TRENDING TAGS :
Keshav Praises Bansal: केशव मौर्य ने सुनील बंसल की तारीफ में कसीदे गढ़े, दिया यूपी में BJP को शून्य से शिखर तक ले जाने का श्रेय
Keshav Maurya Praises Sunil Bansal: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, 'मेरे अध्यक्ष रहते जो जीत हुई, उसका श्रेय अगर किसी अधिकारी को जाता है तो वो हैं राष्ट्रीय महासचिव सुनील बंसल।'
Keshav Maurya Praises Sunil Bansal: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने खुले दिल से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल की तारीफ की। केशव ने कहा, 'यूपी में बीजेपी को शून्य से शिखर तक ले जाने का श्रेय भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल को जाता है। अध्यक्ष तो मैं भी रहा। उन्होंने कहा, मेरे समय हुए चुनाव में जीत का मुकुट भले सिर बंधा हो। मगर उस जीत का कोई सही अधिकारी है, तो वो हैं सुनील बंसल।'
मौका था देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की चौथी पुण्यतिथि का। इस मौके पर उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, 'मेरे अध्यक्ष रहते जो जीत हुई, उसका श्रेय अगर किसी अधिकारी को जाता है तो वो हैं राष्ट्रीय महासचिव सुनील बंसल।'
बंसल से मिलने गए थे केशव मौर्य
आपको बता दें कि, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल नया पद मिलने के बाद को राजधानी लखनऊ पहुंचे थे। अगले दिन सुबह यानी मंगलवार को सुनील बंसल से मिलने वालों की भीड़ लगी रही। इन्हीं मिलने वालों में यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य तथा ब्रजेश पाठक भी थे। इसके अलावा कई अन्य गणमान्य लोग और बीजेपी के नेता बंसल से भेंट करने सुर शुभकामनाएं देने गए।
केशव ने सुनील बंसल के लिए कसीदे गढ़े
दरअसल, मंगलवार को ही देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) की चौथी पुण्यतिथि थी। इस अवसर पर लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी कन्वेंशन सेंटर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी आमंत्रित थे। केशव मौर्य ने अपने संबोधन में पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के लिए बोलने से पहले सुनील बंसल के बारे में उक्त बातें कही।
'शिल्पी तो सुनील बंसल ही हैं'
यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य ने सुनील बंसल के लिए खुले दिल से तारीफ करते हुए कहा, 'सूबे में अध्यक्ष कोई भी रहा हो, मगर असल काम तो बंसल ने किया। प्रदेश में सफलता के शून्य से शिखर तक के शिल्पी सुनील बंसल ही हैं।' बता दें, इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित उनके मंत्रिमंडल के कई सदस्य भी मौजूद थे।