×

UP Crime News: एक क्लिक में पढ़ें उत्तर प्रदेश की क्राइम की खबरें

प्रदेश के कई जिलों से रविवार को आपराधिक घटना की खबरें आई हैं। इन खास खबरों को एक नजर में आप यहां जान सकते हैं।

Network
Newstrack NetworkPublished By Raghvendra Prasad Mishra
Published on: 8 Aug 2021 5:37 PM IST (Updated on: 8 Aug 2021 11:49 PM IST)
Sunil Kumar
X

मृतक सेल्स ऑफिसर सुनील कुमार की फाइल तस्वीर (फोटो साभार-सोशल मीडिया)

up crime news: उत्तर प्रदेश के कई जिलों से रविवार को आपराधिक घटना की खबरें आई हैं। इन खास खबरों को एक नजर में आप यहां जान सकते हैं। तो आइए इन खबरों पर डालते है एक नजर...

आगरा: बोरे में बंद मिली 5 दिन से लापता सेल्स ऑफिसर सुनील की लाश

आगरा में 5 दिन से लापता सेल्स ऑफिसर की हत्या कर दी गई है। सेल्स ऑफिसर सुनील कुमार का शव ट्रांसपोर्ट नगर की झाड़ियों में बोरे में बंद मिला है। शव बरामद करने के साथ पुलिस ने वारदात में शामिल मोना नाम की महिला को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस टीम ने महिला मोना की निशानदेही पर ही सेल्स ऑफिसर सुनील कुमार का शव बरामद किया है।

पुलिस और परिजन 5 दिन से सेल्स ऑफिसर सुनील कुमार शर्मा की तलाश में जुटे हुए थे। पुलिस और परिजन महिला मोना और उसके पति अजय की तलाश कर रहे थे। पुलिस ने मृतक की बाइक को भी बरामद कर लिया है। महिला ने पुलिस की पूछताछ में सुनील कुमार की हत्या का खुलासा किया।

पूछताछ में खुल गया है हत्या का राज

पुलिस पूछताछ में ये तस्वीर बिल्कुल साफ हो गई है कि मोना नाम की महिला और उसके पति अजय उर्फ डकैत ने ही सुनील कुमार शर्मा की हत्या की है। महिला ने पुलिस को बताया कि सर पर रॉड से प्रहार कर सुनील कुमार की हत्या की गई। इसके बाद शव को बोरे में भरकर ट्रांसपोर्ट नगर की झाड़ियों में फेंक दिया। पुलिस टीम अब सुनील कुमार की हत्या की वजह तलाशने में जुटी है।


सीसीटीवी फुटेज से मिले थे सुराग

2 अगस्त को सेल्स ऑफिसर सुनील कुमार घर से निकले थे और वह तभी से गायब थे। पुलिस ने गांधीनगर की सीसीटीवी फुटेज निकलवाई तो पता चला कि सुनील कुमार आखिरी बार परिचित अजय कुमार के किराये के मकान में घुसे थे। इसके बाद सुनील दोबारा नजर नहीं आए। सुनील अंदर ही रह गए जबकि अजय उनकी बाइक लेकर चला गया। अजय की पत्नी मोना टेम्पो से बोरा और समान लेकर घर से निकलती नजर आई थीं। इसके बाद से ही पुलिस अजय और उसकी पत्नी मोना की तलाश कर रही थी। पुलिस ने मोना को गिरफ्तार किया तो वारदात का खुलासा हो गया। पुलिस अब मोना के पति अजय उर्फ डकैत की गिरफ्तारी के प्रयास में लगी हुई है।

बहुत पुरानी थी जान पहचान

सुनील की अजय और मोना से बहुत पुरानी जान-पहचान थी। अजय और मोना कुछ साल पहले सुनील के पड़ोस में किराए पर रहे थे। वहीं से दोनों के बीच जान पहचान हुई थी। वारदात के दिन तक आरोपी सुनील अजय और मोना गांधी नगर में किराए पर रह रहे थे। वारदात के बाद दोनों मकान खाली करके चले गए।

बिजनौर: चौकीदार की पीट पीटकर हत्या


अज्ञात बदमाशों ने डेरे की रखवाली कर रहे चौकीदार की बांधक बनाकर पिटाई कर दी जिससे उसकी मौत हो गई है। चौकीदार के हाथ पैर बाँधकर लाठी डंडों से पीटकर हत्या कर दी गई है। पुलिस के कई अफसर व भारी फोर्स घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो रो कर हुआ बुरा हाल है। यह मामला थाना मण्डावर के इच्छावाला इलाके का है। शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।

