×

UP Guidelines: इन जिलों में नाइट कर्फ्यू लागू, अस्पतालों-स्कूलों पर बड़ा आदेश

सरकार ने दूसरे राज्यों से आने वाले प्रवासियों को लेकर नया दिशा-निर्देश कर दिया है।

Shivani
Published By Shivani
Published on: 15 April 2021 9:44 AM GMT
UP पंचायत चुनाव पर बड़ा फैसला, योगी सरकार ने की स्थगित करने की मांग
X

सीएम योगी (फोटो- सोशल मीडिया)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये गुरूवार को अहम बैठक की है। इस बैठक में कोविड-19 पर प्रभावी नियंत्रण के लिए गठित टीम-11 शामिल रही। जिसमें सीएम योगी आदित्यनाथ ने अहम निर्देश दिए।

- लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी, कानपुर नगर, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, मेरठ, गोरखपुर सहित 2000 से अधिक एक्टिव केस वाले सभी 10 जिलोंं में रात 8 बजे से प्रातः 07 बजे तक कोरोना कर्फ्यू प्रभावी किया जाए। इस आदेश को तत्काल प्रभाव से लागू करें।

-लोगों को मास्क और सैनिटाइजेशन के महत्व को समझाएं। आवश्यकतानुसार प्रवर्तन की कार्रवाई भी की जाए।

- राजधानी लखनऊ में अन्य जनपदों के मरीजों का आगमन स्वभाविक है। अतः यहां अतिरिक्त व्यवस्था करने की आवश्यकता है।

-केजीएमयू और बलरामपुर हॉस्पिटल को पूर्णतः डेडिकेटेड हॉस्पिटल के रूप में तैयार किया जाए। यह कार्य चरणबद्ध ढंग से हो।

-नॉन कोविड मरीजों की सुविधा का पूरा ध्यान रखा जाए।

- कोविड संक्रमण से बचाव के मद्देनजर कक्षा एक से 12वीं तक के स्कूल 15 मई तक बंद रहेंगे।


-15 मई तक किसी भी परीक्षा का आयोजन नहीं होगा।

-माध्यमिक शिक्षा परिषद की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 20 मई के बाद आयोजित की जाएं

- नई समय-सारिणी के लिए मई के पहले सप्ताह में विचार हो।

दूसरे राज्यों से आने वाले प्रवासियों के लिए दिशा निर्देश

सरकार ने दूसरे राज्यों से आने वाले प्रवासियों को लेकर नया दिशा-निर्देश कर दिया है। अब अन्य राज्यों से आने वाले प्रवासियों का कोरोना टेस्ट कराया जाएगा। जिन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आएगी, उन्हें 14 दिन तक आइसोलेशन में रखा जाएगा और जो लक्षणविहीन रहेंगे, उन्हें 7 दिन तक होम आइसोलेशन में रखा जाएगा।

यूपी में कोरोना का ताजा आंकड़ा

उत्तर प्रदेश में कोरोना की रफ्तार बेकाबू हो चुकी है। बीते 24 घंटे में 22 हजार से अधिक नए के सामने आए हैं। लखनऊ में रिकॉर्ड 5183 नए मामले सामने आए हैं। प्रयागराज में 1888, वाराणसी में 1859, कानपुर में 1263, गोरखपुर में 750 केस मिले हैं। यूपी में राजधानी लखनऊ की हालत बद से बदतर होती जा रही है।

Shivani

Shivani

Next Story