×

UP Election 2022: AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी के कार पर फायरिंग, मेरठ के पास हुई घटना, तहकीकात करने में जुटी पुलिस

AIMIM चीफ और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी के कार पर कुछ अज्ञात लोगों ने गोलियां बरसाईं है। हालांकि उन्हें इस हमले में किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचा है। घटना

Krishna Chaudhary
Written By Krishna ChaudharyPublished By Divyanshu Rao
Published on: 3 Feb 2022 7:29 PM IST (Updated on: 3 Feb 2022 8:41 PM IST)
UP Election 2022
X

असदुद्दीन ओवैसी

UP Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव. AIMIM चीफ और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी के कार पर कुछ अज्ञात लोगों ने गोलियां बरसाईं है। हालांकि उन्हें इस हमले में किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचा है। घटना मेरठ के छिजारसी टोल प्लाजा के पास हुई है। AIMIM चीफ ने घटना की जानकारी स्वयं ट्वीट कर दी है। ओवैसी की कार पर फायरिंग ने यूपी पुलिस में हड़कंप मचा दिया है। गोलीबारी की घटना को सुनते ही मौके पर यूपी पुलिस के वरीय अधिकारी पहुंच गए हैं औऱ मामले की तहकीकात की जा रही है।

घटना को लेकर बोले असदुद्दीन ओवैसी

घटना को लेकर एक न्यूज एजेंसी से बातचीत करते हुए AIMIM सांसद ने बताया कि वो मेरठ के किठौर में एक चुनावी कार्य़क्रम में शिरकत करने के बाद वापस दिल्ली लौट रहे थे। इसी दौरान छिजारसी टोल प्लाजा के पास कुछ लोगों ने उनकी कार पर 3 – 4 राउंड गोलियां चलायी। ओवैसे के अनुसार वारदात में तीन – चार लोग शामिल थे। फायरिंग के बाद सब हथियार वहीं छोड़ फरार हो गए। हैदराबाद सांसद ने बताया कि फायरिंग के कारण उनकी कार पंक्चर हो गई, जिसके कारण उन्हें दूसरी गाड़ी से दिल्ली के लिए निकलना पड़ा। वो अब महफूज हैं।

बता दें कि देश में तेजी से मुस्लिमों के बीच उभर रहे AIMIM सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी बिहार और बंगाल के बाद यूपी के विधानसभा चुनाव में भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। ओवैसी यूपी में बिहार की ही तरह केवल मुस्लिम बहुल सीटों पर चुनाव लड़कर बिहार वाली कामयाबी दोहरना चाहते हैं। उनकी पार्टी यहां भागीदारी परिवर्तन मोर्चा के साथ गठबंधन कर चुनाव मैदान में उतरी है।


गौरतलब है कि ओवैसी पर भाजपा विरोधी दल बीजेपी का एजेंट होने का आरोप लगाते रहे हैं। उनपर आरोप है कि वो जिस तरह की राजनीति करते हैं, उससे बीजेपी के लिए माहौल बनता है। मुस्लिम बहुल सीटों पर चुनाव लड़कर वो भाजपा विरोधी दलों को हराना चाहते हैं। हालांकि ओवैसी इसके विपरीत तथाकथित सेकुलर कहलाने वाले दलों पर बीजेपी का खौफ दिखाकर मुसलमानों का शोषण करने का आरोप लगाते हैं।



Divyanshu Rao

Divyanshu Rao

Next Story