बिजनौर जिले के मण्डावर थाना इलाके के इच्छावाला गांव के खेतों पर बने डेरे पर कुलविंदर सिंह चौकीदारी करता था। कुलविंदर सिंह रवि चौहान नाम के व्यक्ति के खेतों की देखभाल करता था। देर रात अज्ञात बदमाशों ने कुलविंदर सिंह की हाथ-पैर बांधकर पीट-पीट कर हत्या कर दी और डेरे से ट्रैक्टर भी लूट ले गए। मृतक कुलविंदर मण्डावर थाने के खैराबाद गांव का रहने वाला था। हत्या की खबर मिलते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। इस घटना से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन गया है। वहीं सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने डॉग स्क्वायड टीम के माध्यम से इस घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। अभी तक इस हत्या के बारे में कुछ भी पता नहीं चल सका है। लेकिन पुलिस जल्द ही इस हत्या का खुलासा करने की बात कह रही है।

एसपी डॉ. धर्मवीर सिंह ने बताया कि सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस द्वारा शव को कब्जे मे लिया गया है। मृतक के सिर पर चोट के निशान भी देखे गए हैं। अपर पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी नगर, थाना प्रभारी मण्डावर द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया गया। पंचायतनामा पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है।

अलीगढ़: निर्माणाधीन मकान में मिला शिक्षक शव, जांच में जुटी पुलिस


अलीगढ़ में निर्माणाधीन मकान में शिक्षक की हत्या से सनसनी फैल गई। यहां शिक्षक का शव कमरे में पड़ा मिला। मौके पर जांच के लिए पुलिस टीम पहुंच गई है। शिक्षक हरदुआगंज के गांव कस्तली पला के जूनियर हाई स्कूल में तैनात था। घटना थाना हरदुआगंज के कासिमपुर रोड पर निर्माणाधीन मकान की है।

लोगों के मुताबिक नौकरी के बाद शिक्षक का बड़ा सपना था कि वह अपना नया मकान बनवा कर रहेगा। लेकिन निर्माणाधीन मकान में ही शिक्षक की अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी। मृतक शिक्षक राजवीर शर्मा अलीगढ़ के गोकुलेशपुरम में परिवार सहित रहता था और कस्तली पला के जूनियर हाई स्कूल में सहायक शिक्षक के रूप में तैनात था। वह अपना नया मकान हरदुआगंज के कासिमपुर रोड पर बनवा रहा था। रविवार को शिक्षक का शव निर्माणाधीन मकान में मिलने से सनसनी फैल गई। हालांकि हत्या करने वाले कौन है और शिक्षक राजवीर शर्मा की हत्या कैसे की गई, इसकी जांच में पुलिस जुट गई है। मौके पर डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम तथ्यों का संग्रह कर रही है। पुलिस हत्या के कारणों के सुराग तलाश रही है।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि निर्माणाधीन मकान में सामान की सुरक्षा के लिए शिक्षक राजवीर शर्मा सोया करते थे। हालांकि किसी से कोई उनकी रंजिश होने की बात सामने नहीं आ रही है। लेकिन निर्माणाधीन मकान में शिक्षक की हत्या पर कई सवाल उठते हैं।

मुरादाबाद: तीन साल से मृतक के नाम से चल रहा था गेस्ट हाउस

हर बड़े घोटाले में अक्सर बड़े लोगों का नाम आता है। छोटे लोग जहां अपराध करने से डरते हैं, वहीं पहुंच व रसूख वाले कानून से खिलवाड़ करने में अपनी शान समझते हैं। ऐसी ही घटना मुरादाबाद के कोतवाली इलाके के स्टेशन रोड से सामने आई है। यहां पर स्थित शेरे पंजाब गेस्ट हाउस का ज़िला प्रशासन के ज़िम्मेदार अधिकारी बिना जांच पड़ताल के पिछले 3 साल से गेस्ट हाउस के संचालन करने का लाइसेंस का रिन्यूअल करते आ रहे हैं। जबकि होटल का लाइसेंस लेने वाले व्यक्ति की 3 वर्ष पूर्व मौत हो चुकी है, लेकिन उसके बावजूद उसी के नाम पर हर साल गैर कानूनी तरीके से गेस्ट हाउस का संचालन किया जा रहा है, और जिम्मेदार लोग आंख मूंदकर इसका लाइसेंस रिन्यूअल करते आ रहे हैं।

