TRENDING TAGS :
अब रामवृक्ष के तीन साथियों की तलाश, सभी पर 5-5 हजार रुपए का इनाम
मथुराः जिले की पुलिस अब जवाहर बाग हिंसा के मास्टरमाइंड रामवृक्ष यादव के तीन करीबी साथियों की तलाश कर रही है। इनके नाम चंदन बोस, राकेश बाबू गुप्ता और विवेश यादव हैं। सभी पर 5-5 हजार का इनाम घोषित किया गया है। इनकी तलाश के लिए विशेष टीमें बनाई गई हैं।
कहां के रहने वाले हैं तीनों?
-चंदन बोस पंजाब के लुधियाना का रहने वाला बताया जा रहा है।
-वहीं, राकेश बाबू गुप्ता और विवेश यादव बदायूं के हैं।
-ये तीनों परिवार के साथ जवाहर बाग में ही रहते थे।
-रामवृक्ष के बाद नंबर दो चंदन बोस हुआ करता था।
क्या थी राकेश और विवेश की जिम्मेदारी?
-राकेश और विवेश भी रामवृक्ष के करीबी साथियों में से थे।
-राकेश बाबू संगठन के लिए रकम जुटाने का काम करता था।
-विवेश यादव जवाहर बाग में संगठन का मैनेजमेंट देखता था।
मथुरा के नए डीएम निखिल चंद्र शुक्ल (दाएं) और एसएसपी बबलू कुमार
नए डीएम-एसएसपी ने बताई प्राथमिकता
-सरकार ने सोमवार को डीएम राजेश कुमार और एसएसपी राकेश सिंह को हटा दिया था।
-राजेश कुमार को प्रतीक्षारत और राकेश सिंह को डीजीपी दफ्तर से अटैच किया गया है।
-निखिल चंद्र शुक्ल ने डीएम और बबलू कुमार ने एसएसपी का चार्ज ले लिया है।
-दोनों अफसरों ने कानून और व्यवस्था की बहाली को अपनी प्राथमिकता बताया।