×

ऑक्सीजन की कमी से हाहाकार, रायबरेली में 5 लोगों की मौत

एल-2 हास्पिटल में सिस्टम के ध्वस्त होने से लोग तड़प कर मर जा रहे। यहां पर ऑक्सीजन के अभाव से पांच लोगों ने दम तोड़ा है।

Narendra Singh
Reporter Narendra SinghPublished By Shreya
Published on: 24 April 2021 12:24 PM IST (Updated on: 24 April 2021 12:58 PM IST)
ऑक्सीजन की कमी से हाहाकार, रायबरेली में 5 लोगों की मौत
X

एंबुलेंस पर लैटा मृतक (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

रायबरेली: कहते हैं दूर के ढोल सुहाने होते हैं। करीब आने पर असलियत का पता चलता है। कुछ यही हाल है दूर से चमकने वाले VVIP जिले रायबरेली का। लेकिन कोरोना काल की दूसरी लहर ने यहां के पूरे सिस्टम से पर्दा उठाकर रख दिया है। सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) यहां की सांसद हैं, यूपी सरकार (Yogi Government) के डिप्टी सीएम यहां के प्रभारी मंत्री। लेकिन ऐसे दिग्गजों के क्षेत्र में बने एल-2 हास्पिटल में सिस्टम के ध्वस्त होने से लोग तड़प कर मर जा रहे।

रेल कोच फैक्ट्री लालगंज में बने एल-2 हॉस्पिटल की पहली तस्वीर देखिए। हास्पिटल के वार्ड में बेड पर पड़ा शख्स जिंदा मरीज नहीं, मुर्दा इंसान है। घंटों इसकी डेड बाडी बेड पर पड़ी रही। हॉस्पिटल के बाहर परिवार वाले शव का इंतजार करते रहे लेकिन शव देने को लोग तैयार नहीं। महाराजगंज के आशीष का कहना है कि ये लाश मेरे पिता कि है, वो परसो पिता को यहां भर्ती कराने की बात कर रहे हैं। आशीष के मुताबिक, आज ऑक्सीजन (Oxygen) नहीं मिलने से पिता ने दम तोड़ दिया है।

शव वाहन (फोटो आभार -सोशल मीडिया)

दूसरी ओर लालगंज के इसी एल-2 हॉस्पिटल में भदोखर थाना क्षेत्र के सुलतानपुर आइमा निवासी अरविंद पाण्डेय के पिता श्याम सुंदर पाण्डेय ने दम तोड़ दिया है। अरविंद का कहना है कि आज सुबह 9 बजे वो पिता को एंबुलेंस से लेकर लालगंज स्थित रेलकोच फैक्ट्री में बने एल-2 हास्पिटल में पहुंचा था। उसने पिता के इलाज के लिए काफी जद्दोजहद किया, डाक्टरों के आगे मिन्नतें की लेकिन किसी एक ने नहीं सुनी।

इलाज के अभाव में तोड़ा दम

अंत में दोपहर सवा बारह बजे इलाज के अभाव में तड़प-तड़प कर उसके पिता ने दम तोड़ दिया। जिसके बाद उसने वीडियो बनाकर वायरल किया। वायरल वीडियो में अरविंद कह रहा है कि आज ही एल-3 हास्पिटल में पांच लोगों ने इलाज के अभाव में दम तोड़ा है, और सभी लाशें एंबुलेंस में हैं।



Shreya

Shreya

Next Story