×

Up Corona Virus Update: 6 करोड़ से ज्यादा लोगों ने करवाया टीकाकरण

Up सरकार ने दावा किया है कि 17 जनपदों में एक्टिव केस जीरो हैं। इनमें अलीगढ़, फर्रुखाबाद, फिरोजाबाद और हाथरस आदि शामिल है.

Network
Newstrack NetworkPublished By Ragini Sinha
Published on: 21 Aug 2021 9:58 AM GMT (Updated on: 21 Aug 2021 10:22 AM GMT)
Up vaccination campaign
X

Up में कोरोना वैक्सीनेशन का काम तेजी से शुरू (social media)

Up Corona Vaccination Update News : यूपी में कोरोना की लड़ाई में वैक्सीनेशन का काम तेजी से चल रहा है। यूपी सरकार ने दावा किया है कि कोविड वैक्सीनेशन का आंकड़ा 6 करोड़ 32 लाख के पार हो चुका है। 5 करोड़ 33 लाख से अधिक नागरिकों ने टीके की फर्स्ट डोज ले ली है। वहीं, 98 लाख 95 हजार से ज्यादा लोगों ने टीके की दोनों डोज ले ली है। यह देश के किसी एक राज्य में हुआ सर्वाधिक टीकाकरण है।

एक्टिव कोविड केस की संख्या 407

बताया जा रहा है कि पिछले 24 घंटे में हुई कोरोना टेस्टिंग में 58 जिलों में संक्रमण का एक भी नया केस नहीं मिला है, जबकि 17 जनपदों में कम मरीज मिले हैं। अभी प्रदेश में एक्टिव कोविड केस की संख्या 407 है, जिसमें अब तक 7 करोड़ 3 लाख 78 हजार 196 कोविड सैम्पल की जांच की जा चुकी है।

24 घंटे में मिले इतने मरीज

वहीं, पिछले 24 घंटे में 2 लाख 8 हजार 244 कोविड सैम्पल की जांच की गई, जिसमें से 25 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। वहीं 24 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। बता दें कि अब तक 16 लाख 85 हजार 901 प्रदेशवासी कोरोना संक्रमण से ठीक होकर घर लौट चुके हैं।

इन जगहों पर नहीं है कोई कोरोना मरीज

शहर में कोविड की ताजा स्थिति के मुताबिक, प्रदेश के 15 जनपदों में एक्टिव केस जीरो हैं। इनमें जनपद अलीगढ़, अमेठी, बदायूं, बस्ती, देवरिया, फर्रुखाबाद, हमीरपुर, हरदोई, हाथरस, कासगंज, महोबा, मीरजापुर, संतकबीरनगर, शामली और श्रावस्ती में कोविड का एक भी मरीज नहीं है। वहीं लोगों को कोरोना की तीसरी लहर से भी बचने को कहा जा रहा है। अपना और अपने परिवार का खास ख्याल रखने को कहा जा रहा है क्योंकि अभी कोरोना पूरी तरह से ठीक नहीं हुआ है।प्रदेश में कोरोना की रिकवरी दर 98.6% है और पॉजिटिविटी दर 0.01% रही।

Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story