TRENDING TAGS :
आरपीएन सिंह के बीजेपी में शामिल होने पर अजय लल्लू ने कहा- ईडी और सीबीआई के डर से छोड़ दिया कांग्रेस
आरपीएन सिंह के भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के बाद कांग्रेस पार्टी लगातार उन पर हमलावर है कल सुप्रिया श्रीनेत के बाद आज यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने भी इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है।
UP Assembly Election: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election) नजदीक है सभी सियासी पार्टियां अपना अपना चुनावी समीकरण ठीक करने में लगी हुई है तो वही कई राजनेता अपना राजनीतिक भविष्य बेहतर तलाशते हुए दूसरे दल में भी शामिल हो रहे हैं। इन्हीं सबके बीच कांग्रेस के दिग्गज नेता माने जाने वाले आरपीएन सिंह (RPN Singh) ने विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कल कांग्रेस पार्टी (Congress Party) को बड़ा झटका देते हुए इस्तीफा दे दिया। कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद आरपीएन सिंह ने भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janta Party) का दामन थाम लिया है।
आरपीएन सिंह के भारतीय जनता पार्टी में शामिल होते ही कांग्रेस पार्टी की ओर से आरपीएन सिंह पर तीखा हमला होना शुरू हो गया। कल ही कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत (Supriya Srinet) ने आरपीएन सिंह को पार्टी छोड़ने के कारण कायर करार दिया था। सुप्रिया श्रीनेत ने कहा था कांग्रेस पार्टी जांच एजेंसियों और तुष्टीकरण की राजनीति करने वाले सरकार के खिलाफ जो लड़ाई लड़ रही है उसमें शामिल रहने के लिए बूता चाहिए होता है।
सुप्रिया श्रीनेत के बाद अब उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू (Ajay Kumar Lallu) ने भी आर पी एन सिंह पर करारा हमला बोला है। अजय कुमार लल्लू ने आरपीएन सिंह के कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देने पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि आरपीएन सिंह राजा-महाराजा हैं, उनका मेरे जैसे छोटे बिरादरी के गरीब आदमी का कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष बनना रास नहीं आ रहा था इसलिए उन्होंने पार्टी छोड़ दिया। अजय कुमार लल्लू ने आगे कहा कि यह नई कांग्रेस है जिसमें केवल संघर्ष करने वाले ही रह सकते हैं। उत्तर प्रदेश के जमीनी मुद्दों को लेकर प्रियंका गांधी, राहुल गांधी के साथ हजारों कार्यकर्ता जुटे रहे हैं। उन्होंने लाठियां खाई जेल भी गए कई मुकदमे भी जेल है लेकिन इन सबके बीच आरपीएन सिंह कभी भी सड़क पर नहीं उतरे हैं।
आरपीएन सिंह पर हमला करते हुए अजय कुमार लल्लू ने अपनी कुछ पुरानी बातें भी याद दिलाई उन्होंने कहा मैं जब जेल में था तो मुझसे मिलने आरपीएन सिंह कभी नहीं आए। अजय लल्लू ने कहा आरपीएन सिंह और जितिन प्रसाद जैसे राजा महाराजा पिछड़ों और गरीबों को कभी भी आगे बढ़ते नहीं देखना चाहते हैं यह लोग हमेशा से सीबीआई और ईडी से डरते हैं और आज भी इसी के कारण यह लोग भाग गए हैं।
अजय लल्लू- जब तक जिंदा रहूंगा तब तक कांग्रेस में रहूंगा
अजय कुमार लल्लू ने कहा कि आरपीएन सिंह के भारतीय जनता पार्टी में शामिल होते हैं यह अफवाह बहुत चलाए जाने लगी कि मैं भी पार्टी छोड़ रहा हूं लेकिन मैं बताना चाहता हूं कि मेरे खून के 11 खतरे में कांग्रेस पार्टी का एहसान है राहुल गांधी जी का एहसान है मैं जब तक जिंदा रहूंगा तब तक कांग्रेस पार्टी का सिपाही बनकर रहूंगा कांग्रेस पार्टी ने मुझे बहुत सम्मान दिया है।