TRENDING TAGS :
CM के वार्ड में जीती निर्दल नादरा खातून, जाएंगी सीएम से आशिर्वाद लेने मंदिर
नगर निकाय चुनाव में बीजेपी ने प्रदेश में भले ही ज्यादा सीटें जीती हो, लेकिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के वार्ड नंबर 68 पुराना गोरखपुर में बीजेपी को निर्दल प्रत्याशी से
गोरखपुर: नगर निकाय चुनाव में बीजेपी ने प्रदेश में भले ही ज्यादा सीटें जीती हो, लेकिन सीएम योगी आदित्यनाथ के वार्ड नंबर 68 पुराना गोरखपुर में बीजेपी को निर्दल प्रत्याशी से हार का सामना करना पड़ा। आपको बताते चलें की वार्ड नंबर 68 में सीएम 22 नवंबर को अपने मत का प्रयोग करने आए थे। और मत देने के बाद उन्होंने विक्ट्री साइन के साथ अपने सभी प्रत्याशियों को जीत का आश्वासन भी दिया था। लेकिन खुद सीएम अपने ही वार्ड में बीजेपी प्रत्याशी को नहीं जीता पाए। इस वार्ड में निर्दल प्रत्याशी नादरा खातून ने 1783 वोट प्राप्त किया और निकटतम प्रतिद्वंदी बीजेपी की
CM के वार्ड में जीती निर्दल नादरा खातून, जाएंगी सीएम से आशिर्वाद लेने
प्रत्याशी माया त्रिपाठी को मात्र 1321 वोट पर संतोष करना पड़ा।
शहर ही नहीं प्रदेश में भी चर्चा जोरों पर है कि आखिर सीएम ने खुद चुनाव प्रचार और जनसभाएं की थी, फिर भी गोरखपुर में नगर निगम के 70 वार्डों में से 27 पर बीजेपी समाजवादी पार्टी 17, निर्दल 18, बीएसपी 05 और कांग्रेस ने 03 सीटों पर विजय हासिल की है। पिछली बार की अपेक्षा परिणाम भले की संतोषजनक है लेकिन कहीं ना कहीं गोरखनाथ मंदिर के आस पास के सभी वार्डों में बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा है।
इस जीत पर नादरा खातून ने कहा कि ये जीत हमारे लोगों की है हमारे वार्ड की सम्मानित जनता की है, हम अपने वार्ड को एक आदर्श वार्ड बनाएंगे, और मुख्यमंत्री जी से मिलकर आशिर्वाद और सहयोग भी लेंगे।