TRENDING TAGS :
UP Crime News: यूपी में अपराधी हैं बेखौफ, ये घटनाएं करती हैं साबित, जानें क्राइम की बड़ी खबरें
यूपी में बीते चौबीस घंटों में चोरी व लूट की कई घटनाएं सामने आई है जिसमें मोटरसाइकिल चोरी से लेकर पैसों लेकर भागने की घटनाएं प्रमुख है।
Jhansi News: पेयजल संकट से जूझ रहे बुंदेलखंड के लोगों की प्यास बुझाने के लिए मुख्यमंत्री लगातार प्रयास कर रहे हैं। गाँव-गाँव तक पाइप लाइन बिछाने का काम चल रहा है। लेकिन कुछ लोग पाइप चोरी कर योजना को प्रभावित कर रहे थे। चिरगाँव पुलिस ने ऐसे ही चार अन्तर्राजीय चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक ट्रक पाइप व रुपये बरामद किए हैं।
पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा चोरो को
एसपी ग्रामीण नैपाल सिंह ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक संजय गुप्ता अपनी टीम के साथ अपराधियों की तलाश में लगे थे। तभी मुखबिर ने सूचना दी कि पेयजल योजना के पाइप चोरी करने वाले गैंग के सदस्य टहरौली से झाँसी की ओर जा रहे हैं। पुलिस ने घेराबंदी कर ग्राम ध्वानी के पास रोक लिया। ट्रक की तलाशी लेने पर उसमें पाइप लदे मिले। पूछताछ में बताया कि यह पाइप पेयजल योजना की है, जो वह चोरी कर लाये हैं।
पकड़े गए चोरो के पास से यह सामान मिला
पकड़े गए लोगों ने अपने नाम इमरान खान, ज़ुबैर खान, जुनैद खान तीनो निवासी अलवर राजस्थान, सलमान खान निवासी हाथरस व शंकर लाल दिल्ली बताये। इनके पास से दो तमंचे, 69 पाइप व एक लाख 10 हजार रुपये बरामद किए गए। गिरफ्तार करने वाली टीम में एसआई बृजेश कुमार सिंह व सुरेश चंद्र तिवारी, हेका. सत्यपाल सिंह, का.गौतम कुमार, शुभम कुमार, मुकेश चन्द्र, सूरजभान, सत्यप्रकाश शिवहरे, रमेश सिंह गौतम, उमेर अनीस शामिल रहे।
इनपुट- बीके कुशवाहा
बाइक रोकी और आंख में मिर्ची डाल ले उड़े 5.28 लाख रुपये
Gorakhpur News: गोरखपुर के चौरीचौरा में बंदूक की नोक पर फाइनेंस कंपनी के संचालक से लूट का मामला अभी खुला भी नहीं कि रामगढ़ताल थानाक्षेत्र में बदमाशों ने आंख में मिर्ची डालकर सीएमएस कंपनी के कर्मचारी से 5.28 लाख रुपये की लूट को अंजाम दे दिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शहर गोरखपुर में कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठने लगे हैं। घटना के बाद डीआईजी से लेकर एसएसपी सक्रिय हो गए हैं। सभी रास्तों पर पुलिस ने चेकिंग बढ़ा दी है। पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम कर्मचारी से पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर बदमाशों की तलाश में जुट गई है।
सोमवार को तारामंडल इलाके में वरदायनी अस्पताल के पास दोपहर करीब 2 बजे बदमाशों ने सीएमएस कंपनी के कर्मचारी की आंख में मिर्च पाउडर डालकर 5.28 लाख रुपए लूट लिए। कर्मचारी तीन अलग अलग फर्मों से रुपए लेकर एसबीआई में जमा करने जा रहा था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के साथ ही एसएसपी डॉ. विपिन ताडा, डीआईजी जे रविंद्र गौड़ और एडीजी अखिल कुमार भी मौके पर पहुंच गए। अधिकारियों ने बताया कि देवरिया जिले के बघौचघाट के रहने वाले नवनीत यहां किराए का कमरा लेकर रहता है।
वह सीएमएस कंपनी में बतौर कलेक्शन एजेंट काम करता हैं। यह कंपनी विभिन्न फर्मों के कैश कलेक्शन कर उसे बकायदा सिक्योरिटी के साथ बैंकों तक पहुंचाने का काम करती है। एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि कर्मचारी से पूछताछ की जा रही है। आस पास के सीसी कैमरे की छानबीन की जा रही है। सभी प्रमुख मार्गों पर चेकिंग बढ़ा दी गई है।
