×

UP Crime News: प्रदेश में कई जगहों पर हुई चोरी व हत्या की घटना, एक क्लिक में पढ़ें पूरी खबर

प्रदेश में कई जगहों पर हत्या, लूट व चोरी की घटना सामने आई है। जिससे लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है।

Network
Newstrack NetworkPublished By Deepak Raj
Published on: 24 Aug 2021 10:56 PM IST
UP Police reached to incident place
X

घटनास्थल के पास पहुंच कर पुलिस जानकारी लेती हुई

Jalaun News: प्रदेश में कई जगहों पर हत्या, लूट व चोरी की घटना सामने आई है। जिससे लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। लोग पुलिस के कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं। लोगो में असुरक्षा का भाव जाग गया है। पिछले चौबीस घंटों में दर्जनों चोरी व हत्याएं की घटना सामने आई है। लोगों को चलना-फिरना मुश्किल हो गया है। लोग डर के साये में जीने को मजबूर हैं।


एक खबर जालौन से आ रही है जहां incidentsincidentsखेत की रखवाली कर रहे वृद्ध किसान की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्यारे ने पहले किसान को मारपीट कर घायल किया था। खेतों में रखवाली कर रहे किसानों ने जब वृत्द्र का शव देखा तो हड़कंप मच गया। उनलोगों ने तत्काल सूचना परिजनों को दी जिसके बाद परिजनों का रो-रो कर बूरा हाल है। कुछ देर के बाद सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं आरोपी की तलाश में पुलिस जुटी गई है। इस घटना के बाद अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी सहित कई थाने की फोर्स मौके पर पहुंची गई।


घटनास्थल के पास पुलिस


Bahraich News: एसओजी व पयागपुर थाने की संयुक्त टीम ने एक शातिर बदमाश को विस्फोटक सामग्री के साथ धर दबोचा है। यह बदमाश कार पर विस्फोटक लेकर कही जा रहा था। पूर्व में इसके ऊपर विभिन्न अपराधों के 15 केस दर्ज है। पुलिस महकमे ने इसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार का इनाम घोषित कर रखा था। इसके पास से असलहा भी बरामद किया गया है।


गिरफ्तार अपराधी के साथ पुलिस

एसओजी प्रभारी मुकेश कुमार सिंह को मंगलवार को भनक लगी कि शातिर मोस्ट वांटेड अपराधी दद्दन शाह उर्फ यूसूफ अली की गतिविधियों को शिवदहा व अमदापुर के आसपास देखा गया है। उसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार का इनाम घोषित है। उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक को दी एसपी सर्विलांस व साइबर प्रभारी निरीक्षक निखिल कुमार श्रीवास्तव एसओजी प्रभारी मुकेश कुमार सिंह व उनकी टीम को तत्काल दबिश के निर्देश दिए।

चोरी करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया

Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ जनपद की थाना सरुरपुर पुलिस द्वारा रात्रि में चोरी करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाशों द्वारा बीती 3 जुलाई की रात में सरुरपुर क्षेत्र में हुई हाईटेक कम्प्यूटर सेन्टर मे चोरी की घटना समेत एक दर्जन से भी अधिक चोरी की घटनाओं में अपना हाथ होना स्वीकार किया है। गिरफ्तार किये गये बदमाशों के कब्जे से चोरी किये गये चार लैपटॉप ,दो बैटरी, प्रिन्टर आदि सामान बरामद किया गया है। अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष रिमाण्ड हेतु पेश किया जा रहा है।

जिला पुलिस प्रवक्ता के अनुसार बीती दो अगस्त को मेरठ जनपद के थाना सरुरपुर क्षेत्र में हाईटेक कम्प्यूटर सैन्टर पर अज्ञात बदमाश लैपटॉप,दो बैटरी, प्रिन्टर, एलसीडी, स्कैनर कैनन कम्पनी आदि लाखों रुपये का सामान चोरी करके ले गये थे। घटना के संबंध में घटना के अगले दिन दुकान के मालिक की तहरीर पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ धारा 380/457 भादवि के तहत मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश की जा रही थी। घटना के संबंध में पुलिस ने आज चार बदमाशों को एक मुखबिर की सूचा के आधार पर गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम साजिद पुत्र फरमदू , विकास पुत्र विनोद कश्यप, रविन्द्र उर्फ भूरा पुत्र भोपाल कश्यप निवासी मौहल्ला खिराना मन्दिर मैदान के सामने कस्बा खिवाई थाना सरुरपुर जनपद मेरठ व गोविन्द पुत्र मनीराम नि0 ग्राम जैनपुर थाना दौराला जनपद मेरठ हैं। गिरफ्तार बदमाशों के कब्जे से चोरी किये गये चार लैपटॉप, दो बैटरी, दो इन्वर्टर,एक प्रिन्टर कैनन कम्पनी,एक लेमीनेशन मशीन आस्था,दो कीबोर्ड, एक एलसीडी एओसी ,एक स्कैनर कैनन कम्पनी व लैपटॉप के दो चार्जर मय लीड बरामद किया गया है। जिला पुलिस प्रवक्ता के अनुसार विवेचना से अभियोग मे धारा 411 भादवि बढोत्तरी की गयी है । अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष रिमाण्ड हेतु पेश किया जा रहा है।

