×

CM Yogi Twitter Hacked: आधी रात को सीएम ऑफिस का ट्विटर अकाउंट हैक, सुबह आया योगी सरकार का बयान

CM Yogi Twitter Hacked: । हैकरों ने प्रोफाइल पिक्चर को कार्टून में बदल दिया और सैकड़ों पोस्ट ट्विट कर दिए।

Shreedhar Agnihotri
Written By Shreedhar AgnihotriPublished By Monika
Published on: 9 April 2022 9:32 AM IST (Updated on: 9 April 2022 9:55 AM IST)
Yogi Government 2.0 big decision special announcement done these 10 big things
X

सीएम योगी आदित्यनाथ (फोटो साभार: सोशल मीडिया )

CM Yogi Twitter Hacked: उत्तर प्रदेष के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ट्विटर अकाउंट हैकरों ( CM Yogi Twitter Hacked) ने हैक होने के बाद हड़कम्प मच गया है। हैकरों ने प्रोफाइल पिक्चर को कार्टून में बदल दिया और सैकड़ों पोस्ट ट्विट कर दिए। 300 से अधिक ट्विट किए गए। यही नहीं पुराने सारे ट्वीट हटा भी दिए गए। इस मामल में अभी तक राज्य सरकार की तरफ से कुछ भी नहीं कहा गया है।


योगी आदित्यनाथ का ट्विटर अकाउंट हैक (photo : social media )

रात करीब 12:33 बजे हैक हुए सीएम आफिस के अकाउन्ट के हैक होने के बाद साइबर एक्सपर्ट से इस बारे में पता किया जा रहा है कि यह कैसे हुआ है और इसके पीछे किसका षडयंत्र है। हांलाकि बाद में सारे ट्विट डिलीट कर दिए गए। हैकर्स द्वारा टाइमलाइन पर टिवटर पर अपने एनीमेटेड को कैसे चालू करें बताते हुए एक संदेश भी पोस्ट किया गया है। शुक्रवार देर रात हैकर्स ने डीपी बदल कर सैकडो यूसर्ज को टैग कर दिया और प्रोफाइलभी बदल दिया।

योगी आदित्यनाथ का ट्विटर अकाउंट हैक (photo : social media )

यह पहली बार हुआ है कि जब हैकरो ने इस तरह की हरकत की है। बतातें चलें कि इस अकाउन्ट के 40.53 लाख सेज्यादा फालोवर्स हैं।

योगी आदित्यनाथ का ट्विटर अकाउंट हैक (photo : social media )

हैकर्स ने एक तरह से एकाउन्ट को हैक करने का प्रयोग किया क्योंकि आधे घंटे बाद यह फिर ठीक हो गया। इस दौरान हैकर्स ने प्रोफाइल पिक्चर का बैक ग्राउन्ड भी बदला और सीएम येागी की तस्वीर भी बदली।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story