TRENDING TAGS :
CM Yogi Adityanath चार दिवसीय दौरे पर आज गोरखपुर जाएंगे, इन कार्यक्रमों में होंगे शरीक
CM Yogi Gorakhpur four day tour: सीएम योगी 19 मार्च को गोरखनाथ मंदिर के मेला परिसर पर जली होलिका की राख उड़ाकर घंटाघर से निकलने वाली भगवान नरसिंह की शोभायात्रा में शरीक होंगे।
CM Yogi Gorakhpur Holi 2022 : यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) अपने चार दिवसीय यात्रा पर आज, गुरुवार को दोपहर गोरखपुर जाएंगे। बता दें, कि आज होलिका दहन के मौके पर मुख्यमंत्री पांडेयहाता से निकलने वाली होलिका दहन जुलूस और गुलरिहा से निकलने वाली प्रह्लाद शोभायात्रा में शामिल होंगे। 17 और 18 मार्च को सीएम योगी गोरखनाथ मंदिर में रहेंगे।
सीएम योगी आदित्यनाथ 19 मार्च की सुबह गोरखपुर के घंटाघर से निकलने वाली भगवान नरसिंह होली शोभायात्रा में भी शामिल होंगे। रात्रि विश्राम के बाद मुख्यमंत्री रविवार को वापस लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे।
सीएम योगी का कार्यक्रम
सीएम योगी आदित्यनाथ गुरुवार, 17 मार्च की दोपहर करीब 1:30 बजे महाराणा प्रताप पॉलिटेक्निक कैम्पस में बने हेलीपैड पहुंचेंगे। वो यहां से गोरखनाथ के लिए रवाना होंगे। वहां पहुंचने के बाद गोरखनाथ मंदिर जाएंगे और गुरु गोरखनाथ तथा ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ का आशीर्वाद लेंगे। इसके बाद, मुख्यमंत्री योगी पांडेयहाता से निकलने वाले होलिका दहन जुलूस में शामिल होंगे। इस दौरान वो हिन्दू युवा वाहिनी की गुलरिहा में निकाली जाने वाली शोभायात्रा को संबोधित करेंगे।
गोरखनाथ मंदिर में होली उत्सव
सीएम योगी, आज रात गोरखनाथ मंदिर में ही विश्राम करेंगे। शुक्रवार यानी होली के दिन मुख्यमंत्री गोरखनाथ मंदिर में ही रहेंगे। शनिवार, 19 मार्च को मुख्यमंत्री आदित्यनाथ गोरखनाथ मंदिर के मेला परिसर पर जली होलिका की राख उड़ाकर घंटाघर से निकलने वाली भगवान नरसिंह की शोभायात्रा में शरीक होंगे। फिर, शाम 4 बजे गोरखनाथ मंदिर में होली उत्सव में मौजूद रहेंगे।
आज होलिका दहन शोभायात्रा
होलिका दहन आज, गुरुवार को परंपरागत रूप से होगा। होलिका दहन से पहले पांडेयहाता से शाम 4.30 बजे के करीब होलिका और भक्त प्रहलाद की शोभायात्रा निकाली जाएगी। इस मौके पर चीफ गेस्ट सीएम योगी आदित्यनाथ भक्त प्रहलाद की आरती कर शोभायात्रा का शुभारंभ करेंगे।