Opposition Parties Meeting: 'खोदा पहाड़ निकली चुहिया...',पटना में विपक्षी दलों की बैठक पर डिप्टी CM केशव मौर्य का कटाक्ष

Opposition Parties Meeting: पटना में विपक्षी दलों की बैठक पर बीजेपी ने तंज कसा। यूपी के डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने कहा, 'राजनीतिक नेता कांग्रेस की कठपुतली बनकर 2024 चुनाव की तैयारी कर रहे हैं।

Aman Kumar Singh
Published on: 23 Jun 2023 12:20 PM GMT (Updated on: 23 Jun 2023 12:49 PM GMT)
Opposition Parties Meeting: खोदा पहाड़ निकली चुहिया...,पटना में विपक्षी दलों की बैठक पर डिप्टी CM केशव मौर्य का कटाक्ष
X
केशव प्रसाद मौर्य (Photo: आशुतोष त्रिपाठी)

Opposition Parties Meeting: पटना में विपक्षी पार्टियों ने 'महाबैठक' की। बिहार के सीएम नीतीश कुमार की अगुवाई में शुक्रवार (23 जून) हुई बैठक पर बीजेपी ने कटाक्ष किया है। उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने पटना बैठक पर बड़ा बयान दिया। उन्होंने तंज भरे लहजे में कहा, 'खोदा पहाड़ निकली चुहिया। पटना की बैठक में कोई निष्कर्ष नहीं निकला। विपक्षी एकता को लेकर तमाम दावे-वादे होते रहे लेकिन नतीजा सिफर रहा।' लखनऊ बीजेपी कार्यालय में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने प्रेस वार्ता के दौरान ये बातें कही।

डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने आगे कहा, 'मोदी जी की सरकार में अयोध्या में राम मंदिर बन रहा है। वहीं दूसरी तरफ जिनकी परिवार की राजनीति आज खतरे में है, वो एकजुटता का प्रयास कर रहे हैं। विपक्षी दलों के एक मंच पर आने को उन्होंने कहा, '...सांप और नेवला एक साथ नहीं रह सकते।' उन्होंने 2019 लोकसभा चुनाव की याद दिलाई। बोले, उस चुनाव में समाजवादी पार्टी और बसपा का गठबंधन हुआ था, नतीजा क्या हुआ?'

पटना बैठक में क्या हुआ?

दरअसल, बिहार की राजधानी पटना में 23 जून को बहुप्रतीक्षित विपक्षी दलों की 'महाबैठक' हुई। इस मीटिंग में 15 राजनीतिक दलों के 30 से अधिक विपक्षी नेताओं ने शिरकत की। बैठक में कई ऐसे पल आए जब तमाम दलों की मतभिन्नता भी सामने आयी। मगर, वरिष्ठ नेताओं की समझाइश के बाद माहौल शांत हुआ। महाबैठक के बाद सभी पार्टियों के नेताओं ने संयुक्त साझा बयान दिया। जिसमें लोकसभा चुनाव 2024 में सभी दलों ने साथ चुनाव लड़ने पर सहमति जताई। इसी पर केशव प्रसाद मौर्य ने तंज कसा।

'कांग्रेस हटाओ, देश बचाओ' कहने वाले वाले साथ-साथ

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, 'यूपी की कई पार्टियां इस महाबैठक का हिस्सा नहीं थी। मायावती के नेतृत्व वाली बहुजन समाजवादी पार्टी (BSP) इस बैठक का हिस्सा नहीं थी। इसी तरह, जयंत चौधरी के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय लोकदल (RLD) भी बैठक में साथ नहीं थी। उन्होंने कहा, जिन राजनीतिक दलों का नारा हुआ करता था 'कांग्रेस हटाओ, देश बचाओ' आज वो उन्हीं के साथ बैठक कर रहे थे। हाथ में हाथ डाले थे।'

'एक भी सदस्य लोकसभा में पहुंचेगा या नहीं...'

यूपी बीजेपी के वरिष्ठ नेता केशव मौर्य ने कहा, राजनीतिक नेता कांग्रेस की कठपुतली बनकर 2024 लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे हैं। उन्होंने कहा, पटना बैठक पर नजर डालें तो तमाम ऐसे दल भी मौजूद थे जिनका एक भी सदस्य लोकसभा में पहुंचेगा या नहीं इसका पता नहीं। मगर, बैठक के बाद बड़ी-बड़ी बातें कर रहे थे।'

केशव मौर्य- बीजेपी की आंधी बहुत तेज है

केशव मौर्य ने कहा, '2024 लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी का खाता खुलने वाला भी नहीं है। लेकिन, वो भी इस बैठक का हिस्सा थी। उन्होंने कहा, पटना में तमाम राजनीतिक दलों की बैठक विफल साबित हुई है। डिप्टी सीएम ने दावा किया कि, भारतीय जनता पार्टी का गठबंधन आगामी चुनाव में 400 सीटों का आंकड़ा पार करेगा। बीजेपी की आंधी बहुत तेज है। बिहार में 2014 की आंधी में विपक्ष का मात्र एक सांसद चुनाव जीता था।'

Aman Kumar Singh

Aman Kumar Singh

Next Story