×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

कुरान की बेअदबी के मामले में 25 नामजद समेत 500 लोगों पर केस दर्ज, पुलिस पर किया था पथराव

sujeetkumar
Published on: 30 March 2017 1:47 PM IST
कुरान की बेअदबी के मामले में 25 नामजद समेत 500 लोगों पर केस दर्ज, पुलिस पर किया था पथराव
X

संभल: यूपी के संभल में नखासा थाना क्षेत्र के दीपा सराय इलाके में गौकशी की सूचना मिलने के बाद आरोपियों को पकड़ने गई पुलिस को घर में पशु कटान होता नहीं मिला। इसके बाद पुलिस दल को नाराज भीड़ ने घेर लिया और पथराव शुरू कर दिया। मुस्लिम समुदाय का आरोप हैं की इस दौरान पुलिसवालों ने कुरान कि बेईज्ज़ती की है। पुलिस ने गुरुवार (30 मार्च) को बवाल करने वाले 25 नामजद समेत 500 अज्ञात लोगों पर केस दर्ज किया है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर देर रात दबिश देती रही, लेकिन आरोपी हाथ नहीं लगा।

क्या है मामला?

-बुधवार 11 बजे नखासा थाना पुलिस दीपासराय निवासी गप्पू (गौकशी) आरोपी को अरेस्ट करने उसके घर पहुंची थी, लेकिन आरोपी घर नहीं मिला।

-जिसके कुछ देर बाद घर की महिलाओं ने कुरान की बेईज्ज़ती का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया।

-हिंसा को बढ़ता देख पुलिस ने मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया।

-एसडीएम रशीद अली और सीओ बीपी सिंह बालियान को पब्लिक ने घेर लिया।

-एसडीएम के अर्दली जय सिंह को बंधक बनाकर लाठी डंडो से पीटकर घायल कर दिया था।

-इस हिंसक बवाल के बाद शहर में कर्फु जैसा महौल है।

-शहर की कई दुकानों पर ताले लगे हुए दिखाई दे रहे हैं।

पुलिस ने नायब तहसीलदार नितिन कुमार की तहरीर पर 25 लोगो समेत 500 पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

बबाल करने वाले वसीम, नईम, मोहनीश, जमाल, फईम, शिकंदर, नासिद्, चंदा, मेराज, कल्लू, जेद, आसिम, फारूक, लल्लू, आकिल, सहरोज, मल्लू, ताहिर, गुलाम, आरिफ, अब्दुल्ला, रहमान, इदरीश, तसकीन समेत 500 पर रिपोर्ट दर्ज की गई। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी को रात भर दबिश देती रही है, लेकिन किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।



\
sujeetkumar

sujeetkumar

Next Story