इसका खुलासा तब हुआ जब संचालक के पारिवारिक विवाद के चलते किसी ने जिला प्रशासन को पत्र लिखकर इसकी सूचना दे दी। शिकायत पर जांच करने पहुंचे नगर मजिस्ट्रेट एमपी सिंह का कहना है कि जांच में आरोप सही पाए गए हैं। अब इस बात की जांच कराई जाएगी के किन-किन लोगों की इसमें मदद है और लाइसेंस लेने वाला व्यक्ति कौन है और उसने क्या-क्या फर्जीवाड़ा किया है? उसी के हिसाब से जांच के बाद कार्यवाही की जाएगी।

जानकारी के मुताबिक मुरादाबाद के कोतवाली इलाके के बुध बज़ार स्टेशन रोड पर संचालित होने वाले शेरे पंजाब गेस्ट हाउस के मालिक प्यारे सिंह का 2018 में निधन हो गया था। प्यारे सिंह के निधन के बाद उनके परिजनों ने गेस्ट हाउस भुवनेश शर्मा नाम के व्यक्ति को किराए पर दे दिया। इतना ही नहीं गेस्ट हाउस के दिवंगत मालिक प्यारे सिंह के नाम पर ही उनके परिजन हर साल उसका लाइसेंस रिनुअल कराते चले आ रहे हैं, और किसी को इसका पता भी नहीं चला।

बहराइच: करोड़ों रुपए की स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार


रुपईडीहा एसएसबी और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई के दौरान तस्कर के पास से 175 ग्राम स्मैक बरामद किया गया है। इसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में पौने दो करोड़ रुपये के करीब आंकी जा रही है। बरामद स्मैक को पुलिस ने सीज कर तस्कर को जेल भेज दिया है। भारत-नेपाल की सीमा तस्करों को रास आती है। तस्कर सीमा पार कर मादक पदार्थों की तस्करी करते हैं।

इसको देखते हुए पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह ने गश्त के निर्देश दिए हैं। एसपी के निर्देश पर रुपईडीहा थानाध्यक्ष अभय सिंह और एसएसबी के एएसआई सिकंदर सिंह पुलिस टीम के साथ गश्त कर रहे थे। इसी दौरान भारत-नेपाल सीमा पर रुपईडीहा के घसियरन टोल मोहल्ला से तस्कर को स्मैक के साथ पकड़ा गया। उसके पास से 175 ग्राम स्मैक बरामद हुई है, जिसकी कीमत एक करोड़ 75 लाख रुपए आंकी जा रही है।

थाना प्रभारी रुपईडीहा अभय सिंह ने बताया कि बरामद स्मैक को सीज कर दिया गया है। जबकि तस्कर के विरुद्ध मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। पकड़े गए तस्कर की पहचान घसियारन टोला निवासी ताज बाबू पुत्र मोहम्मद समी के रूप में हुई है।

महोबा: कलयुगी बेटे ने माता-पिता पर कुल्हाड़ी हमला कर किया लहूलुहान


महोबा में पैसों के विवाद में भाई सहित माता-पिता पर कलयुगी पुत्र ने कुल्हाड़ी से प्रहार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। तीनों घायलों का पुलिस ने महोबा जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।

जानकारी के मुताबिक महोबा जनपद के श्रीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम डिगरिया निवासी 55 वर्षीय रामेश्वर ने अपने कर्ज को चुकाने के लिए अपनी दो बकरियों को बेच दिया। लेकिन इस पर भी उसके बड़े पुत्र की नियत खराब हो गई। रामेश्वर बताता है कि बड़ा पुत्र सुकमान द्वारा उससे पैसे की मांग की गई, न देने पर वह आक्रोशित हो गया और उसने आवेश में आकर अपने पिता पर कुल्हाड़ी से प्रहार कर दिया। यहीं नहीं पिता को बचाने दौड़े छोटे भाई लीलाधर पर भी कुल्हाड़ी चला दी, वही मां को भी कुल्हाड़ी मारकर घायल कर दिया।

आरोपी सभी को कुल्हाड़ी से घायल कर मौके से फरार हो गया तो वहीं सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने तीनों घायलों को इलाज के लिए महोबा जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती करा दिया है। स्थानीय पुलिस ने आरोपी कलयुगी पुत्र को हिरासत में लिया है।

