×

योगी ने दिव्यांगों-बुजुर्गों को बांटे उपकरण, कहा- अब कोई भी नहीं रहेगा असहाय

दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय (DDUGU) में रविवार (4 फरवरी) राष्ट्रीय वयोश्री उपकरण वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि के तौर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस कार्यक्रम में शिरकत की।

priyankajoshi
Published on: 4 Feb 2018 4:23 PM IST
योगी ने दिव्यांगों-बुजुर्गों को बांटे उपकरण, कहा- अब कोई भी नहीं रहेगा असहाय
X

गोरखपुर: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय (DDUGU) में राष्ट्रीय वयोश्री उपकरण वितरण कार्यक्रम का आयोजन रविवार (4 फरवरी) को हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिरकत की।

उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि 'किसी परिवार में अगर कोई दिव्यांग पैदा होता है, तो उसके परिवार के लोग उसे जिंदगीभर का बोझ समझते थे, लेकिन इस कार्यक्रम ने ये गलत साबित किया है।

क्या कहा योगी ने?

योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में हर दिव्यांग को दिया जाने वाला भत्ता प्रति माह 300 से बढ़ा कर 500 कर दिया गया था। यहां जो ट्राई साइकिल है वो मैनुवल है। अगर भारत सरकार सहयोग करे तो इस तरह की ट्राईसाइकिल सभी जिलो में वितरण हो जाए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक संसदीय क्षेत्र में 100-100 ट्राईसाइकिल वितरित हो जाए, तो वो इससे अपना व्यवसाय खुद कर सकता है।

उन्होंने कहा कि गरीब परिवारों के लिए सामूहिक विवाह कराने के लिए यूपी सरकार ने कार्यवाई शुरू कर दी है। इंसेफ्लाइटिस को लेकर अप्रैल से हम एक बड़े पैमाने पर काम करने जा रहे है। सीआरसी सेंटर के लिए केंद्र से मदद मांगी है और यूपी सरकार की तरफ से पूरी मदद करने की बात कही है।

नहीं होगा कोई असहाय

सीएम ने आयोजित कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि 'बुजुर्ग व्यक्ति एक समय के बाद असहाय हों जाता है, उन्हें चश्मा नहीं मिल पाता और उन्हें छड़ी नहीं मिल पाती है, लेकिन मैं धन्यवाद देता हूं, कि इस कार्यक्रम के जरिये वो सभी सहायक उपकरण यहां दिए जा रहे है। इस कार्यक्रम के लिए मैं प्रधानमंत्री जी को और मंत्री गहलोत जी को हृदय से धन्यवाद देता हूं।'

लाभार्थियों को मिले 217 लाख रुपए

बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं केंद्रीय मंत्री सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय थावरचंद गहलोत रविवार को एक ही हेलीकाप्टर से गोरखपुर आए। मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री की देखरेख में गोरखपुर विश्वविद्यालय में आयोजित सामाजिक न्याय औऱ अधिकारिता मंत्रालय की राष्ट्रीय वयोश्री योजना के अन्तर्गत 4115 पूर्व चिन्हित लाभार्थियों को लगभग 217 लाख रुपए के 7072 नित्य जीवन सहायक एवं दिव्यांग सहायक उपकरण वितरित किए गए। वितरण समारोह के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अध्यक्षता सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री भारत सरकार थावरचन्द गहलोत ने किया।

किसानों ने अपना अगुआ खोया

इस अवसर पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री भारत सरकार थावरचन्द गहलोत ने कहा कि भारत सरकार गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वालों एवं वृद्धावस्था के कारण शारीरिक दुर्बलता से ग्रसित वरिष्ठ नागरिकों की दिनचर्या को सामान्य करने के लिए प्रयासरत है। गोरखपुर में वयोश्री योजना अन्तर्गत प्रदेश का दूसरा और देश 20वां शिविर है।

वहीं सीएम ने मीडिया से बात करने के दौरान कैराना के सांसद हुकुम सिंह की निधन पर अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि हुकुम सिंह जी बीजेपी के वरिष्ठ नेता होने के साथ-साथ किसानों के भी नेता थे। यह एक अपूरणीय क्षति है पार्टी ने एक नेता अपना खोया है और किसानों ने एक अगुआ अपना खोया है पश्चिमी उत्तर प्रदेश की सामाजिक न्याय लड़ने के लिए जो भी आवाज बुलंद की थी उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। हम आज सुबह उनके परिवार से भी मिले हैं और अपनी शोक संवेदना व्यक्त किया है।

priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story