×

शीला दीक्षित की दो टूक- UP में BJP छोड़ किसी से भी गठबंधन संभव है

By
Published on: 25 July 2016 9:53 PM IST
शीला दीक्षित की दो टूक- UP में BJP छोड़ किसी से भी गठबंधन संभव है
X

कानपुर: यूपी में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी कांग्रेस की सीएम उम्मीदवार शीला दीक्षित ने दो टूक शब्दों में कहा, 'जरूरत के अनुसार कांग्रेस किसी से भी गठबंधन कर सकती है, सिवाय बीजेपी के।'

गौरतलब है कि बीते दिनों खराब स्वास्थ्य की वजह से शीला दीक्षित कांग्रेस पार्टी के रोड शो में भी शामिल नहीं हो पाईं थी। इसी कारण सोमवार को वह दिल्ली से सीधे कानपुर चार्टर्ड प्लेन से पहुंची। दिल्ली की पूर्व सीएम शीला दीक्षित ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान ये बातें कहीं।

राज्य में कांग्रेस की हवा

यूपी में सीएम उम्मीदवार शीला दीक्षित ने पत्रकार वार्ता में कहा, 'प्रदेश की जनता ने 27 साल में बीजेपी, सपा और बसपा को परखा। बीते पंद्रह-बीस दिनों में हमने महसूस किया कि राज्य में कांग्रेस के लिए माहौल बना हुआ है। कोई कांग्रेस को किसी भी नंबर पर आंकता हो, लेकिन हमारा प्रयास है कि कांग्रेस पहले नंबर पर रहे। ऐसी हमें उम्मीद भी है।'

ये भी पढ़ें ...सपा की पूर्व MP फूलन देवी की मूर्ति स्थापना पर प्रशासन ने लगाई रोक

यूपी को दिल्ली बना देंगे

शीला दीक्षित ने कहा, 'दिल्ली में हमारे विकास कार्य को सबने देखा। यूपी में मुख्य मुद्दा खराब कानून व्यवस्था, सड़क, पानी, बिजली आदि है। पिछली सरकारों ने इस दिशा में कोई काम नहीं किया। इसलिए हम दावा करते हैं हमारी सरकार बनी तो यूपी को दिल्ली बना देंगे।'

पैमाने पर खड़े उतरेंगे तो मिलेगी टिकट

पत्रकारों की ओर से टिकट वितरण मुद्दे पर पूछे गए सवाल में शीला दीक्षित ने कहा, 'मौजूदा विधायकों को अमूमन टिकट दिया जाता है, जो पार्टी के पैमाने पर खरे होंगे, उन्हें फिर टिकट मिलेगा।'

ये भी पढ़ें ...आजम बोले:किसी के खाते में 20 लाख आए हों तो SP छोड़ BJP ज्वाइन कर लूंगा

'दयाशंकर का बयान बर्दाश्त से बाहर'

दयाशंकर सिंह की आपत्तिजनक टिपण्णी मामले पर पूछे गए सवाल के जवाब में शीला बोलीं, 'बयान बर्दाश्त से बाहर था।' उन्होंने कहा कि दोनों तरफ से जिस तरह से बयानबाजी हुई है वह राजनीति के स्तर को गिराने वाली है।



Next Story