हाथरस: पुलिस के हत्थे चढ़े अंतर्जनपदीय वाहन चोर


थाना हाथरस गेट पुलिस द्वारा अन्तर्जनपदीय वाहन चोर गिरोह के 3 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। इनके कब्जे से चोरी की 12 मोटरसाइकिलें, जिनमें एक काटी गयी मोटरसाइकिल के पुर्जे और चाकू बरामद हुए हैं।

एसपी विनीत जायसवाल के आदेशानुसार चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना हाथरस गेट पुलिस ने मुखबिर की सटीक सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुये शातिर अन्तर्जनपदीय वाहन चोर गिरोह के 3 सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। इनकी निशादेही पर चोरी की कुल 12 मोटरसाइकिलें बरामद किए गए हैं। साथ ही इनके पास से 3 चाकू भी बरामद हुए हैं।


पकड़े गए चोरों के नाम प्रदीप पुत्र निरंजनलाल, जयप्रकाश उर्फ जैनी पुत्र पप्पू, विष्णु पुत्र लोचन सिंह है। आरोपियों ने पूछताछ पर बताया कि उनका एक संगठित गिरोह है, जो अलग अलग जनपदों से गाड़ियों को चुराने का काम करते हैं।

एएसपी प्रकाश कुमार ने बताया कि गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना हाथरस गेट में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

चंदौली: शातिर वाहन चोर गैंग का खुलासा, 4 आरोपी गिरफ्तार


चंदौली जिले के धीना थाना की पुलिस व क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम की कार्यवाही में चार वाहन चोरों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से 4 चोरी की मोटरसाइकिल एक कट्टा 315 बोर व दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया है।

बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशानुसार अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में धीना थाना की पुलिस व क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम द्वारा जनौली तिराहे पर चेकिंग अभियान संचालित किया जा रहा था, तभी मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि मोटरसाइकिल गिरोह जमुरखा पुलिया पर खड़े हैं तथा चारों चोरी की मोटरसाइकिल को बेचने वाले हैं।

इस सूचना पर विश्वास कर समस्त पुलिस बल को ब्रीफ करते हुए जमुर्खा पुलिया के पास पहुंचकर पुलिस टीम द्वारा अपने-अपने वाहनों को इधर-उधर खड़ा कर अपने को छिपाते हुए एक बारगी पुलिस बल द्वारा घेरा डालकर चारों मोटरसाइकिल पर बैठे चोरों को पकड़ लिया गया। इनके पास से चार मोटर साइकिल चोरी के बरामद हुई है तथा गिरफ्तार अभियुक्त आदर्श चौबे के पास से 315 बोर का कट्टा व दो जिंदा कारतूस बरामद हुआ है।

गिरफ्तार अभियुक्तों से जब पूछताछ की गई तो चोरों ने बताया कि हम लोगों ने मोटरसाइकिल कई जगहों से मिलकर चुराया था तथा गाड़ी को कोई पहचान न ले इसलिए गाड़ी का नंबर प्लेट खोल दिया गया है। गाड़ी की आवाज में भी आंशिक परिवर्तन कर दिया गया था।

इस संबंध में धीना थाना पुलिस ने बताया कि बरामदगी के आधार पर चारों अभियुक्तों के खिलाफ थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 51/20 21 धारा 411 /413/414/420 भारतीय दंड विधान 52/2021 धारा 3/25आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर आगे की कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्तों में ऋषि कुमार पुत्र नंद कुमार ग्राम करजरा, थाना धीना, चंदौली वहीं दूसरा अभियुक्त सत्यम उर्फ शेरू पुत्र फेकू राम निवासी ग्राम करजरा, थाना धीना, चंदौली, तीसरा श्रवण कुमार पुत्र गुलाब उर्फ फक्कड़ निवासी करजरा, थाना धीना चंदौली तथा चौथा आदर्श उर्फ विशाल चौबे पुत्र हृदय नारायण चौबे निवासी कवाई पहाड़पुर थाना धनापुर चंदौली के हैं।

जालौन: फांसी पर लटकता मिला युवक का शव

जालौन सुनसान घर में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव छत के हुक से रस्सी के सहारे लटका हुआ मिला अनुमान लगाया जा रहा है कि यह शव लगभग 2 से 3 दिन पुराना है। मोहल्ले वालों को जब कमरे के अंदर से सुबह के समय दुर्गंध आई तो पता चला कि युवक फांसी पर लटका हुआ है। मौत की खबर से मोहल्ले में हड़कंप मच गया। पास में ही दूसरे मकान पर रह रहे परिजनों को सूचना दी गई। वहीं जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है एवं परिजनों के साथ आस पास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।

