×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

त्रिपुरा की प्रचंड विजय से गदगद योगी, मोदी-शाह को दी बधाई

अपने तीन दिनों के दौरे पर गोरखपुर आए सीएम योगी आदित्यनाथ शनिवार (3 मार्च) लखनऊ के लिए रवाना हुए। बता दें कि सीएम गोरखपुर में 3 दिन के दौरे के लिए आए थे। लखनऊ रवानगी से पूर्व योगी ने पूर्वोत्तर में चुनाव परिणाम पर मिडिया के सवालों के जवाब पर कहा कि ये चुनाव प्रबंध की जीत है। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह जी को बधाई देता हूं।

priyankajoshi
Published on: 3 March 2018 12:07 PM IST
त्रिपुरा की प्रचंड विजय से गदगद योगी, मोदी-शाह को दी बधाई
X

गोरखपुर: अपने तीन दिनों के दौरे पर गोरखपुर आए सीएम योगी आदित्यनाथ शनिवार (3 मार्च) लखनऊ के लिए रवाना हुए। बता दें कि सीएम गोरखपुर में 3 दिन के दौरे के लिए आए थे। लखनऊ रवानगी से पूर्व योगी ने पूर्वोत्तर में चुनाव परिणाम पर मिडिया के सवालों के जवाब पर कहा कि ये चुनाव प्रबंध की जीत है। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह जी को बधाई देता हूं।

मुख्यमंत्री योगी ने मीडिया कर्मियों से बात करते हुए पूर्वोत्तर में स्थित्त राज्यो में आ रहे चुनाव परिणाम पर कहा कि 'त्रिपुरा, नागालैंड में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को जो ऐतिहासिक सफलता हासिल हो रही है। वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व भारत सरकार की उपलब्धियां और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह जी के कुशल रणनीति में चुनाव प्रबंधन की ये विजय है।'

पूर्वोत्तर राज्य की जनता का विश्वास

त्रिपुरा में बीजेपी ऐतिहासिक बहुमत से चुनाव जीतने को अग्रसर है। ये चुनाव प्रबंध की जीत है। योगी ने कहा कि ये ऐतिहासिक सफलता है, ये केंद्र के नरेंद्र मोदी सरकार के प्रति पूर्वोत्तर राज्य की जनता का विश्वास है। भारत के विकास के लिए रणनीति तैयार की गई है। देश में पहली बार कोई ऐसी सरकार है जो पूरे भारत में विकास को प्राथमिकता दे रही है और इसके आधार पर कार्ययोजना तैयार की है। इतना ही नहीं प्रधानमंत्री जी के निर्देश पर हर केन्द्रीय मंत्री को इस बात को सुनिश्चित करने को कहा गया है कि वो पूर्वात्तर के प्रत्येक राज्य में जाकर जनता की समस्या को सुने।

पीएम और कार्यकर्ताओं को दी बधाई

योगी ने कहा कि 'विकास कुछ चंद लोगो के जेब में नहीं बल्कि धरातल पर उतरता हुआ दिखाई देना चाहिए। प्रधानमंत्री जी की सोच जो है, वो आज आम जन मानस के विश्वास में दिखाई दिया है। ये ऐतिहासिक विजय है, आज का दिन बहुत महत्वपूर्ण है, इस विजय के लिए प्रधानमंत्री और राष्ट्रीय अध्यक्ष जी को हृदय से कोटि कोटि बधाई देता हूं। और उन कार्यकर्ताओं को भी बधाई देता हूं जिन्होंने पूर्वोत्तर के राज्यों में अपनी अहम भूमिका निभाई।



\
priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story