TRENDING TAGS :
शोहदे से परेशान B.A की छात्रा ने की खुदकुशी, डिप्टी सीएम ने कहा- जल्द करें कार्रवाई
इलाहाबाद: यूपी के कौशांबी में परीक्षा देने गई छात्रा से छेड़खानी के बाद उसके खुदकुशी कर लेने के मामले में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं। उपमुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार अपने गृह नगर पहुंचे मौर्या ने कहा है कि यह बेहद ही गंभीर मामला है, जिसे संज्ञान में लेकर सख्त कार्रवाई की जाए। केशव ने इस बात के संकेत भी दिए है कि पिछली सरकार की समाजवादी पेंशन योजना का नाम विधानसभा की बैठक के बाद बदला जा सकता है।
यह भी पढ़ें...उत्तर प्रदेश को मिले 2 उपमुख्यमंत्री, केशव मौर्या और दिनेश शर्मा को मिला इनाम
और क्या कहां मौर्या ने ?
सरकारी नौकरियों में भर्ती के दौरान हुई धांधली की जांच कराई जाएगी। सर्किट हाउस में पुलिस प्रशासन की लापरवाही और अव्यवस्था भी सामने आई है।
मूर्ति पर चढ़ाई माला
-अपने गृह नगर पहुंचते ही उनके समर्थकों ने एक झलक पाने के लिए उनके सुरक्षा घेरे को तोड़ दिया।
-जिससे केशव प्रसाद मौर्या को थोड़ा परेशान भी होना पड़ा।
-इलाहाबाद पहुंचते ही उन्होंने हाइकोर्ट के पास डॉ. भीमराव आंबेडकर की मूर्ति पर फूल-माला चढ़ाई।
यह भी पढ़ें...पुलिस की लापरवाही ने ली जान, पिता और भाई की गुमशुदगी से परेशान युवती ने की खुदकुशी
आगे की स्लाइड में पढ़ें छात्रा ने क्यों की ख़ुदकुशी ?...
क्या है मामला ?
-खुदकुशी का यह मामला शनिवार 25 मार्च का है।
-कौशांबी में एक बीए की छात्रा ने शोहदे की छेड़खानी से परेशान होकर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।
यह भी पढ़ें...#AntiRomeoSquads : शादीशुदा युवती की आबरू के पीछे पड़े तीन दबंग
-पीड़ित छात्रा ने कई बार छेड़खानी की शिकायत पुलिस से की थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।
-छात्रा के आस-पास के लोगों ने जब शोहदे को पीटा तो पुलिसवालों ने उल्टा पीड़िता के घरवालों पर ही केस दर्ज कर दिया।
-इससे दुखी होकर छात्रा ने अपनी जान दे दी।