×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

UP Crime News: एक क्लिक में पढ़ें उत्तर प्रदेश की क्राइम की खबरें

उत्तर प्रदेश के कई जिलों से सोमवार को आपराधिक घटना की खबरें आई हैं।

Network
Newstrack NetworkPublished By Raghvendra Prasad Mishra
Published on: 23 Aug 2021 5:41 PM IST (Updated on: 23 Aug 2021 5:54 PM IST)
Fatehpur
X

घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराने के बाद जांच पड़ताल करती पुलिस (फोटो-न्यूजट्रैक)

up crime news: उत्तर प्रदेश के कई जिलों से सोमवार को आपराधिक घटना की खबरें आई हैं। इन खास खबरों को एक नजर में आप जान सकते हैं। तो आइए इन खबरों पर एक नजर डालते हैं...

फतेहपुर: जमीनी विवाद में दबंगों ने युवक की मारी गोली, जिला अस्पताल में चल रहा इलाज

यूपी के फ़तेहपुर जिले में जमीनी विवाद में दो पक्षों में मारपीट हो गई। इस दौरान एक पक्ष के लोगों ने गोली चला दी, जिसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है, वहीं पुलिस ने इस मामले में एक महिला सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है। यह मामला जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के शांति नगर मोहल्ला का है, जहां अभिनाश केशरवानी के मकान के पीछे रस्ते के विबाद को लेकर पड़ोसी फैज दीवाल खड़ी कर रहा था।

इसको लेकर दोनों पक्ष में कहासुनी के बाद मारपीट शुरू हो गई, वहीं पड़ोसी युवक फैज ने घर की छत से अभिनाश केशरवानी को गोली मार दी, जो उसके सिर पर लगी और वह गिर गया। इसके बाद परिजन घायल युवक को जिला अस्पताल लेकर आए, जहां उसकी हालत नाजुक बनी है। वही जमीनी विवाद को लेकर गोली कांड के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक फैज व एक महिला को पकड़कर कोतवाली ले आयी।


घायल युवक के पिता श्रीकिशन की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। श्रीकिशन ने बताया कि घर के पीछे रास्ता है, जिस पर पड़ोसी युवक जबरन दीवाल खड़ी कर रहा था, जिसका विरोध करने पर पड़ोसी ने गोली मारकर मेरे बेटे को घायल कर दिया। बेटे को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने कहा, मेरा बेटा अभिनाश गाड़ी चलाकर परिवार चलता है।


इस मामले में कोतवाली प्रभारी अनूप सिंह ने बताया कि रस्ते के विवाद में मारपीट के दौरान एक युवक को गोली लगी है, जिसको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है और एक महिला व आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। घायल युवक के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।

अमेठी: युवक ने बहन की सहेली का अपहरण कर किया रेप

प्रदेश सरकार की लाख कोशिश के बावजूद अमेठी में महिलाओं पर अत्याचार थमने का नाम नहीं ले रहा है। दरिंदों के हौसले इतने बुलंद है की अपनी बहन की आड़ में उसकी सहेली को जबरन अपहरण कर घिनौना कृत्य किया। वहीं पुलिस मामले में तीन बाद भी कोई कार्यवाही नहीं कर रही है।

जानकारी के अनुसार उक्त घटना जगदीशपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की है़। पीड़िता का कहना है़ कि हम घर में अकेले थे। पापा-मम्मी खेत पर गए हुए थे। तभी हमारी सहेली रानी हमें टीवी देखने के लिए बुलाने आई। इस बहाने से वो हमें अपने घर लेकर गई जहां पर उसके भाई ने मुंह में कपड़ा ठूंस कर मेरे साथ गलत काम किया। उसके भाई के चंगुल से जैसे तैसे छूट कर अपने घर पहुंची। पीड़िता ने परिजनों को अपने साथ हुई घटना के बारे में बताया। उसके बाद परिजन उसे लेकर जगदीशपुर थाने पहुंचे और मामले की तहरीर दी।

पीड़िता के पिता का कहना है़ कि 24 घंटे तक हमारी बेटी घर से लापता थी। उसका अपहरण कर रेप किया गया। हमने इस मामले की शिकायत जगदीशपुर थाने पर किया। लेकिन तीन दिन से हमें दौड़ाया जा रहा है़। अभी तक आरोपी युवक सुनील के विरुद्ध कार्रवाई नहीं की गई। वहीं इस मामले में एसपी ने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की बात कही है़।

