×

अब UP की ब्यूरोक्रेसी पर भी कोरोना की नजर, ACS समेत कई अधिकारी संक्रमित

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

Shreedhar Agnihotri
Published on: 14 April 2021 1:02 PM IST
अब UP की ब्यूरोक्रेसी पर भी कोरोना की नजर, ACS समेत कई अधिकारी संक्रमित
X

कोरोना वायरस (फोटो- सोशल मीडिया)

लखनऊ। पिछले एक साल से कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रही ब्यूरोक्रेसीअब खुद भी इसका शिकार हो रही है। अबतक एक दर्जन आईएएस अधिकारी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रमुख सचिव एसपी गोयल समेत कई अपर मुख्य सचिव भी इसके शिकार हो चुके हैं।

प्रदेश की जनता को कोरोना संक्रमण से बचाने की दिशा में जुटे आईएएस अधिकारियों में अध्यक्ष राजस्व परिषद दीपक त्रिवेदी, अपर मुख्य सचिव कृषि देवेश चतुर्वेदी, संजय कुमार सचिव वित्त समेत इसी विभाग के लगभग 20 लोग कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव बीएल मीना डॉक्टर रजनीश दुबे नगर विकास, एसपी गोयल प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री ,मुख्य मंत्री सुरेश चंद्रा अपर मुख्य सचिव श्रम,आराधना शुक्ला उच्च शिक्षा, उनके पति रिटायर्ड आईएएस प्रदीप शुक्ला, वीना कुमारी मीना प्रमुख सचिव खाद्य एवं रसद नागरिक आपूर्ति,अनिल गर्ग प्रमुख सचिव सिंचाई,प्रशांत शर्मा विशेष सचिव, संजय सिंह विशेष सचिव नियुक्ति,धनन्जय शुक्ला विशेष सचिव नियुक्ति के अलावा तीन जिलो के डीएम भी इसकी चपेट में आ चुके हैं।

कोरोना के चपेट में आए कई नेता

बात केवल ब्यूरोक्रेसी की ही नहीं पिछले कोरोना काल की तरह इस बार भी कई मंत्री और राजनीतिक दलों के लोग कोरोना की चपेट में आ रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनके अलावा नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन 'गोपाल जी' भी कोरोना पॉजिटिव हैं। कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही के अलावा राज्य मंत्री संसदीय कार्य शुक्ला के अलावा कई विधायक भी इसके लपेटे में आ चुके हैं।

अखिलेश यादव और आशुतोष टंडन 'गोपाल जी' (डिजाइन फोटो- सोशल मीडिया)

कोरोना के आए 1,84,372 नए मामले

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,84,372 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,38,73,825 हुई। 1,027 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,72,085 हो गई है। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 13,65,704 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,23,36,036 है। साथ ही देश में कुल 11,11,79,578 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है।

Chitra Singh

Chitra Singh

Next Story