इनपुट- पूर्णिमा श्रीवास्तव
दिल्ली-एनसीआर में बाइक चोरी करने वाले गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार, 13 बाइक बरामद
BulandShahar News: यूपी के बुलंदशहर पुलिस ने दिल्ली एनसीआर से वाहनों की चोरी करने वाले चार चोरो को गिरफ्तार कर चोरी की गई 13 बाइकें बरामद की है। दिल्ली, सहारनपुर,नोएडा, गाज़ियाबाद, हापुड़, मेरठ से चोरी कर बाइकों को बेचने का करते है गोरखधंधा। जहांगीराबाद पुलिस ने 06 और सिकन्द्राबाद पुलिस ने बरामद की है 07 चोरी की बाइकें।
बुलंदशहर के एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि जहांगीराबाद पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पुष्पेंद्र पुत्र बिजेंद्र, लोकेश पुत्र महिपाल निवासी चादोक थाना जहांगीराबाद को चोरी के वाहन के साथ गिरफ्तार कर जैसे ही सख्ती से पूछताछ की, तो गिरफ्तार युवकों के कब्जे से चोरी के 6 बाइकें बरामद हुई, जिन पर मेरठ, सहारनपुर, दिल्ली, हरियाणा आदि की नंबर प्लेट लगी थी। बुलंदशहर के सिकंदराबाद कोतवाली पुलिस ने भी निशांत पुत्र रामपाल सिंह, आकाश पुत्र सुधीर निवासी गण जनपद हापुड़ के कब्जे से सात मोटरसाइकिलें बरामद की है, जो दिल्ली, बुलंदशहर व एनसीआर के अन्य क्षेत्रों से चोरी की गई थी जिनमें से 4 चोरी की बाइकों का मुकदमा जनपद बुलंदशहर के अलग-अलग स्थानों में दर्ज है।
बाइक चोर गिरोह में बाइक मिस्री को भी शामिल रखते हैं
बाइक चोर गिरोह में बाइक मिस्री को भी शामिल रखते हैं और उनके नंबर प्लेट, चेचिस नंबर आदि बदलवाकर इनके फर्जी आरसी तैयार कर इन्हें बेचने का गोरखधंधा करते हैं। सूत्रों की मानें तो गिरोह के सदस्य ₹10000 तक में मोटरसाइकिल बेच डालते हैं । बुलंदशहर में बाइक चोरी की वारदातें पुलिस के लिए बड़ा सिरदर्द बनी थी, मगर जहांगीराबाद और सिकंदराबाद में गिरोह के 4 सदस्यों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस बाइक चोरी की वारदातों पर अंकुश लगने का अनुमान जता रही है
इनपुट-संदीप तयाल
12 मोटर साइकिलों के साथ 4 शातिर चोर तमंचा सहित गिरफ्तार
Shahjhanpur News: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर की बंडा थाने की पुलिस ने अंतर्जनपदीय वाहन चोर गिरोह का खुलासा क्या है पुलिस ने मौके से चोरी की 12 मोटरसाइकिल और अवैध असलहा बरामद किए हैं फिलहाल पुलिस ने चारों शातिर चोरों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। दरअसल शाहजहांपुर में पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर एस आनंद के निर्देशानुसार जनपद मे अपराध की रोकथाम व अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अनुक्रम मे थाना बण्डा पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर इन सभी चोरों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
भांभी नहर कोठी खण्डहर से 4 अंतर्जनपदीय वाहन चोर
नजर मोहम्मद ,अतारसूल, हरजीत और सतनाम को 12 चोरी की मोटर साइकिल व 1 तमंचा देशी 315 बोर मय 2 अदद कारतूस जिन्दा 315 बोर व 3 अदद नाजायज चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया । फिलहाल पुलिस ने सभी शातिर चोरों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संजीव कुमार बाजपेई का कहना है कि थाना बंडा पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है पुलिस ने 4 अंतर्जनपदीय वाहन चोर को गिरफ्तार किया है जिनके पास से 12 मोटरसाइकिल और अवैध असलहा बरामद किया गया है पुलिस ने सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है