TRENDING TAGS :
UP Corona Update: यूपी में लगातार बढ़ रहा कोरोना ग्राफ, पिछले 11 दिनों में मिले 224 नये मामले, एक्टिव केसों की संख्या भी 200 पार
UP Corona Update: लेकिन, एक तरफ 'ओमिक्रोन' वैरिएंट की दस्तक से सभी चिंतित हैं, तो दूसरी ओर प्रतिदिन आ रहे मामलों ने परेशानी बढ़ा रखी है।
कोरोना जांच (फोटो- न्यूजट्रैक)
UP Corona Update: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में कोरोना वायरस (Corona Virus) के मामले दिन-प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं। रोज़ाना आने वालों मामलों में वृद्धि से सरकार और स्वास्थ्य विभाग दोनों परेशान हैं। लखनऊ में तो जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने सभी चिकित्सकों व प्रशासनिक अधिकारियों की छुट्टियां निरस्त कर दी हैं। साथ ही, कोविड़ अस्पतालों को दोबारा शुरू करने के भी निर्देश दे दिए हैं।
लेकिन, एक तरफ 'ओमिक्रोन' वैरिएंट की दस्तक से सभी चिंतित हैं, तो दूसरी ओर प्रतिदिन आ रहे मामलों ने परेशानी बढ़ा रखी है। पिछले 11 दिनों का हिसाब-किताब देखें, तो यूपी में 224 नये केस सामने आ चुके हैं। वहीं, सोमवार को भी 27 नये मामले सामने आए। इससे एक्टिव केसों की संख्या 203 हो गई है।
पिछले 11 दिनों में मिले 224 केस
10 दिसंबर- 16
11 दिसंबर- 19
12 दिसंबर- 14
13 दिसंबर- 19
14 दिसंबर- 20
15 दिसंबर- 19
16 दिसंबर- 12
17 दिसंबर- 22
18 दिसंबर- 33
19 दिसंबर- 23
20 दिसंबर- 27
कुल-: 224 केस
27 नये मामले आए सामने
अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में कल एक दिन में कुल 1,52,506 सैम्पल की जांच की गयी, जिसमें कोरोना संक्रमण के 27 नये मामले आये हैं। प्रदेश में अब तक कुल 9,09,02,855 सैम्पल की जांच की गयीं हैं। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में 20 व अब तक कुल 16,87,604 लोग कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में कोरोना के कुल 203 एक्टिव मामले हैं।
प्रदेश में 18 करोड़, 60 लाख से अधिक डोज़ दी जा चुकी
अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन का कार्य निरन्तर किया जा रहा है। प्रदेश में कल एक दिन में 3,86,894 डोज दी गयी। प्रदेश में कल तक पहली डोज 12,21,53,649 और दूसरी डोज 6,39,42,939 लगायी गयी हैं। अब तक कुल 18, 60,96,588 डोज दी जा चुकी है। प्रसाद ने बताया कि कोविड संक्रमण अभी पूरी तरह समाप्त नहीं हुआ है।
इसलिए सभी लोग कोविड अनुरूप आचरण करे। टीकाकरण के बाद भी कोविड प्रोटोकॉल का पालन अवश्य करें। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर कोविड हेल्पलाइन 18001805145 पर सम्पर्क करे।