आरपीएफ को मिली सफलता, कपलिंग वाइरिंग काटकर चोरी करते दो गिरफ्तार

Jhansi Crime News: रेल सुरक्षा बल लोको की टीम ने कपलिंग वाइरिंग काटकर चोरी करने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। इनमें चोरी का माल खरीदने वाले दो व्यापारी भी शामिल है। इनके पास से हजारों का माल बरामद किया गया। गिरफ्तार किए गए चोर व दोनों व्यापारियों को अदालत में पेश किया। वहां से उनको जेल भेजा गया। रेल सुरक्षा बल के प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त प्रयागराज के आदेश के अनुपालन में व मंडल सुरक्षा आयुक्त के निर्देशन में आरपीएफ पोस्ट लोको निरीक्षक नरेश कुमार व आरपीएफ/डिटेक्टिव विंग/ग्वालियर के निरीक्षक अवधेश गोस्वामी मय स्टॉफ के साथ डीजल लोको शेड में खड़े एलबीएच कोच में कपलर वाइरिंग काटकर चोरी करने वाले बदमाशों की तलाश कर रहे थे।


पकड़े गए अपराधियों के साथ पुलिस


सूचना मिली कि नगरा सीपरी मार्ग पर अंबेडकर मोड़ पर बनी पुलिया के पास खड़े हैं। इन दोनों ने एलबीएच कोट से कपलर वायर काटा है। इस सूचना पर गई टीम ने घेराबंदी कर दोनों बदमाशों को पकड़ लिया। थाना लाकर उनसे गहराई से पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान चोरी करने की बात स्वीकार की है। आरोपियों ने बताया कि कॉपर वायर को कोतवाली थाना क्षेत्र के बड़ागांव गेट बाहर स्थित जय महाकाली नीखरा बर्तन स्टोर पर बेचा है। आरोपियों की निशानदेही पर टीम ने वहां पर छापा मारा। छापा से वहां हड़कंप मच गया। आरपीएफ टीम ने जय महाकाली नीखरा बर्तन स्टोर के संचालक आलोक गुप्ता को पकड़ लिया। आलोक गुप्ता ने बताया है कि उक्त संपत्ति को उसने अनमोल फर्म पर राधाबल्लभ को बेची है। इसकी निशानदेही पर आरपीएफ ने वहां छापा मारकर राधा बल्लभ अग्रवाल को भी गिरफ्तार कर लिया। इसके पास से भी बरामद किया गया।


Chandauli Crime News: चंदौली जनपद के पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन की रेलवे पुलिस फोर्स ने फर्जी तरीके से जन सेवा केंद्र द्वारा ई टिकट जारी करने वाले संचालक को प्रिंटर अधिक सम्मान के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मुखबिर की सूचना पर मंगलवार को को वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त डीडीयू आशीष मिश्रा के दिशा निर्देश पर उनके द्वारा उपलब्ध किए गए प्रबल डाटा के अनुपालन में आरपीएफ पोस्ट डीडीयू के अवर निरीक्षक अश्विनी कुमार साथ प्रधान आरक्षी योगेंद्र सिंह,आरक्षी अच्छे लाल यादव ,तथा सीआइबी डीडीयू के आरक्षी दुर्गेश नंदन सभी निरीक्षक प्रभारी डीडीयू संजीव कुमार के नेतृत्व में अलीनगर थाना क्षेत्र के रेउसा, जनसो की मड़ई स्थित जन सेवा केन्द्र ' B S cyber cafe 'के दुकान पर छापेमारी किया गया।


पुलिस की गिरफ्त में अपराधी


जहां दुकान संचालक बलवंत कुमार मिले जिसने बताया कि वह जन सेवा केंद्र चलाते है और कोई भी आईआरसीटीसी से लाइसेंस प्राप्त नही किया है। उसके बावजूद भी वह ई टिकट जारी करते हैं। उसके दुकान को चेक करने पर आईआरसीटीसी के पर्सनल यूजर आईडी से काटा गया 28 अदद past e ticket तथा 02 फ्यूचर e ticket पाया गया। सभी का मूल्य लगभग 26000/- रुपये आंका गया। जिसके संबंध में उसने बताया कि वह अवैध तरीके से पर्सनल यूजर आईडी का इस्तेमाल कर लोगो को अधिक दाम पर टिकट उपलब्ध करवाकर अवैध कमाई की जा रही थी।


महिला का शव मिला

Bijnore Crime News: एक महिला का शव गन्ने के खेत में मिला है। पता चला है कि महिला कल अपने घर से मायके के लिए निकली थी। लेकिन जब महिला मायके नहीं पहुंची तो परिजनों द्वारा महिला की तलाश की गई। महिला का शव आज घर से कुछ ही दूरी पर एक गन्ने के खेत में पड़ा मिला है। मृतिका के परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा लिख कर छानबीन शुरू कर दी है। शुरुआती दौर में पता चला है कि गांव रंजिश को लेकर महिला की हत्या की गई है।


मौके पर पहुंची पुलिस


जिले के थाना किरतपुर क्षेत्र के गांव बहूपूरा की रहने वाले चौपाल सिंह की पत्नी नूता देवी कल देर शाम को अपने मायके पितनहेड़ी जाने के लिए निकली थी। देर शाम तक महिला जब अपने मायके नहीं पहुंची तो परिजनों द्वारा महिला को रात भर तलाश की गई। लेकिन महिला का रात में भी कुछ पता नहीं चल सका। मृतक परिजनों द्वारा महिला की भी सुबह से खोजबीन शुरू कर दी गई थी। इसी खोजबीन के तहत महिला का शव घर के पास ही एक गन्ने खेत में बरामद हुआ है।





Deepak Raj

Deepak Raj

Next Story