TRENDING TAGS :
यूपी के नए सीएम नहीं हैं मुस्लिम विरोधी, ये 5 बातें जानकर रह जाएंगे हैरान
गोरखपुर: योगी आदित्यनाथ से आदित्यनाथ योगी बने यूपी के सीएम अपनी कट्टर हिंदूवादी छवि के लिए जाने जाते हैं। हिंदू धर्म की रक्षा के सवाल पर वो संसद हो या सड़क सब जगह आग उगलते नजर आते हैं, लेकिन इनके पीछे एक और चेहरा छुपा हुआ है। जो उनकी सरपरस्ती में रहने वाले मुसलमानों की रक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहता है ।
यह भी पढ़ें ...यूपी के सीएम आदित्यनाथ योगी के पास हैं अभी घर की 10 चुनौतियां, कैसे पाएंगे पार ?
नाथ संप्रदाय के लिए आस्था का केंद्र गोरखनाथ मंदिर परिसर आदित्यनाथ योगी के उनके सरपरस्ती में रहने वाले मुसलमानों का मूक गवाह है। गोरखनाथ मंदिर 56 एकड से ज्यादा इलाके में फैला हुआ है। मंदिर परिसर में सैंकडों लोग कई साल से रहते आ रहे हैं। उनमें अधिकतर मुसलमान हैं। ये मुसलमान परिवार पीढियों से मंदिर परिसर में रह रहे हैं और विभिन्न तरह का व्यवसाय कर अपनी जीविका चला रहे हैं।
आगे स्लाइड में पढ़ें अल्पसंख्यक समुदाय के लोगो की बस्ती मिंया बाजार...
गोरखनाथ मंदिर
मुसलमान मंदिर की व्यवस्था में न सिर्फ रच बस गए है, बल्कि उसकी उतनी फिक्र भी करते है। गोरखनाथ मंदिर के चारो ओर अल्पसंख्यक समुदाय के लोगो की बस्ती है। वो इलाका मिंया बाजार कहलाता है।
यह भी पढ़ें...11 लीटर दूध से हुआ CM हाउस का रुद्राभिषेक और शुद्धिकरण, 3 घंटे चला हवन-पूजन
मो. यासीन के मुताबिक
परिसर में रहने वाले मो. यासीन बताते है कि उनके ससुर जग्गन भी यही रहते थे। मंदिर के निर्माण कार्य की जिम्मेदारी उनकी ही होती है। यासीन बताते है कि हम 1977 से यहां रह रहे है। हमे तो यहां कभी परिवार से इतर होने का एहसास नहीं हुआ। यासीन को कभी भी आदित्यनाथ योगी में मुसलमान विरोधी होने की छवि नहीं दिखी । मंदिर परिसर में करीब चार सौ दुकानें हैं जिनमें 300 से ज्यादा दुकानें मुसलमानों की है। जी हां आपको विश्वास हो या नहीं उनकी कार का ड्राईवर भी एक मुसलमान ही है।
आगे की स्लाइड में पढ़ें योगी इनसे नफरत करते हैं...
मंदिर परिसर में दुकान चलाने वाले मोहम्मद का कहना है कि योगी आदित्यनाथ उनसे नफरत करते हैं, जो खाते हिन्दुतान का हैं और गाते किसी और देश का हैं। वो व्यक्ति हिंदू हो या मुसलमान। मोहम्मद का ये भी कहना है कि योगी को झूठ बोलने से बेहद नफरत है, वे ईमानदार हैं और दूसरों से भी इसी बात की अपेक्षा करते हैं।
गरीब मुसलमानों की हर पल मदद करते हैं- योगी
गोरखनाथ मंदिर परिसर में बड़ी संख्या में मुसलमानों की दुकानें तो हैं ही। मंदिर के तीनों तरफ मुसलमानों की बड़ी आबादी है, जो आदित्यनाथ को अपना संरक्षक मानती है। योगी के खास लोगों में कई मुस्लिम भी हैं। पांच बार सांसद रहे योगी आदित्यनाथ को इन मुसलमानों का भी समर्थन मिलता रहा है।
यह भी पढ़ें..नए नहीं योगी की लोकप्रियता के किस्से, करीब 10 साल पहले हुई गिरफ्तारी से जल उठा था पूर्वांचल
हर मामले पर होती है योगी की राय
मुस्लिमो के घर के विवाद या कोई अन्य कार्य भी हो उसे योगी आदित्यनाथ ही सुलझाते है। अल्पसंख्यको का कोई मामला हो वह थाने या अदालत न जाकर पहले योगी आदित्यनाथ के पास आता है। मजाल नहीं कि उनका कहा कोई टाल सके । मोहम्मद का मानना है कि अभी तक ऐसा कभी नहीं हुआ कि आदित्यनाथ योगी की किसी बात को उनकी सरपरस्ती में रहने वाले लोगों ने कभी टाला भी हो ।
ये है असली चेहरा कट्टर हिंदूवादी छवि वाले यूपी के सीएम आदित्यनाथ योगी