×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

UP Election 2022: आज से बीजेपी का प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन, देखें पूरी लिस्ट- किस नेता को मिली कहां की जिम्मेदारी?

UP Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी BJP आज से प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन आयोजित करने जा रही है। बीजेपी के बड़े नेता इस सम्मेलन के जरिए प्रबुद्ध जनों को संबोधित करेंगे।

Rahul Singh Rajpoot
Report Rahul Singh RajpootPublished By Shreya
Published on: 5 Sept 2021 8:46 AM IST
UP Election 2022: आज से बीजेपी का प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन, देखें पूरी लिस्ट- किस नेता को मिली कहां की जिम्मेदारी?
X

सीएम योगी, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह (फोटो साभार- सोशल मीडिया) 

UP Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Assembly Election 2022) की तैयारी में जुटी भारतीय जनता पार्टी (BJP) आज यानी 5 सितंबर से प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन (Prabuddha Varg Sammelan In Uttar Pradesh) आयोजित करने जा रही है। बीजेपी के बड़े नेता आज प्रदेश के 18 महानगरों में इस सम्मेलन के जरिए प्रबुद्ध जनों को संबोधित करेंगे।

ये सम्मेलन सभी 403 विधानसभाओं में 5 सितंबर से 20 सितंबर तक चलेगा। इसे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath), डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Deputy CM Keshav Prasad Maurya), बीजेपी के प्रदेश प्रभारी राधामोहन सिंह (Radha Mohan Singh), प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह (BJP UP President Swatantra Dev Singh), संगठन महामंत्री सुनील बंसल (Sunil Bansal) सरीखे नेता संबोधित करेंगे। जिसमें शिक्षक, वकील, डॉक्टर, व्यापारी, समाजसेवी, साहित्यकार जैसे समाज के तमाम प्रबुद्धजन शामिल होंगे।

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

वाराणसी में योगी, प्रयागराज में राधामोहन, अयोध्या में स्वतंत्र देव

आज जिन 18 महानगरों में बीजेपी के बड़े नेता प्रबुद्ध जनों को संबोधित करेंगे उसमें पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में आयोजित सम्मेलन को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संबोधित करेंगे। इसी तरह प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह संगम नगरी प्रयागराज में तो बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह धर्मनगरी अयोध्या में प्रबुद्ध जनों के बीच अपनी सरकार की नीतियों और उपलब्धियों को गिनाएंगे। प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल राजधानी लखनऊ में, उमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य कानपुर में, प्रदेश सह संगठन महामंत्री कर्मवीर जी सहारनपुर में सम्मेलन को संबोधित करेंगे।

इसी तरह राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रेखा वर्मा चित्रकूट में, राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह मथुरा में, राष्ट्रीय मंत्री विनोद सोनकर आगरा में, केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान गाजियाबाद में, वीके सिंह मेरठ में, साध्वी निरंजन ज्योति झांसी में, भानु प्रताप वर्मा मुरादाबाद में, कौशल किशोर नोएडा में, बीएल वर्मा बरेली में उपस्थित रहेंगे. इसी तरह पंकज चौधरी गोरखपुर में, अजय मिश्रा टेनी शाहजहांपुर में सम्मिलित होकर पार्टी द्वारा आयोजित प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन की शुरुआत करेंगे।

सभी विधानसभा में आयोजित होगा कार्यक्रम

आज महानगरों में सम्मेलन की शुरुआत के साथ ही 6 सितंबर से 20 सितंबर के बीच पार्टी के राष्ट्रीय व प्रदेश के पदाधिकारीगण भी प्रदेश की सभी विधानसभाओं में पार्टी द्वारा आयोजित प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में सम्मिलित होकर समाज के विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाले प्रबुद्धजनों से मिलकर संवाद करेंगे।

बीजेपी के प्रबुद्ध सम्मेलन पर अखिलेश का निशाना

बीजेपी के प्रबुद्ध सम्मेलन पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने हमला बोला है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, "भाजपा सोच रही है कि वो प्रबुद्ध सम्मेलन करके 2022 में अपनी संभावित हार से बच जाएगी। ये भाजपा की भूल है क्योंकि सच्चे प्रबुद्ध, भाजपा की संकीर्ण राजनीतिक सोच के साथ कभी भी नहीं रहे हैं। इसके विपरीत प्रबुद्ध लोग जन-जागरण करेंगे और भाजपाइयों की नींद भी उड़ायेंगे।

मायावती ने भी बोला हमला

वहीं शनिवार को बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने कहा था कि बीएसपी के प्रबुद्ध सम्मेलन की सफलता से बीजेपी, कांग्रेस और सपा की बौखलाहट बढ़ी है। जब से प्रबुद्ध वर्ग का सम्मेलन सफल हुआ है। तब से बौखलाहट बढ़ी है। बीएसपी की नकल करके अब बीजेपी भी प्रबुद्ध सम्मेलन करने जा रही है।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Shreya

Shreya

Next Story