जालौन: घर से बुलाकर दोस्त ने मारी गोली, हालत गंभीर


यूपी के जालौन में रक्षाबंधन के दिन घर लौटे युवक को दोस्त ने ले जाकर पीछे से गोली मारी घटना को अंजाम देने के बाद मौके से भाग गया। घायल अवस्था में पहुंचे युवक ने घटना की जानकारी परिजनों को दी तो उनके होश उड़ गए। आनन-फानन में घायल अवस्था में युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर हालत गंभीर होने के चलते उसे झांसी के मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।

बता दें कि जालौन के एट थाना क्षेत्र के रहने वाला निवासी मानवेंद्र पुत्र सुरेश निवासी घगुवा खुर्द जयपुर में रहकर मजदूरी करता था। करीब 5 साल बाद वह रक्षाबंधन के दिन घर आया था। रात में अपने दोस्तों के पास बैठकर बातचीत कर रहा था, तभी मोहल्ले के रहने वाला केस कुमार ने मानवेंद्र से कहा कि मुझे तुमसे कुछ बात करनी है। इस पर वह उसके साथ चल दिया, गांव में बने प्राइमरी स्कूल के पास ले जाकर पीछे से उसको तमंचे से गोली मार दी। गोली उसके पीठ में लगी और वह घायल हो गया। वह घायल अवस्था में किसी तरह घर पहुंचा और परिजनों को घटना की जानकारी दी। आनन-फानन में परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसे डॉक्टरों ने झांसी के मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।

फिरोजाबाद: अज्ञात वाहन की टक्कर से चार की मौत, दो की हालत गंभीर

रक्षाबंधन का त्योहार कर घर लौटते समय शिकोहाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत नौशहरा ओवरब्रिज के समीप अज्ञात वाहन ने मोटर साइकिल ट्राली (जुगाड़) में रविवार-सोमवार की मध्यरात तेज गति से आ रहे अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इसमें जुगाड़ चालक दंपत्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ट्राली में बैठे चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसमें से दो ने आगरा एसएन मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। नसीरपुर के गांव कुतकपुर शेरपुर में एक साथ तीन मौतों से सन्नाटा पसर गया।

मूल रूप से नसीरपुर के गांव कुतुकपुर शेरपुर निवासी लक्ष्मी कुमार (45) पुत्र सोनपाल शंखवार विगत कुछ वर्षों से फिरोजाबाद के आजाद नगर में किराये के मकान में रहकर मेहनत मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण कर रहा था। यहां उसकी दोस्ती सोनू पुत्र मुन्नालाल से हो गई। रक्षाबंधन पर लक्ष्मीकुमार अपनी पत्नी अंजली, पुत्र सूरज व भोजराज और दोस्त सोनू पुत्र मुन्नालाल व उसकी पत्नी पूजा निवासी आजाद नगर लाइनपार के साथ देर रात घर से मोटरसाइकिल जुगाड़ से फिरोजाबाद आ रहा था। जब उसका जुगाड़ वाहन नोशहरा ओवर ब्रिज के समीप पहुंचा, तभी पीछे से इटावा की तरफ से आ रहे अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी।

हादसे के बाद चालक वाहन को फिरोजाबाद की तरफ भगा कर ले गया। हादसे में लक्ष्मीकुमार (45 और उसकी पत्नी अंजली (42) की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसका बेटा भोजराज (5) और पूजा (24) पत्नी सोनू की आगरा एसएन मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई। सूरज और सोनू की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे की जानकारी होते ही परिवार में चीखपुकार मच गई। एक साथ तीन लोगों की मौत की जानकारी होते ही गांव कुतुकपुर में सन्नाटा पसर गया। गांव में सोमवार को चूल्हा तक नहीं जला।

इस संबंध में थाना प्रभारी वरिष्ठ उप निरीक्षक छत्रपाल सिंह ने बताया कि हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिये हैं। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जायेगी।



\
Raghvendra Prasad Mishra

Raghvendra Prasad Mishra

Next Story