TRENDING TAGS :
UP Election 2022: महबूबा के यूपी में BJP की हार वाले बयान श्रीकांत शर्मा ने किया पलटवार,कहा- उनको विकास पंसद नहीं
जो 370 की आड़ में कुछ परिवार थे जो कश्मीर के अंदर जिन्होंने अपने आप को पाकिस्तान के यहां गिरवी रखा हुआ था और पाकिस्तान से ऑपरेट होते थे लेकिन आज जब भारत की तरक्की हो रही है मां भारती की जय जयकार विश्व में हो रही है तो उन ताकतों को भारत का विश्व में बढ़ता वर्चस्व पच नहीं रहा है.
UP Election 2022: महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) के यूपी मे भाजपा (BJP) की हार को 1947 कि जीत से बड़ी जीत बताये जाने वाले बयान पर अब भाजपा के नेताओं कि कड़ी प्रतिक्रिया आना हो गयी है। प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा (Shrikant Sharma) ने मुफ्ती के इस बयान को उनकी हताशा भरा बयान बताते हुए कहां कि यह उन तमाम ताकतों का जो विघटनकारी ताकत है जो देश में अमन चैन पसंद नहीं करती हैं भारत का आज उनको विकास पसंद नहीं है वह सब ताकत है.
जो 370 की आड़ में कुछ परिवार थे जो कश्मीर के अंदर जिन्होंने अपने आप को पाकिस्तान के यहां गिरवी रखा हुआ था और पाकिस्तान से ऑपरेट होते थे लेकिन आज जब भारत की तरक्की हो रही है मां भारती की जय जयकार विश्व में हो रही है तो उन ताकतों को भारत का विश्व में बढ़ता वर्चस्व पच नहीं रहा है.
उन्होंने कहां कि यह वही महबूबा मुफ्ती है जो तिरंगे का विरोध करती थी लाल चौक पर तिरंगा लगता है और कहती थी कि तिरंगा उठाने वाला कोई कश्मीर में मिलेगा नहीं आज वहीं कश्मीर है और वही हमारा आवाम है कश्मीर का आज 15 अगस्त पर महान 20,000 से अधिक विद्यालय में तिरंगा लहराया जाता है जन गण मन होता है।
श्रीकांत शर्मा ने इस बयान को बौखलाहट वाला बयान बताते हुए कहां कि हैब यह लोग हताशा मे इस तरह के बयान दे रहे हैं आज पूरा देश एकजुट है मां भारती का जो वर्चस्व विश्व मे बढ़ रहा है उसको लेकर पूरा देश एक जुट है और उत्तर प्रदेश में प्रचंड बहुमत से भाजपा जीत रही है और जो डबल इंजन कि जो सरकार है उसके उसके जो लाभ है वहै देश प्रदेश को मिल रहे है.
उन्होंने सपा पर निशाना साधते हुए कहां कि आज का उत्तर प्रदेश और 2017 के पहले के उत्तर प्रदेश मे अंतर साफ है पहले अंधेरा रहता था आज रोशनी है पहले दबंगई होती थी पहले माफिया राज करता था बहन बेटियों की इज्जत लूटी जाती थी बहन बेटी सुरक्षित नहीं थी आज बहन बेटियां पूरी तरह से सुरक्षित हैं आज गुंडों पर कानूनी कार्रवाई होती है पहले माफिया पर संरक्षण मिलता था।
जवाहर बाग़ जैसी घटनाएं होती थी माफिया भूमाफिया शराब माफिया जितने भी माफिया थे उनका समाजवादी पार्टी संरक्षण देती थी लेकिन आज उत्तर प्रदेश में आमजन की सरकार है आम जनता यह चाहती है कि डबल इंजन की सरकार उत्तरप्रदेश में बने और प्रचंड बहुमत से हर बूथ पर भाजपा का कमल खिले इस तरह की जो ताकत है जिनका आप जिक्र कर रहे हैं उनकी यहां अब कोई सुनता नहीं है