TRENDING TAGS :
डायल 100: शिकायतें पुलिस के काम पर सवाल उठाती हैं - CM योगी
लखनउ: सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को कहा कि राज्य में डायल 100 अच्छा काम कर रही है लेकिन इसमें शिकायत भी मिल रही है।सीएम नार्थ रीजन पुलिस क्वाडीनेशन बैठक में अपनी बात कह रहे थे । उनका कहना था कि यूपी में डायल 100 का काम अच्छा है लेकिन कुछ लोगों की कंप्लेन है कि पुलिस शिकायतकर्ता को ही ज्यादा परेशान करती है । ऐसी शिकायतें पुलिस के काम पर सवाल उठाती हैं जिससे हमेशा बचा जाना चाहिए ।
उन्होंने कहा कि ये राज्य में डायल 100 की विश्वसनीयता पर भी सवाल है।
�
जम्मू कश्मीर के पुलिस महानिदेशक उस पी वैध ने कहा कि आतंकवाद सिर्फ उनके राज्य में ही नहीं बल्कि पूरे देश में है । इसके लिए सभी राज्यों की पुलिस के बीच समन्वय की जरूरत है । इसके बिना आतंकवाद पर पूरी काबू पा लेना मुश्किल होगा । आतंकवाद को सिर्फ जम्मू कश्मीर से नहीं जोड के देखा जाना चाहिए बल्कि उनका नेटवर्क पूरे देश में फैला हुआ है ।
2015 पुलिस कांफ्रेंस में तय हुआ था इस तरह के कोआर्डिनेशन से मदद मिलेगी।
आईजी एसटीएफ अमिताभ यश, एडीजी ज़ोन लखनऊ अभय कुमार प्रसाद, आईजी लखनऊ जय नारायण सिंह, आईजी एटीएस असीम अरुण, एएसपी एटीएस राजेश साहनी भी बैठक में मौजूद।
आतंकवाद, नक्सलवाद, मानव तस्करी, पशु तस्करी, अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम पर बनेगी बैठक में रणनीति।
हिमांचल प्रदेश और चंडीगढ़ का कोई अधिकारी नही पहुंचा।