×

Jaunpur News: लकी यादव और धनंजय सिंह के समर्थकों के बीच जमकर चली गोलियां, एक घायल

Jaunpur news: यूपी के जौनपुर में मल्हनी विधानसभा क्षेत्र में सातवें चरण का मतदान (Phase 7 voting) खत्म होते ही सपा (SP) नेता लकी यादव और जदयू (JDU) नेता धनंजय सिंह के समर्थको के बीच जमकर गोलीबारी हुई।

Kapil Dev Maurya
Written By Kapil Dev MauryaPublished By Bishwajeet Kumar
Published on: 7 March 2022 9:40 PM IST
Clash between supporters of SP leader and JDU leader in Jaunpur
X

जौनपुर में सपा नेता और जेडीयू नेता के समर्थकों के बीच हुए संघर्ष में घायल व्यक्ति

UP Assembly Election 2022 : जौनपुर के मल्हनी विधानसभा क्षेत्र स्थित रीठी गांव में मतदान प्रक्रिया खत्म होने के बाद लगभग 6 बजे के बाद जदयू (JDU) प्रत्याशी धनंजय सिंह और सपा (SP) प्रत्याशी लकी यादव के समर्थकों के बीच मतदान में धांधली बाजी को लेकर कहासुनी हुई। देखते ही देखते यह बात इतनी बढ़ गयी कि दोनों पक्ष आमने सामने नारेबाजी करने लगें। इसके बाद मामला बढ़ता ही गया और दोनों पक्षों की तरफ से हवाई फायरिंग शुरू हो गयी। घटना की सूचना मिलते ही तुरंत फोर्स मौके पर पहुंची और पुलिस ने भी हवाई फायरिंग करते हुए भीड़ को तितर-बितर किया। मौके पर स्थिति बेहद तनावपूर्ण बतायी जा रही है। हालांकि घटनास्थल पर पुलिस बल तैनात हो गयी है और जिले के आला अधिकारी भी घटना स्थल पर पहुंच गये हैं।

मल्हनी सीट पर तनावपूर्ण माहौल

यहां बता दें कि मतदान प्रक्रिया के दौरान मल्हनी विधान सभा के लगभग हर एक बूथ पर सपा जनों और बाहूबली नेता के समर्थको के बीच वोटों] को लेकर खासी तनावपूर्ण स्थिति बनी रही और मतदान खत्म होते होते गोलियों के तड़तड़ाहट की गूंज रीठी गांव में सुनाई देने लगी। पुलिस पर फायरिंग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की बात कर रही है। खबर जारी करने तक विस्तृत जानकारी सरकारी तंत्र देने से परहेज करता रहा है।

इस गोलीकांड में संदीप यादव नामक युवक जो सपा प्रत्याशी लकी यादव का समर्थक रहा को घुटने में गोली लगी है, जिसका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। घायल युवक ने अपने तहरीर में खुद धनंजय सिंह को गोली चलाने की बात किया है। इतना ही नहीं सपा के जिलाध्यक्ष लालबहादुर यादव ने कहा कि गोली खुद जदयू के प्रत्याशी द्वारा चलाया गया है। इस मामले में पुलिस द्वारा जरा भी लापरवाही की गयी तो इसका परिणाम गम्भीर होगा सपा आन्दोलन की राह पर होगी।



Bishwajeet Kumar

Bishwajeet Kumar

Next Story