TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

UP में सबसे ज़्यादा एक्टिव केस लखनऊ में: आज मिले 1705 संक्रमित, संख्या बढ़कर हुई 11000 पार

उत्तर प्रदेश में कोरोना के हालात अभी भी चिंताजनक बने हुए हैं। राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 8338 नए मामले सामने आए हैं।

Bishwajeet Kumar
Published By Bishwajeet KumarWritten By Shashwat Mishra
Published on: 29 Jan 2022 8:36 PM IST
UP में सबसे ज़्यादा एक्टिव केस लखनऊ में: आज मिले 1705 संक्रमित, संख्या बढ़कर हुई 11000 पार
X

Corona Virus in Uttar Pradesh

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस (Corona Virus) की तीसरी लहर (Corona Virus Third Wave) का असर अब कम होते हुए दिख रहा है। प्रदेश में रोज़ाना संक्रमितों की संख्या घटती जा रही है। लेकिन, अब भी पूरे राज्य में सबसे ज़्यादा एक्टिव केस राजधानी लखनऊ में हैं। जहां आज पूरे प्रदेश में 8338 केस मिले, वहीं लखनऊ में 1705 मामले सामने आए। इससे एक्टिव केस (Covid Active Case) की संख्या 11000 के पार पहुंच गई है।

इन जिलों में हैं 1000 से ज़्यादा एक्टिव केस

• लखनऊ-- 11570

• गौतम बुद्ध नगर-- 3559

• झांसी-- 2331

• कानपुर नगर-- 2300

• गाजियाबाद-- 2253

• प्रयागराज-- 2118

• वाराणसी-- 2075

• मेरठ-- 1825

• लखीमपुर खीरी-- 1457

• गोरखपुर-- 1363

• रायबरेली-- 1177

• बरेली-- 1176

• आगरा-- 1090

• बुलंदशहर-- 1047

बीते 24 घण्टे में मिले 8338 नए कोरोना संक्रमण मामले

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद (Amit Mohan Prasad) ने बताया कि बीते 24 घण्टों में 8338 मामले सामने आए हैं। 13,190 लोग रिकवर हुए हैं। वहीं, अब पूरे प्रदेश में 59,601 ही एक्टिव केस बचे हैं। जिसमें से 57,478 व्यक्ति होम आइसोलेशन में हैं। 2123 व्यक्ति अस्पतालों में भर्ती हैं।

लखनऊ में मिले 1705 नए कोरोना संक्रमित

लखनऊ में शनिवार को 1705 कोविड धनात्मक रोगी पाये गये, जिसमें 909 पुरूष एवं 704 महिला रोगी हैं। वहीं, कुल 2410 व्यक्ति कोविड संक्रमण (Covid Infection) से स्वस्थ हुए। इसके अलावा, धनात्मक रोगियों के सापेक्ष ट्रेवल (59), कान्टैक्ट (409), आईएलआई (354), प्री-सर्जिकल (39), एचसीडब्लू (35), एएनसी (10) एवं कमाण्ड हास्पिटल (24) श्रेणियों में कोविड धनात्मक रोगी पाये गये।

लखनऊ के इन इलाकों में मिले इतने मरीज़

• चिनहट- 236

• अलीगंज- 232

• आलमबाग- 235

• इन्दिरानगर- 142

• सिल्वर जुबली- 110

• सरोजनीनगर- 133

• एनके रोड- 88

• रेडक्रास- 67

• टूडियागंज- 87

लखनऊ में लगातार घट रहे हैं कोरोना वायरस संक्रमण केस

21 जनवरी-- 2290

22 जनवरी-- 2660

23 जनवरी-- 2326

24 जनवरी-- 1818

25 जनवरी-- 1854

27 जनवरी-- 1695

28 जनवरी-- 1172



\
Bishwajeet Kumar

Bishwajeet Kumar

Next Story