सूचना आयुक्त जावेद उस्मानी बनेंगे AMU के वाइस चांसलर, रेस में हैं आगे

Newstrack
Published on: 3 April 2016 12:12 PM GMT
सूचना आयुक्त जावेद उस्मानी बनेंगे AMU के वाइस चांसलर, रेस में हैं आगे
X

लखनऊ: अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) के वाइस चांसलर बनने की दौड़ में यूपी के पूर्व चीफ सेक्रेटरी और मौजूदा सूचना आयुक्त जावेद उस्मानी रेस में आगे हैं। इसी सिलसिले में शनिवार को एएमयू के एग्जीक्यूटिव कमेटी की बैठक हुई। जिसमें पांच नामों के पैनल को एएमयू कोर्ट की बैठक में रखे जाने पर सहमति बनी।

एएमयू कोर्ट राष्ट्रपति के पास भेजेगा तीन नामों का पैनल

-मिली जानकारी के मुताबिक एएमयू कोर्ट की बैठक सात अप्रैल को होगी।

-जिसमें 3 नामों का पैनल बनाकर राष्ट्रपति यानि एएमयू विजिटर के पास भेजने पर विचार होगा।

-फिर इनमें से किसी एक नाम पर राष्ट्रपति मुहर लगा सकते हैं और वही एएमयू का अगला वाइस चांसलर होगा।

कुलपति पद के लिए 24 लोगों ने किया था आवेदन

-एएमयू के कुलपति पद के लिए कुल 24 लोगों ने आवेदन किया था।

-एग्जीक्यूटिव कमेटी की बैठक में इनमें से 9 नाम सेलेक्ट हुए, जिस पर वोटिंग होगी।

-इसमें ज्यादा वोट पाने वाले पांच नामों को पैनल में शामिल किया गया है।

पैनल में शामिल हैं ये नाम

-जिन 5 नामों के पैनल पर एएमयू की एग्जीक्यूटिव कमेटी ने मंजूरी दी है।

-उनमें भारतीय विश्वविद्यालय संघ के महासचिव प्रो. फुरकान कमर

-यूपी के पूर्व चीफ सेक्रेटरी और मुख्य सूचना आयुक्त जावेद उस्मानी

-आईआईटी दिल्ली के बायोलिजिकल साइंस के प्रो. सैयद एहतेशाम हसनैन

-एएमयू के वर्तमान सह कुलपति एस अहमद अली

-जे एन मेडिकल कॉलेज के प्रो. तारिक मंसूर के नाम शामिल हैं।

Newstrack

Newstrack

Next Story