Sonbhadra: पहली सितंबर को डिप्टी सीएम का सोनभद्र दौरा, कई परियोजनाओं का करेंगे निरीक्षण

Sonbhadra: सूबे के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य पहली सितंबर को सोनभद्र में होंगे। सुबह 11 बजे वह यहां पहुंच जाएंगे। इसके बाद वह पूरे दिन विभिन्न कार्यक्रमों, परियोजनाओं का निरीक्षण करेंगे।

Kaushlendra Pandey
Published on: 30 Aug 2022 2:44 PM GMT
UP Deputy CM Keshav Prasad Maurya
X

UP Deputy CM Keshav Prasad Maurya (File Photo) 

Sonbhadra: सूबे के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Deputy Chief Minister Keshav Prasad Maurya) पहली सितंबर को सोनभद्र में होंगे। सुबह 11 बजे वह यहां पहुंच जाएंगे। इसके बाद वह पूरे दिन विभिन्न कार्यक्रमों, परियोजनाओं का निरीक्षण करने के साथ ही, रात्रि विश्राम कर जिले का हाल जानेंगे। उनके आगमन को लेकर मंगलवार की देर शाम लगभग सात घंटे के कार्यक्रम का एक प्रोटोकाल भी जारी किया गया। डीएम चंद्रविजय सिंह (DM Chandravijay Singh) की तरफ से इसको लेकर संबंधित अधिकारियों को जरूरी तैयारियां दुरूस्त करने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं उनके ठहराव की व्यवस्था चुर्क मोड़ के पास स्थित सर्किट हाउस में की गई है।

डिप्टी सीएम का कार्यक्रम

डिप्टी सीएम के निजी सचिव की तरफ से जारी प्रोटोकाल के मुताबिक सुबह 11 बजे पुलिस लाइन चुर्क पहुंचेंगे। वहां से चलकर सवा 11 बजे सर्किट हाउस पहुंचेंगे। यहां के बाद 11.35 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय तोरण द्वार का लोकार्पण करेंगे। इसके बाद भाजपा जिला कार्यालय पर संगठन के पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे। पार्टी कार्यालय के बाद गो आश्रम स्थल राबटर्सगंज और जिला अस्पताल का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं का हाल जानेंगे। दोपहर 01.35 बजे वह शक्ति केंद्र संयोजक संतोष भारती के घर पहुंचेंगे।

02.20 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में उद्यमियों के साथ बैठक, इसके बाद प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। शाम 04.10 बजे मीडियाकमियों से वार्ता का कार्यक्रम तय किया गया है। शाम 04.25 बजे वह ग्राम पंचायत लोढ़ी में प्राथमिक विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र, पंचायत भवन, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, आश्रम पद्धति विद्यालय, अमृत सरोवर का निरीक्षण और ग्रामीणों के साथ चैपाल लगाएंगे। इसके बाद जल जीवन मिशन के तहत निर्मित हो रही बेलाही परियोजना का निरीक्षण करेंगे। रात्रि विश्राम के लिए सर्किट हाउस पहुंचने के बाद, आगे का कार्यक्रम निर्धारित किया जाएगा।

तैयारियों को दुरूस्त कराने में लगे रहे अफसर

डिप्टी सीएम के आगमन का प्रोटोकॉल जारी होने के बाद, उनसे जुड़े निरीक्षण स्थल और कार्यक्रमों को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई है। डीएम चंद्रविजय सिंह (DM Chandravijay Singh) जहां की जा रही तैयारियां की जानकारी लेते रहे। वहीं संबंधित विभागों के अफसर अपने-अपने विभाग की तरफ से संचालित होने वाले कार्यक्रमों के क्रियान्वयन और व्यवस्था को लेकर तैयारियां-रिकर्ड दुरूस्त कराने में लगे रहे।

Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story