×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

लखनऊवालों के लिए सौगात: सीएम योगी देंगे ये तीन तोहफे, राजनाथ सिंह रहेंगे मौजूद

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के प्रतिनिधि दिवाकर त्रिपाठी ने बताया कि मंगलवार को पुराने लखनऊ को जोड़ने वाले इन दो पुलों की शुरूआत की जाएगी।

Shivani
Published on: 20 Oct 2020 9:59 AM IST
लखनऊवालों के लिए सौगात: सीएम योगी देंगे ये तीन तोहफे, राजनाथ सिंह रहेंगे मौजूद
X

श्रीधर अग्निहोत्री

लखनऊ। नवाबों के शहर लखनऊ को आज तीन बडे तोहफे मिलने जा रहे हैं। पुराने लखनऊ को जोड़ने वाले इन दो पुलों के शुरू हो जाने से यहां के लोगों को एक बड़ी सुविधा मिल जाएगी। इन पुलों का वर्जुअल उद्घाटन आज शाम किया जाएगा। जिसमें केन्द्रीय मंत्री राजनाथ सिंह और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल होगें। इसके अलावा सुपर स्पेशियलिटी कैंसर इंस्टीट्युट एण्ड हास्पिटल सीजी सिटी का भी शिलान्यास होगा।

पुराने लखनऊ को जोड़ने वाले दो पुलों की शुरुआत

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के प्रतिनिधि दिवाकर त्रिपाठी ने बताया कि मंगलवार को लोकार्पण किया जाएगा। इसके अलावा दीपावली तक हैदरगंज से नींबू पार्क तक पुल का भी लोकार्पण कर दिया जाएगा। 133 करोड की लागत से बना यह पुल 1528 मीटर का है। यह पुल बांसमंडी चैराहा से नाका हिन्डोला चैराहा तक बनाया गया है। जबकि दूसरा पुल 908 मीटर लम्बा बनाया गया है। इसकी लागत 64.47 करोड आई है। यह पुल हैदररगंज तिराहा से मीना बेकरी तक बनाया गया है। लगभग ढाई साल के समय में ये काम पूरा हुआ है।

केन्द्रीय मंत्री राजनाथ सिंह और सीएम योगी होगें शामिल

अब तक लोगों को हजरतगंज आने में बेहद दिक्कतोें का सामना करना पडता था लेकिन इन पुलों की वजह से राजाजीपुरम, ऐशबाग, तालकटोरा और अन्य इलाकों से लोगों का मुख्य शहर में आना आसान हो जाएगा।

ये भी पढ़ेंः वरुण गांधी का विवादित ऑडियो: शराब तस्कर से की ऐसी बात, मच गया हंगामा

कैंसर इंस्टीट्युट एण्ड हास्पिटल सीजी सिटी का भी शिलान्यास

इसके अलावा दीपावली तक हैदरगंज से नींबू पार्क तक पुल का भी लोकार्पण कर दिया जाएगा। करीब आठ लाख लोगों को इन पुलों के लोकार्पण से राहत मिलेगी। जो सफर आधे से 45 मिनट में पूरा होता था, वह अब 15 से 20 मिनट में पूरा होगा। लगभग ढाई साल के समय में ये काम पूरा हुआ है। इन पुलों के शुरू हो जाने के बाद तत्काल सर्विस लेने का काम पूरा किया जाएगा। कुछ काम कल से ही शुरू हो जाएगा। कारोबारियों को कोई भी परेशानी नहीं होने दी जाएगी।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Shivani

Shivani

Next Story