×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

UP: RSS पदाधिकारियों से मिले CM आदित्यनाथ, सुशासन और कार्य योजना पर की बातचीत

aman
By aman
Published on: 25 April 2017 1:37 PM IST
UP: RSS पदाधिकारियों से मिले CM आदित्यनाथ, सुशासन और कार्य योजना पर की बातचीत
X
UP: RSS पदाधिकारियों से मिले CM आदित्यनाथ, सुशासन और कार्य योजना पर की बातचीत

संजय तिवारी

लखनऊ: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के पदाधिकारियों से मुलाकात की। दरअसल, यह केवल मुलाकत नहीं थी बल्कि समन्वय बैठक थी। बैठक में योगी ने अपनी सरकार के अब तक के कार्यों से अवगत कराया तथा प्रदेश में सुशासन को लेकर अपनी कार्य योजना पर भी बातचीत की। इस बैठक का उद्देश्य सरकार और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का तालमेल सुनिश्चित करना था।

विश्वस्त सूत्र की मानें, तो बैठक में सहारनपुर, फतेहपुर सीकरी, बस्ती तथा मथुरा में संघ कार्यकर्ताओं तथा बीजेपी पदाधिकारियों एवं नेताओं पर हाल में हुए हमलों का मुद्दा उठा। प्रदेश की क़ानून व्यवस्था को लेकर भी गंभीर बातें हुई।

संघ प्रतिनिधियों की पहली समन्वय बैठक

बता दें, कि प्रदेश में सरकार गठन के बाद संघ प्रतिनिधियों की यह पहली समन्वय बैठक थी। बैठक में इस बात को लेकर गंभीर चिंता जताई गई कि यह कैसे सुनिश्चित होगा कि प्रदेश में सुशासन कायम हो रहा। इसमें प्रदेश में खाली पड़े पदों के मनोनयन और नियुक्तियों को लेकर भी चर्चा की गई।

आगे की स्लाइड में पढ़ें पूरी खबर ...

बैठक में ये हुए शामिल

बैठक में बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं में शुमार ओम माथुर, रामलाल, उप मुख्यमंत्रियों केशव प्रसाद मौर्य तथा दिनेश शर्मा के अलावा संघ के सह कार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले, डॉ. कृष्णगोपाल तथा क्षेत्र प्रचारक आलोक एवं शिव नारायण ने भी शिरकत की।

बदलाव के मुद्दे पर भी हुई चर्चा

माना जा रहा है कि इस बैठक में प्रदेश के विभिन्न आयोगों एवं निगमों में संघ तथा बीजेपी के पदाधिकारियों को अध्यक्ष पद पर नियुक्त करने तथा बुंदेलखंड विकास बोर्ड एवं पूर्वांचल विकास बोर्ड के गठन पर भी बात हुई। सूत्रों के अनुसार, बैठक में राज्य के आगामी स्थानीय निकाय चुनाव के मद्देनजर प्रदेश बीजेपी इकाई में बदलाव के मुद्दे पर भी चर्चा की गई।



\
aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story