 के चुनाव में जनता का मुद्दा होगा भाजपा को जिताओ ।


राहुल गांधी और प्रियंका गांधी (फाइल फोटो - सोशल मीडिया)

ऐसे में अगर कैबिनेट मंत्री की बातों पर गौर करें कि तमाम जटिल मसलों जिसमें राम मंदिर मुद्दा या 370 ए हटाए जाने का मामला हो के चलते तो लोगों में यह बेहरीन राष्ट्र नीति तो नज़र आती है किंतु आम जनमानस में बंद आमदनी में महंगाई की मार से नाराजगी भी है । हालांकि प्रदेश में चुनावी समर में हर एक दिन भाजपा विरोधी पार्टियां दम लगाने में और भाजपा को हराने में जोर आजमाइश करती साफ देखी जा सकती हैं ।


आपको बता दें कि कई दिनों पहले फेसबुक पर कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र सिंह (Cabinet Minister Rajendra Singh) उर्फ मोती सिंह के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी और जातीय विद्वेष भड़काने के मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। मुकदमा दर्ज करने पर यह पोस्ट काफी तेजी से वायरल हुई थी। क्षेत्र के बींद गांव निवासी हल्लू यदुवंशी के अकाउंट से कई दिनों से जातीय विद्वेष भड़काने से सम्बंधित पोस्ट की जा रही थी।



Shraddha

Shraddha

Next Story