जालौन के आटा थाना क्षेत्र के ग्राम अटरिया निवासी बबलू 40 पुत्र हरि ओम का शव फांसी पर संदिग्ध अवस्था में लटकता मिला। मोहल्ले वालों को जब सुबह कमरे से दुर्गंध आई तो उन्होंने इसकी जानकारी उसके घर वालों को दी। घर वालों ने कमरे का दरवाजा खोला तो युवक का शव कमरे में लगी हुक से रस्सी से लटकता हुआ मिला।

परिवार के लोग बने दूसरे मकान में रहते थे, जब ग्रामीणों ने उनको सूचना दी तो मौके पर पहुंचे परिजनों ने बताया कि युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त था। परिवार से अलग रह कर दूसरे मकान में रहता था। परिजनों की सूचना पर पहुंची आटा थाना पुलिस ने शव नीचे उतार कर जांच पड़ताल करने के उपरांत शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं परिजनों के साथ आस पड़ोस के रहने वाले लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। वहीं पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

एटा: पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर की पति की हत्या


एटा जनपद के थाना पिलुआ क्षेत्र के ग्राम बमनई मे बीते 24 घंटे पूर्व पत्नी के साथ छतपर सो रहे युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में गर्दन काटकर हुई दर्दनाक हत्या का पुलिस ने खुलासा कर मृतक की पत्नी तथा उसके फुफेरे देवर (भाई) प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है।

अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह ने बताया कि 7 अगस्त को देवकी नंदन पुत्र रामप्रसाद लोधी निवासी ग्राम बमनई थाना पिलुआ द्वारा थाना पिलुआ पर सूचना दी गई कि मेरा पुत्र खेमकरन उर्फ पप्पू उम्र करीब 34 वर्ष रोजाना की भांति अपने परिवार के साथ घर की छत पर लेटा हुआ था। रात्रि में समय करीब 3 बजे अचानक आंख खुली तो टॉर्च की रोशनी में देखा कि उसका पुत्र खेमकरन खून से लथपथ छत पर पड़ा तड़प रहा है उसकी गर्दन कटी हुई थी। इलाज के लिए उसे जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना पर थाना पिलुआ पर अज्ञात हत्यारों के विरुद्ध रिपोर्ट पंजीकृत हुई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा घटना को गंभीरता से लेते हुये हत्यारों की गिरफ्तारी हेतु एक टीम अपर पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश सिंह नेतृत्व में तथा क्षेत्राधिकारी सदर इरफान नासिर खान के नेतृत्व में गठित की गई। क्षेत्राधिकारी सदर इरफान नासिर ने बताया कि आरोपी कृष्णा मृतक खेमकरण (जोकि आरोपी की बुआ का लड़का था) के यहां पहले से ही आना जाना था वह कई महीनों तक उसके यहां रुक जाया करता था। इसी बीच खेमकरण की पत्नी व कृष्णा में अक्सर हंसी मजाक होती रहती थी। इसी बीच फरवरी माह में कृष्णा के पिता ने ग्राम बेरी जलालपुर में भागवत कथा कराई थी, जिसमें वह मृतक की पत्नी को अपने साथ मोटरसाइकिल पर बैठाकर ले गया था।

इसी बीच भागवत कथा के दौरान मृतक की पत्नी आरोपी कृष्णा के घर 5 दिन रही, जहां पर उन दोनों के बीच अवैध शारीरिक संबंध स्थापित हो गए। भागवत कथा के बाद कृष्णा मृतक खेमकरण के यहां ही रहने लगा व उसके डीजे और डेकोरेशन के काम में हाथ बटाने लगा। एक दिन मृतक खेमकरण ने दोनों को आपत्तिजनक हालत में देख लिया। इसके बाद उसने कृष्णा को अपने घर से निकाल दिया था। करीब 1 माह पूर्व खेमकरण ने अपनी पत्नी को एक फोन दिलवाया था जिससे दोनों के बीच बात होने लगी।

इसी बीच कृष्णा व मृतक की पत्नी चोरी छिपे दोबारा मिलना जुलना शुरू कर दिया था। दोबारा मिलने की बात का खेमकरण को शक हो गया था जिस वजह से उसने अपनी पत्नी की पिटाई भी कर दी थी। इसी बात से क्षुब्ध होकर कृष्णा व उसकी पत्नी ने खेमकरण को मारकर अपने रास्ते से हटाने की योजना बना ली।



Raghvendra Prasad Mishra

Raghvendra Prasad Mishra

Next Story