×

UP Corona Update: यूपी में कोरोना विस्फोट, पिछले 24 घण्टे में 6 हजार से अधिक नए मामले, एक्टिव केसों की संख्या 18 हजार के पार

UP Corona Update: यूपी में कोरोना वायरस कहर बरपाए रहा है। पिछले सात दिनों का आंकड़ा देखें, तो 11389 नये मामले सामने आए हैं।

Network
Newstrack NetworkPublished By Divyanshu Rao
Published on: 8 Jan 2022 5:40 PM IST
UP Corona Update
X

कोरोना वायरस की प्रतीकात्मक तस्वीर (फोटो:सोशल मीडिया)

UP Corona Update: उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस ने तूफ़ान मचा रखा है। दिन-प्रतिदिन एक्टिव मामले व रोज़ाना आने वाले केसों में तेज़ी से बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। पिछले 24 घण्टों की बात करें, तो 6411 नये केस सामने आए हैं। इससे प्रदेश में एक्टिव मामले 18000 के पार पहुंच गए हैं। वहीं, बीते सात दिनों में ही ग्यारह हजार से अधिक मामले आ चुके हैं।

बीते सात दिनों में मिले हैं 11000 से अधिक नये केस

यूपी में कोरोना वायरस कहर बरपाए रहा है। पिछले सात दिनों का आंकड़ा देखें, तो 11389 नये मामले सामने आए हैं। यूपी में कोरोना वायरस कहर बरपाए रहा है।प्रदेश में 1 जनवरी को 383, 2 जनवरी को 552, 3 जनवरी को 572, 4 जनवरी को 992, 5 जनवरी को 2038, 6 जनवरी को 3121 और 7 जनवरी को 4228 नये केस सामने आए थे।

• 1 जनवरी-- 383

• 2 जनवरी-- 552

• 3 जनवरी-- 572

• 4 जनवरी-- 992

• 5 जनवरी-- 2038

• 6 जनवरी-- 3121

• 7 जनवरी-- 4228



Divyanshu Rao

Divyanshu Rao

Next Story