×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

GST पर योगी ने ली विधायकों की क्लास, कहा- आशंका दूर कर इसे पास कराएं

aman
By aman
Published on: 15 May 2017 7:31 PM IST
GST पर योगी ने ली विधायकों की क्लास, कहा- आशंका दूर कर इसे पास कराएं
X
GST पर योगी ने ली विधायकों की क्लास, कहा- आशंका दूर कर इसे पास कराएं

लखनऊ: सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोमवार (15 मई) को जीएसटी कार्यशाला में विपक्ष की मौजूदगी पर भी ख़ुशी जताई। योगी बोले, जीएसटी लागू होने के बाद यूपी देश का 9वां प्रदेश बन जाएगा जिसने इसे लागू किया।

कार्यशाला में सीएम योगी ने विधायकों की मौजूदगी देखकर खुशी जताते हुए कहा, कि समय के प्रति विधायकों का अनुशासन स्वागत योग्य है। कार्यशाला में विधानसभा और विधान परिषद के सदस्य मौजूद रहे।

ये व्यापारियों और जनता के हित में है

इस दौरान योगी आदित्यनाथ ने कहा, राजनीति में वैचारिक मतभेद हो सकते हैं लेकिन राष्ट्र के किसी सकारात्मक फैसले में सबकी सहमति एक अच्छा कदम है। आगामी 1 जुलाई से जीएसटी लागू हो जाएगी। जीएसटी 'One nation one tax' सेवा पर आधारित है। ये व्यापारियों और जनता के हित में है।

आगे की स्लाइड में पढ़ें पूरी खबर ...

आज़ादी के बाद का सबसे बड़ा आर्थिक सुधार

सीएम योगी ने कहा, 'जीएसटी को पास करने का दायित्व यूपी विधानसभा और विधान परिषद पर आया है। इस संबंध में जो भी थोड़ी आशंका है वो इस कार्यशाला में दूर होगी। जीएसटी, देश में आज़ादी के बाद सबसे बड़ा आर्थिक सुधार है।'

सोते भी नजर आए माननीय

जीएसटी पर सीएम योगी की क्लास के दौरान कई विधायक सोते नजर आए। एक तरफ जीएसटी पर चर्चा हो रही थी तो दूसरी ओर विधायक खर्राटे ले रहे थे। ऐसे कई विधायक खर्राटे लेते कैमरे में कैद भी हुए। इन विधायकों में अधिकतर सत्ताधारी बीजेपी और कांग्रेस के थे।



\
aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story