×

CM बोले-अगर न ला पाओ अच्‍छे नंबर तो शुरू कर सकते हैं ओपेन बुक एग्‍जाम

Admin
Published on: 31 March 2016 11:56 AM IST
CM बोले-अगर न ला पाओ अच्‍छे नंबर तो शुरू कर सकते हैं ओपेन बुक एग्‍जाम
X

इटावा: सीएम अखिलेश यादव ने स्‍टूडेंट्स को हाईस्‍कूल और इंटर में अच्‍छे नंबर लाने की सलाह दी है। उन्‍होंने कहा कि अगर इसमें भी आपको कठिनाई होती है तो दुनिया में बहुत सी जगह ऐसी हैं जहां पर किताब के पन्ने खोलकर एग्जाम देने का मौका मिलता है। सीएम विदेश्‍ाों में होने वाले ओपेन बुक सिस्‍टम की बात कर रहे थे, लेकिन उन्‍होंने यह भी कहा कि स्‍टूडेंट्स को इसके लिए भी पढ़ाई की जरूरत होगी।

क्‍या कहा सीएम ने

-सीएम सैफई में योजनाओं का लोकार्पण व शिलन्यास करने गए थे।

-इस दौरान कुछ लोग सीएम के पास नौकरी के लिए प्रार्थना पत्र लेकर आ पहुंचे।

-इस पर सीएम ने कहा कि एक ही एप्लीकेशन बार-बार क्यों देते हो।

-मुझे सब मालूम है, लेकिन सभी को नौकरी कैसे मिल सकती है।

यह भी पढ़ें... VIDEO: CM के सामने पंडित सिंह ने कहा- मारपीट से करो चुनाव में कब्जा

-हमने ऐसी नौकरियां निकाली हैं जहां परीक्षा तक नहीं देनी पड़ती है।

-मैं आप लोगों से कहूंगा कि हाईस्कूल और इंटर में अच्छे नंबर लाओ।

-अगर इसमें भी अच्छे नंबर लाने में कठिनाई है तो दुनिया में बहुत सी जगह ऐसी हैं।

-जहां पर किताब के पन्ने खोलकर एग्जाम देने का मौका मिलता है।

-सीएम विदेश्‍ाों में होने वाले ओपेन बुक एग्‍जाम की बात कर रहे थे।

-उन्‍होंने यह भी कहा कि स्‍टूडेंट्स को इसके लिए भी पढ़ाई की जरूरत होगी।

यह भी पढ़ें...CM ने दी पुरुषों को सलाह- महिलाओं के नाम कर दें कारोबार का आधा हिस्सा

शिवपाल सिंह ने क्‍या कहा...

-सरकार जब अच्छा काम करती है तो बहुत से अधिकारी उस काम में बाधा डालते हैं।

-कई जिलों में सीएमओ और डॉक्टर मरीजों को वो सुविधाएं नहीं दे पा रहे हैं जो उन्हें मिलनी चाहिए।

-सरकारी विभाग के लोग अगर कहीं गड़बड़ी करते हैं तो हमें इसकी लिखित शिकायत दें।

यह भी पढ़ें...VIDEO: CM से गुहार लगाती रही महिला, अखिलेश ने कहा- कोई नहीं करेगा मदद

सीएम ने किया श्‍ािलान्‍यास

-सैफई में सीएम ने 150 बेडेड का इमरजेंसी ट्रामा एव बर्न सेंटर,रेन बसेरा,सीनियर रेजिडेंट हॉस्टल का उद्घाटन किया।

-साथ ही 300 बेड का नर्सेज हॉस्टल और 300 बेड का बाल एव महिला चिकित्सालय का शिलान्यास भी किया।

-इस मौके पर केबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव चिकित्सा राजमंत्री राधेश्याम व सैफई पीजीअाई के डायरेक्टर टी.प्रभाकर भी मौजूद रहे।



Admin

Admin

Next Story