TRENDING TAGS :
UP Election 2022: सीएम योगी मथुरा से लड़ेंगे चुनाव! बीजेपी सांसद ने लिखा पत्र
UP Election 2022: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की यूपी विधानसभा चुनाव लड़ने की तमाम अटकलों के बीच बीजेपी के एक सांसद ने अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष को पत्र लिखकर योगी आदित्यनाथ को मथुरा से चुनाव लड़ाने की मांग की है।
UP Election 2022: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) की यूपी विधानसभा चुनाव (UP Vidhan Sabha Chunaav) लड़ने की तमाम अटकलों के बीच बीजेपी के एक सांसद ने अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष को पत्र लिखकर योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) को मथुरा (Mathura) से चुनाव लड़ाने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि ब्रज क्षेत्र की जनता की इच्छा है कि योगी आदित्यनाथ भगवान श्रीकृष्ण की धरती से चुनाव लड़ें।
वहीं कायस लग रहे हैं की आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) भी मथुरा से ही चुनाव लड़ सकते हैं। क्योंकि 2012 के चुनाव में जयंत चौधरी मथुरा की मांट सीट से 6 बार के विधायक पंडित श्यामसुंदर को हरा दिया था। हालांकि 2014 के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) में वह मथुरा सीट से हेमा मालिनी (Hema Malini) के खिलाफ चुनाव लड़े और उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।
क्या है इस पत्र में?
बीजेपी सांसद हरनाथ सिंह (BJP MP Harnath Singh) ने कहा है कि या निर्बाध रूप से सत्य है कि योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) अपने कर्तव्य और निष्ठा के बल पर यूपी में एक अलग मिसाल कायम की है। अब ब्रज क्षेत्र की जनता की यह इच्छा है कि वह भगवान श्रीकृष्ण की धरती से विधानसभा का चुनाव (Assembly Election 2022) लड़े। हरिनाथ सिंह यादव ने लिखा है कि यह पत्र उन्हें भगवान श्री कृष्ण ने लिखने के लिए कहा है।
उन्होंने कहा कि वैसे तो पूरे प्रदेश की जनता की इच्छा होगी कि उनके विधानसभा सीट से योगी आदित्यनाथ चुनाव लड़ें। उन्होंने लिखा है कि अगर योगी आदित्यनाथ को बीजेपी आलाकमान (BJP High Command) ब्रज क्षेत्र की जनता की भावनाओं का ख्याल रखते हुए योगी आदित्यनाथ को मथुरा से चुनाव लड़ाने पर विचार करें।
CM योगी कहां से लड़ेंगे चुनाव?
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि बीजेपी आलाकमान जहां से उन्हें चुनाव लड़ने का आदेश देगा वह मैदान में उतरेंगे। अब मथुरा से उन्हें प्रत्याशी बनाने के लिए बीजेपी के राज्यसभा सांसद हरनाथ सिंह यादव ने आलाकमान को पत्र लिखकर कहा है कि मथुरा की सीट से उन्हें प्रत्याशी बनाया जाए। वैसे योगी आदित्यनाथ के हिंदुत्ववादी चेहरे को देखते हुए मथुरा, अयोध्या या काशी जैसे धार्मिक स्थलों से चुनाव लड़ने की अटकलें लगती हैं। फिलहाल इस पर आखिरी फैसला बीजेपी चुनाव समिति (BJP Election Committee) को करना है।
दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।