×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

UP : 496 अधिकारियों को नियुक्ति पत्र देंगे CM योगी, 'ई अधियाचन पोर्टल' का भी करेंगे शुभारंभ

UP News: सीएम योगी आदित्यनाथ 20 मार्च को लोकभवन में एक कार्यक्रम में 13 विभागों में सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे।इस अवसर पर 'ई अधियाचन पोर्टल' का भी शुभारंभ करेंगे।

Aman Kumar Singh
Published on: 18 March 2023 2:56 AM IST
UP : 496 अधिकारियों को नियुक्ति पत्र देंगे CM योगी, ई अधियाचन पोर्टल का भी करेंगे शुभारंभ
X
CM Yogi Adityanath (Social Media)

UP News : यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) सोमवार (20 मार्च) को लोकभवन सभागार में आयोजित एक वृहद कार्यक्रम में विभिन्न विभागों में अधिकारी पदों पर चयनित 496 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र (Appointment Letters) प्रदान करेंगे। ये कार्यक्रम प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे 'मिशन रोजगार' (UP Mission Rojgar) के अंतर्गत आयोजित किया जाएगा। जिसमें यूपी लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं में सफल रहे अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे। साथ ही, मुख्यमंत्री योगी 'ई अधियाचन पोर्टल' (E-Adhiyachan) का भी शुभारंभ करेंगे। इस कार्यक्रम में दोनों डिप्टी सीएम समेत कई मंत्री और अधिकारी उपस्थित रहेंगे।

आवास एवं शहरी नियोजन में सबसे ज्यादा 78 नियुक्ति पत्र

जिन अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया जा रहा है उनमें सबसे ज्यादा 78 नियुक्ति पत्र आवास एवं शहरी नियोजन विभाग से संबंधित हैं। सीएम यहां सहायक सिविल अभियंता, सहायक विद्युत अभियंता एवं आवास विकास परिषद के अभियंता जैसे पदों पर सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान करेंगे। इसके अलावा 60 अभ्यर्थियों को औद्योगिक विकास विभाग के तहत प्रबंधक (प्रशासन/सामान्य), वित्त एवं लेखाधिकारी और सहायक भंडार क्रय अधिकारी पदों के लिए नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे। साथ ही 52-52 अभ्यर्थी राजस्व और नियुक्ति विभाग से संबंधित हैं। राजस्व में जहां नायब तहसीलदार के लिए तो वहीं नियुक्ति विभाग में डिप्टी कलेक्टर के लिए नियुक्ति पत्र दिए जाने हैं। इसके अलावा पशुधन एवं दुग्ध विकास विभाग के लिए भी 50 पदों पर पशु चिकित्साधिकारी की नियुक्ति का पत्र भी प्रदान किया जाएगा। लोक निर्माण विभाग में भी 44 अभ्यर्थियों को भी सहायक अभियंता के पदों हेतु नियुक्ति पत्र मिलेगा।

कई विभागों को मिलेंगे अधिकारी

अन्य की बात करें तो 31-31 पदों पर कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग (उप कारापाल एवं अधीक्षक कारागार), स्टाम्प एवं पंजीयन विभाग (उप निबंधक) और ग्राम्य विकास विभाग (खंड विकास अधिकारी) के अभ्यर्थियों को भी नियुक्ति पत्र मिलेगा। वहीं गृह विभाग में 29 पदों (पुलिस उपाधीक्षक एवं अग्निशमन अधिकारी) पर, नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति में 15 पदों (सहायक सिविल/यांत्रिकी अभियंता), ग्रामीण अभियंत्रण विभाग में 12 पदों (सहायक सिविल अभियंता) और नगर विकास विभाग में 11 पदों (सहायक अभियंता/अधिशासी अधिकारी श्रेणी-1/सहायक नगर आयुक्त) में सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए जाएंगे। इस कार्यक्रम के माध्यम से कुल 13 विभागों को नए अधिकारी मिलेंगे।



\
Aman Kumar Singh

Aman Kumar Singh

Next Story