×

UP Corona: कोरोना मामलों में कुछ कमी, 24 घंटे में सामने आए 32,993 मामले

यूपी में तेजी से कोरोना वायरस का संक्रमण अपने पैर पसार रहा है। बीते 24 घंटे में यहां पर 33574 नए मामले मिले हैं।

Network
Newstrack Network NetworkPublished By Shreya
Published on: 27 April 2021 2:07 AM GMT (Updated on: 27 April 2021 4:19 PM GMT)

लखनऊ: कोरोना वायरस (Corona Virus) की दूसरी लहर से उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) का भी बुरा हाल हो गया है। सूबे में बीते 24 घंटे में कोरोना के 33574 नए मामले (Corona New Cases) दर्ज किए गए हैं। जबकि इस दौरान 249 मरीजों की मौत (Covid Death Toll) हुई है। अकेले लखनऊ (Lucknow) में 4566 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। जबकि, कानपुर में 2040, वाराणसी में 1838, प्रयागराज में 1113 और मेरठ में 1290 नए मामले दर्ज किए गए हैं। प्रदेश में कुल संक्रमित मरीज की संख्या 3,04199 हो गई है। जानें यहां सभी अपडेट-

Live Updates

  • 27 April 2021 2:23 AM GMT

    नोएडा मेट्रो का बड़ा फैसला

    कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए नोएडा मेट्रो ने एक बड़ा फैसला लिया है। अब नोएडा में कर्फ्यू वाले दिन यानि शनिवार और रविवार को मेट्रो नहीं चलेगी। बता दें कि नोएडा में बीते एक दिन में 655 नए मरीज मिले हैं, जबकि 15 लोगों की जान गई है।

  • 27 April 2021 2:11 AM GMT

    ऑक्सीजन ओर इलाज के अभाव में वृद्ध की मौत

    फिरोजाबाद के थाना उत्तर के सुभाष तिराहे पर एक वृद्ध ने ऑक्सीजन और इलाज के अभाव में दम तोड़ दिया। आरोप है कि सरकारी ट्रामा सेंटर में ऑक्सीजन की कमी बताकर दूसरी जगह ले जाने को कहा गया था, जिससे वृद्ध ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

Shreya

Shreya

Next Story